-सांप्रदायिक सौहार्द बनाते पर्व मनाने का निर्देश
बसंतराय। संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को ईद मिलादुउन्नबी पर्व को लेकर सीओ मुंशी राम, पुलिस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी ज्योतिष जायसवाल, एसिस्टेंट सबइंस्पेक्टर संचु उरांव, सबइंस्पेक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर शकील अहमद, शमशाद खान, फैयाज, सजमुद्दीन और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा ईद मिलाद उन नबी पर नौ अक्टूबर को निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर जानकारी ली गयी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्वक पर्व मनाने का आग्रह किया। पर्व को शांति पूर्वक और सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई। कमेटी सदस्यों ने रविवार को निकलने वाले जुलूस के रूट चार्ट पर प्रकाश डाला। सीओ मुंशी राम ने सभी आयोजन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न क्षेत्रों से निकाला जाए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए पर्व को मनाया जाए। इसकी सफलता के लिए प्रशासन की तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत होगी मिलेगी। विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।