तीनपहाड़। संवाददाता थाना क्षेत्र के मछली पट्टी से चोरी के आईं फोन मोबाइल के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बाबूपुर का शिबू महतो शनिवार की सुबह चोरी का एक मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने एसडीपीओ को टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया। तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ले नेतृत्व में धर्मेंद्र कुमार, हवलदार हरेराम सिंह, आरक्षी अजय कुमार ने दलबल के साथ मोबाइल बेच रहे युवक को मछली पट्टी से एक आइफोन13 मॉडल का मोबाइल बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। युवक से मोबाइल के कागजात दिखाने की बात कही गयी। जिस पर युवक कागज़ात नहीं दिखा पाया। युवक ने फिर उड़ीसा से मोबाइल चोरी कर तीनपहाड़ लाने की बात कबूल ली। थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि छानबीन करने पर उक्त फोन उड़ीसा, संभलपुर के आर्मी के एक लेफ्टिनेंट कर्नल का निकला। मामले में उनसे संपर्क किया गया है। मोबाइल की कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।