देवघर/वरीय संवाददाता। हर साल शिव भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। शास्त्रों के अनुसार, यह महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय महीना होता है। इस महीने में हर दिन और विशेष रूप से सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-उपासना करने से जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस महीने में शिव आराधना करने पर भक्तों की सभी तरह की मनोकामनाओं को भगवान शिव जल्द ही पूरा करते हैं। इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होगा। इसकी जानकारी देते हुए, बैद्यनाथ महात्म्य के लेखक, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां हर महीने का अपना खास महत्व है। हिन्दू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने में भक्त विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और भगवान शिवजी की आराधना में लीन रहते हैं। सावन के महीने में कई मंदिर विशेष रूप से महत्व रखते हैं जिससे उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सावन के महीने में इन मंदिरों की खासियतें, उनकी सुंदरता और उनकी ऐतिहासिकता का एक अलग ही जादू होता है। इन मंदिरों की विशेषता और उनके पौराणिक महत्व के कारण यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन होगा। इस वर्ष सावन 29 दिनों के रहेगा। जिसमें सावन के पांच सोमवार पड़ेंगे। इस पवित्र सावन सोमवार के सभी व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हैं। इसलिए, सावन में ये कांवर यात्रा निकाली जाती है। कांवर में भगवान शिव के सभी भक्त, केसरिया रंग के कपड़े पहनकर छोटे-छोटे कलशों में पवित्र नदियों से जल लेकर आते हैं और अपनी भक्ति और समर्पण के प्रतीक के रूप में भगवान शिव से जुड़े पवित्र स्थानों तक पैदल चलते हैं। अपना शहर भी सज-धजकर तैयार है। हमारे नगर देवघर में स्थित एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर है। सावन के महीने में इस मंदिर का विशेष महत्व होता है। भक्त गंगा जल लेकर सुल्तानगंज से देवघर तक की पैदल यात्रा करते हैं, जिसे कांवड़ यात्रा कहा जाता है। इस यात्रा के दौरान भक्त भगवान शिव के नाम का जयकारा लगाते हुए चलते हैं और बैद्यनाथ धाम पहुंचकर शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई पूजा से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखें विशेष रूप से ध्यान : उपायुक्त
- उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ
- आपसी समन्वय व सहयोग से करे संपूर्ण मेला क्षेत्र में कार्य
- श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना हो सबकी प्राथमिकता
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुग द्वारा संयुक्त रूप से बीएड कॉलेज प्रांगण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को इतनी बड़ी तादाद में देवघर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है। साथ हीं पूरे ड्रेस कोड में अनुशासन में रहते हुए अपना कर्त्तव्यों का निर्वहन करें और अपने का स्वास्थ्य का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है। आप सभी का यह ध्येय होना चाहिये कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें, ताकि कतार लगातार आगे बढ़ते रहे। उपायुक्त ने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। वही पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो जायें, ताकि उन्हें भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सारे ओपी को श्रावणी मेला हेतु पहले से ही तैयार रहने के निर्देश दे दिया गया है। साथ उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के ऑफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रित्विक श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को महिला पतंजलि योग समिति द्वारा हिंदी विद्यापीठ स्थित पोखनाटिल्हा स्वास्तिक सभागार में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता पतंजलि महिला योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य आरती पाठक ने किया। इस अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति द्वारा 21 हवन कुंड बनाकर हवन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत योग, हवन एवम भजन कीर्तन से किया गया जिसका नेतृत्व जिला प्रभारी अंबिका झा ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महामंत्री पूनम बरनवाल, कोषाध्यक्ष पुष्पा बरनवाल, युवती प्रभारी पुनीता देवी, सोशल मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल (योग शिक्षक)और अनीता जायसवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनीता जायसवाल द्वारा मधुर स्वर में भजन प्रस्तुत कर सबका दिल मोह लिया। इस अवसर पर आरती पाठक ने कहा सावन का महीना प्रारंभ हो चुका है और महिला पतंजलि योग समिति की महिलाओं को कावरियों का यथासंभव सेवा करना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । मौके पर सुचित्रा पांडे, गंगा देवी, पूनम खवाड़े, अन्नपूर्णा देवी, रेणु देवी, अनिता, दमयंती, मृदुला, आरती, सुुलोचना देवी, योग शिक्षक मुकुल ठाकुर सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।
कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय व्योमेश चंद्र बनर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष के रूप में इन्होंने अपने कार्यकलापों के जरिए पार्टी एवं देश को नई दिशा दी। राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में इनके अमूल्य योगदान को यह देश सदैव याद रखेगा।
ग्रामीण विकास मंत्री से मिला मनरेगा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल
ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिला मनरेगा कर्मचारियों का प्रतिनिमण्डल
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ प्रदेश कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर सर्वप्रथम उन्हें पुष्प गुछ देकर ग्रामीण विकास मंत्री बनने की बधाई दिए और फिर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिमंडल की अगुवाई कर रहे प्रदेश सचिव डॉ राजेश कुमार दास एवं गणेश महरा के नेतृत्व में सभी अन्य मनरेगाकर्मियों के साथ सफल वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने सभी मनरेगा कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए आश्वस्त किया कि आप सभी की मांगें जायज है अन्य राज्यों में जब मनरेगा कर्मी स्थाई हो सकता है तो झारखंड राज्य भी में भी मनरेगा कर्मी स्थाई होंगे। वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि यदि आप लोग हड़ताल या रोड पर आंदोलन करेंगे तो हम कतई आपकी मांगों पर विचार नहीं कर सकेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वादा आप लोगों से संविदा संवाद के माध्यम से किए हैं निश्चित तौर पर यही सरकार आप लोगों की किए गए वादे को पूरा नीयत समय के अंदर करने जा रही है।
इस सकारात्मक मंत्री स्तरीय वार्ता में मुख्य रूप से मोहम्मद शाहीद अंसारी, संतोष मिर्धा, पुनीत तिवारी, संतोष बेसरा, दिलीप दास, सिकंदर सिंह, सूरज दुबे,गिरिडीह से केदार दास सहित अन्य सभी मनरेगाकर्मी मौजूद थे।
झामुमो सेवा शिविर का मंत्री मिथिलेश व दीपिका ने किया उद्घाटन
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय खिजुरिया स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा सेवा शिविर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं दीपिका सिंह पांडे द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा की झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार द्वारा झारखंडवासियों के लिए विकास और रोजगार उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ से मैं कामना करता हूं कि झारखंडवासियों का हेमंत सोरेन का आशीर्वाद मिलता रहे। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि यह शिविर लगातार कांवरियों की सेवा कर रही है। जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश साह ने कहा कि इस शिविर में प्रतिदिन फल, शरबत की नि:शुल्क वितरण की जाती है इसके साथ ही प्रत्येक सोमवार को हलवा अथवा फलाहारी जलेबी का वितरण किया जाता है। कांवरियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। मौके पर मुख्य रुप से श्री सिंह, परिमल सिंह, श्यामाकांत झा, नुनू सिंह, प्रदीप चौधरी, नीलम देवी, रश्मि सिंह, सरोज सिंह, विपीन यादव, प्रकाश पांडे, लड्डु नरौने, सूरज झा, अजय नारायण मिश्र, दीपक दास, मनोज दास, नंदकिशोर दास, बैजू दास, विजय दास, रोशन सिंह, मो. मकसूद, महादेव पासवान, महेन्द्र यादव सहित दर्जनों लोग कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाबाधाम इनर व्हील क्लब ने मनाया स्थापना दिवस
देवघर/वरीय संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ बाबाधाम का चौथा स्थापना कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई डब्ल्यू की मीडिया प्रभारी द्वारा क्लब की नई अध्यक्ष निधी राज को कॉलर पहनाया गया। वही अध्यक्ष निधि राज ने मुख्य अतिथि प्रभा रघुनंदन का अभिवादन किया। इस वर्ष इनर व्हील के गॉल सेलिब्रेट लाइफ को पूरा करने का दायित्व उठाया। उन्होंने बताया कि इस साल वह इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम का उद्देश्य समाज के प्रति समर्पण और सेवा की भावना को बढ़ावा देना रहेगा तथा वह हैप्पी स्कूल बनाना चाहती है। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर स्वास्थ्य समृद्धि के क्षेत्र में चिकित्सा हेतु शिविर शिक्षा और खेल कूद में प्रोत्साहन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण में पर्यावरण संरक्षण एवं रक्त दान कैंप करना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा।
गुरू पूर्णिमा पर फुटबॉल मैच का आयोजन
देवघर/संवाददाता। गुरु पूर्णिमा पर आदिवासी छात्रावास के छात्रों के बीच एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें रेड पैंथर एंड येलो जर्सी के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र संघ सचिव विश्वराज सिंह उपस्थित थे। फुटबॉल मैच उद्घाटन छात्र संघ सचिव श्री सिंह ने किया। दोनो टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें रेड पैंथर टीम विजय रही। रेड पैंथर को पुरस्कार के रूप में छात्र संघ सचिव की तरफ से एक फुटबॉल भेंट किया गया। इस अवसर पर छात्र नेता ने दोनों टीम को बधाई दी। साथ ही इस तरह के मित्रता मैच को प्रत्येक रविवार जारी रखने का आग्रह किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर छात्रों द्वारा फुटबॉल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मान पाकर काफी अभिभूत हूं। मौके पर मोहन मरांडी, रवींद्र हंसदा, बबलू सोरेन, अखिल कोल, शंकर, संतोष हेंब्रम, निखिल कोल, रवींद्र हंसदा, देवनाथ टुडू, रंजीत हंसदा, सोम सोरेन, आशीष टुडू, विनोद हेम्ब्रम, अनुरोध हेम्ब्रम, रंजीत हांसदा सहित कई छात्र उपस्थित थे।
यातायात पुलिस के वाहन के धक्के से अधिवक्ता घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना स्थित कुंडा मोड़ के पास यातायात पुलिस के वाहन से धक्का लगने से एक बाइक सवार अधिवक्ता घायल हो गया। घायल का नाम जयराम सिंह है। जो सारवां थाना क्षेत्र के लस्करडीह के रहने वाले हैं। वर्तमान में कुंडा मोड़ के पास घर बना कर रह रहा है। उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। घायल अधिवक्ता जयराम सिंह ने बताया कि वे बाइक से अपने गांव सारवां जा रहे थे। उसी दौरान कुंडा मोड़ के पास पीछे से आ रही यातायात पुलिस की गाड़ी से धक्का मार दिया। बाइक सहित वे सड़क किनारे गिर पड़े। आसपास के लोगोंे ने उन्हें उठाकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया।
श्रावणी मेला क्षेत्र में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
- आज से होगा आदेश प्रभावी
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला-2024 को लेकर मेला क्षेत्र के तीन बार रेस्टोरेंट व 34 शराब दुकानें 22 जुलाई से बंद रहेगी। इसके लिए उत्पाद विभाग ने योजना तैयार कर ली है। जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग द्वारा तैयार योजना के अनुसार, श्रावणी मेले के दौरान 22 जुलाई से 19 अगस्त तक मेला क्षेत्र की 34 शराब दुकानें और तीन बार बंद रहेगी।
कौन-कौन शराब दुकानें रहेंगी बंद : निगम क्षेत्र अंतर्गत बसमाता, बैजनाथपुर रोड, बाजार समिति, चकाई मोड़ से रेलवे ओवरब्रिज तक की दुकानें, चकाई मोड़ से जसीडीह पुराना सिनेमा हॉल के बीच की दुकान, जसीडीह हटिया से पगला बाबा रोड के बीच की दुकान, पगला बाबा रोड व हटिया रोड व एफसीआई के बीच की दुकान, झौंसागढ़ी, मीना बाजार जलसार रोड, बरमसिया चौक, जटाही मोड़ से रामपुर चौक के बीच की दुकानें, महेशमारा, जमुनाजोर पुल से कुंडा मोड़ के बीच की दुकानें, टावर चौक से बीएलसी लेन की दुकानें, टावर चौक-बीएलसी लेन-बाजला चौक से बम्पास टाउन, रेलवे स्टेशन से लेकर टावर चज्ञैक् की दुकाने, फब्वारा चज्ञैक की दुकान, बिजली ऑफिस , पटेल चज्ञैक् के पास की दुकान बंद रहेंगी। वहीं बूलू बार बंधा रेंस्तरा, वैष्णवी वाहिनी माउंट लाइफ बार रेंस्तरा और इंपिरियल हाइट्स रेस्तरां एवं बार श्रावणी मेला के दौंरान बंद रहेगी। जिसका आदेश उत्पाद विभाग द्वारा कर दिया गया है।
महर्षि द्वादश ज्योतिर्लिंग परिक्रमा आश्रम में मना गुरु पूर्णिमा महोत्सव
देवघर/नगर संवाददाता। महर्षि द्वादश जयोतिर्लिंग परिक्रमा कार्यक्रम में रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक नारायण दास मौजूद थे। मौके पर आश्रम प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने कहा कि 62 वैदिक पंडितों के साथ आचार्य दिलीप उपाध्याय एवं पंकज पांडेय जी के साथ गुरु पूजन, शांति पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बौद्धिक कार्यक्रम में सनातन संस्कृति के लोगों को समझाया गया गुरू पूर्णिमा का महत्व
- संघ की ओर से गुरु पूर्णिमा पर गुरू पूजन व दक्षिणा का कार्यक्रम आयोजित
देवघर/नगर संवाददाता। गुरू गोविंद दो खड़े काके लागूं पांव बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताए। रविवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर चहुंओर गुरू पूजन व दक्षिणा का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित किया गया। देवघर शहर में विलियम्स टाउन संघ कार्यालय, शहीद आश्रम, रेड रोज स्कूल सहित डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर व सारवां सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु पूजन व दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही विभाग प्रचारक विगेंद्र कुमार, अनिल कुमार व अरूण झा समेत संघ के कई वरिष्ठ लोगों का बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। सनातन संस्कृति के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। बौद्धिक देने वाले लोगों ने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म संस्कृति है। सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु में गु का अर्थ अन्धकार या अज्ञान और रू का अर्थ प्रकाश (अंधकार का निरोधक)। अर्थात अज्ञान को हटा कर प्रकाश (ज्ञान) की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता हैं। गुरू की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार होता है गुरू की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। आदिगुरु परमेश्वर शिव दक्षिणामूर्ति रूप में समस्त ऋषि मुनि को शिष्यके रूप शिवज्ञान प्रदान किया था। उनके स्मरण रखते हुए गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है।
नगर आयुक्त ने किया मेला क्षेत्र का किया भ्रमण, दिए निर्देश
- आठ जोन में तीन पालियों में अधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को श्रवाणी मेला की तैयारियों को लेकर देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने स्थल पर जाकर जांच की। साथ ही कांवरियों को कोई असुविधा ना हो इसकी निगम की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। अधिकारी व कर्मी लगातार रूट लाइन में भ्रमण कर रहे है। साथ ही आवश्यक सुधार कर रहे है। नगर निगम की ओर से तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। शेष कार्य को आज शाम तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अभियंत्रण शाखा को, सफाई शाखा, पथ प्रकाश व जलापूर्ति को मेला में चौबीस घंटे तत्पर रहकर अपने दायित्व के साथ साथ सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र को आठ जोन में बांट कर कार्य आवंटन किया है। जिसमें जोन 1 बाबा मंदिर कार्यालय, जोन 2 मानसरोवर, जोन 3 शिवगंगा, जोन 4 बीएड कॉलेज, जोन 5 नंदन पहाड़ चौराहा, जोन 6 वाटर ट्रैटमेंट प्लांट सिंघवा, जोन 7 आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह, जोन 8 नगर निगम कार्यालय शामिल है। इन आठों जोन में तीन पाली में सभी में कर्मी व पदाधिकारी नियुक्त है, जो प्रथम पाली सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 से रात 10 तक व तृतीय पाली रात्रि 10 से सुबह 6 तक निर्धारित है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ नगर निगम क्षेत्र के देवघर कॉलेज, तिवारी चौक, बीएड कालेज, नेहरू पार्क, शिवगंगा, बाबा मंदिर, पंडित शिवराम झा चौक, जालसार का भ्रमण किया। श्रावणी मेला को लेकर नगर विभाग विभाग के द्वारा पांच अतिरिक्त नगर प्रबंधक को देवघर नगर निगम भेजा गया है।