बलदेव, नंदन, भुनेश्वर व रजनीकांत हुए विजय
मधुपुर/संवाददाता। पूर्व रेलवे के ईस्टर्न रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंक के डेलीगेट का चुनाव गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हो गया। चार डेलीगेट चुनाव में ईआरएमयू समर्थित बलदेव महतो को 234 मत, नंदन पासवान को 178 मत तथा ओबीसी समर्थित भुनेश्वर कुमार 164 मत प्राप्त कर विजयी हुए। जबकि ईआरएमसी समर्थित एकमात्र उम्मीदवार रजनीकांत 131 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। कुल चार डेलीगेट के चुनाव के लिए अभियंता विभाग व ट्रॉफिक विभाग के लिए दो बूथ बनाए गए थे। कांस्टीट्यूएंसी 126 के लिए स्टेशन प्रबंधक कार्यालय तथा कांस्टीट्यूएंसी 125 के लिए एईएन कार्यालय में बूथ बनाए गए थे। संध्या 4:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतगणना की गिनती की गई। मतदान को शांतिपूर्वक और कदाचार मुक्त संपन्न करने के लिए दोनों बूथों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान और मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। ईआरएमयू समर्थित तीन उम्मीदवारों की जीत पर यूनियन मे हर्ष का माहौल था। मेन्स यूनियन सदस्यों ने ढोल नगाड़े के साथ विजयी जुलूस निकाला। बता दे एक कांस्टीट्यूएंसी पर चार-चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव अधिकारी स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक तथा एईएन चंपक ज्योति राजवंशी मौजूद थे।
किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 15 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
देवघर/वरीय संवाददाता। आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के मामले में अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस तथा गवाहों के बयान को सुनने के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह पोक्सो विशेष राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी संजय पंडित को घटना में पोक्सो एक्ट की धारा 4 (1) में दोषी पाकर 15 वर्ष सश्रम कारावास की मुकर्रम किया। वहीं 20000 का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अभियुक्त को 6 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। कोर्ट के आदेशानुसार अर्थदंड की राशि पीड़िता को दिया जायेगा। घटना 18 मार्च से लेकर 28 मार्च 2019 तक घटी तथा 30 मार्च 2019 को पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। घटना के अनुसंधानकर्ता ने आरोपित के खिलाफ 19 जून 2019 को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। अभियोजन पक्ष की ओर से घटना में कुल 10 लोगों की गवाही हुई जिसने घटना का समर्थन किया एवं दोषी को सजा दिलाने में सफल रहे। वहीं बचाव पक्ष की ओर से भी तीन गवाह प्रस्तुत किए गए जो अभियुक्त को बचा पाने में विफल साबित हुए। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष सहायक लोक अभियोजक शिवाकांत मंडल तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता गुडन पंडित ने पैरवी की थी।
चेक बाउंस के आरोपी को मिली एक साल की सजा
देवघर/वरीय संवाददाता। चेक बाउंस के मामले में उभय पक्षों की बहस को सुनने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी मोमिता गुईन की अदालत ने नगर थाना क्षेत्र के हरिनारायण मुखर्जी रोड निवासी आकाश कुमार जजवाड़े को दोषी पाकर एक साल की सजा सुनायी है। घटना के शिकायतकर्ता नगर थाना क्षेत्र के ही शिवपुरी बिलासी टाउन निवासी बुद्धिनाथ ठाकुर ने इसको लेकर कोर्ट में शिकायतवाद 4 दिसंबर 2020 को दायर किया था। जिसमें जिक्र था कि परिवादी की एक दुकान है आरोपी ने 700000 का सामान लिया जिसे दो चेक के माध्यम से लौटाया। पर्याप्त राशि बैंक में नहीं रहने के कारण बैंक ने चेक बाउंस करार कर दिया। इसमें चार लोगों की गवाही हुई, जिसने घटना का समर्थन किया। कोर्ट ने राशि को मुआवजा सहित लौटाने का आदेश दिया है।
वरिष्ठ नागरिक समिति की समीक्षा बैठक में लिए गए कई निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। शहर के भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी स्थित दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में वरिष्ठ नागरिक समिति की एक बैठक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जिस प्रकार समिति काम कर रही है, वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से वर्तमान परिस्थिति में वरिष्ठ नागरिकों की मनोदशा व उनके उत्थान करने की दिशा में समिति किस प्रकार काम करेगी। उस पर समिति को विचार कर सब को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। साथ ही सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा करने को लेकर कानून बनाने की बात कही. बैठक में पूर्व के कार्यो की समीक्षा की गई। साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों ने समिति के विस्तार को लेकर अपनी-अपनी राय रखी। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुबल प्रसाद सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर सभी सदस्यों ने शुभकामना व बधाई दी। सभी ने उनके लंबी उम्र की कामना की। धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम भगत द्वारा किया गया। उसके पश्चात बैठक का समापन हुआ। मौके पर सचिव महेंद्र घोष, सचिदानंद सिंह, शारदा सिन्हा, प्रो रवि गोपाल, सुबल चंद्र सिंह, रंजन कुमार, सरोज शर्मा, अल्ताफ हुसैन, सुबेदा नंद चौधरी, एनुल होदा, सुल्तान अहमद उर्फ दिलीप, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मोहर्रम का अखाड़ा देखने आए व्यक्ति की बाइक चोरी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के आस्ता गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। मो.खुर्शीद ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस से कहा कि वह अपने घर से खलासी मोहल्ला बाजार अखाड़ा देखने आए थे । वहां पर एक बाइक शोरूम के सामने अपने काले रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जेएच 15 9393 को खड़ा किया
था। कुछ देर बाद अखाड़ा देखकर वापस आए तो देखा कि बाइक गायब है। इसके बाद बाइक की खोजबीन किया। मगर कोई सुराग नहीं मिला। तब पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इनरव्हील क्लब न किया मीडिया प्रतिनिधियों का अभिनंदन
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को इनरव्हील क्लब, देवघर द्वारा झौंसागढी, दुखी साह रोड स्थित सांदीपनी पब्लिक स्कूल में मीडिया प्रतिनिधि अभिनंदन समारोह का आयोजन क्लब की अध्यक्ष अर्चना भगत व सचिव कंचन मूर्ति के नेतृत्व में किया गया। इस अभिनंदन समारोह के दौरान कई मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा स्वागत संबोधन से हुआ। तत्पश्चात सचिव कंचन मूर्ति ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और समाज के जागरूक प्रहरी है। यही वे व्यक्ति हैं जो समाज में फैली विसंगतियों को लोगों के प्रकाश में लाने का काम करते हैं। देश, दुनिया, समाज में जो घटनाएं घट रही है। आपके अपने शहर, कस्बे में जो बीत रहा है, जैसे कहीं सड़के टूटी हैं, कहीं बिजली का खंभा गिरा है, कहीं हादसे की आशंका है, कहीं कुछ घटित हुआ है, किसी विभाग में कोई लापरवाही हो रही है, तो कहीं कुछ कार्यक्रम होने वाला है। एक पत्रकार ही है जो दिन-रात की परवाह न करते हुए उस स्थल पर पहुंचकर उसकी समीक्षा कर प्रकाशित करते हैं। जिससे लोग से लेकर अधिकारी तक जाग पड़ते हैं तथा सुषुप्त पड़ा विभाग भी सचेत होकर उसे दूर करने में लग जाता है। वहीं दूसरी ओर अनेक सामाजिक संस्थाएं, समाज के उत्थान के लिए काम कर रही हैं तो उनकी भी बातों को प्रमुखता से छापना, प्रकाशित करना और लोगों के बीच ध्यान में लाने का काम बखूबी करते हैं। जिससे कि समाज के अन्य लोगों के बीच भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा पहुंचती है। आईपीपी सारिका साह ने पिछले सत्र 2023-24 के सहयोग के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मीडिया कर्मियों ने भी इनरव्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब लगातार कई वर्षों से अच्छा काम कर रही है और उनका काम शहर में दिखाई देता है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी इनर व्हील क्लब, देवघर सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए काम को करती रहेगी। जिन में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाना, अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना, समाज के आसक्त व्यक्तियों के लिए संसाधन जुटाना, कुष्ठ आश्रम को गोद लेना, शहर का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, सर्वाइकल कैंसर जागरूकता प्रोग्राम, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तंबाकू निषेध कार्यक्रम इत्यादि है। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण, एडिटर बेबी रोमा, सदस्य रेनू सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा संदीपनी पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार की ठोकर से स्कूटी सवार किशोरी जख्मी, चालक पर मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय पुराना सीओ ऑफिस मोड़ के समीप हुंडई कार की चपेट में आने से किशोरी विदिशा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना मे उसका पैर टूट गया। घटना के बाद परिवार वालों ने किशोरी को इलाज के लिए देवघर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। किशोरी के नाना चांदवारी मोहल्ला निवासी शंभू प्रसाद मोदी ने कार चालक पथरचपटी मोहल्ला स्कूल गली निवासी मोहम्मद आरीश के विरुद्ध लापरवाही और तेजी से कार चलकर घटना को अंजाम देने का मामला थाना में दर्ज कराया है। घटना के बाबत शंभू प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दीप माला के साथ उनकी नतनी स्कूटी लेकर शहर के पुराना सीओ आफिस मोड़ स्थित प्रज्ञा केंद्र गई थी। वहां पर स्कूटी खड़ी करने वाली थी कि अचानक गलत दिशा से हुंडई कर आकर जोर से धक्का मार दिया और उनकी नतनी वही गिरकर जख्मी हो गई। घटना में वहां एक और अन्य स्कूटी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस हुंडई कार के चालक को तलाश कर रही है।
बाल विवाह का विरोध करने पर तलवार से किया जानलेवा हमला, गंभीर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र अतर्गत नवा पतरो गांव में बाल विवाह का विरोध करने पर राजकुमार दास पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में उसका तीन अंगुली कट गया है। घायल राजकुमार दास के आवेदन पर पुलिस ने विष्णु दास समेत एक अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह घर पर थे। गांव के विष्णु दास दरवाजा खटखटाकर मुझे बुलाया उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति बरसाती और हेलमेट पहना हुआ था। उसने अचानक तलवार से गर्दन में हमला कर दिया। कहा कि आरोपित जान मारने की नीयत से भाड़े के गुंडे लाकर हमला करवाया। उन्होंने आरोपित की बेटी का बाल विवाह रुकवाया था। जिसके कारण उसने बदला लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।