साहिबगंज। संवाददाता। जैप-09 परिसर में गुरुवार से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत शुरू हुई उत्पाद पुलिस अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा में छठे दिन दौड़ के दौरान 06 अभ्यर्थी फिर बेहोश हो गए। आनन-फानन में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रसाद, संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने उन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार बेहोश हुए अभ्यर्थियों में जमुई के टुनटुन कुमार(28), सलारपुर के चंदन यादव (23), गया के विवेक कुमार (22), भोजपुर के मनोज कुमार(29), गोड्डा के राजेश रजक (29)और साहिबगंज सरकंडा के निवारण पासवान (29) शामिल हैं। ज्ञात हो कि शारीरिक परीक्षा के तीसरे दिन यूपी के मनोज कुमार, राजस्थान के मनोज सिंह, खूंटी के देवनारायण महतो, गिरिडीह के सौरभ कुमार, हजारीबाग के आनंद कुमार प्रजापति, गुमला के सुदीप तिग्गा और साहिबगंज झरना कॉलोनी के अमन यादव भी बेहोश हो गए थे।
उत्पाद पुलिस की शारीरिक जांच परीक्षा के छठे दिन 1181 अभ्यर्थियों का चयन
साहिबगंज। संवाददाता। जैप-09 परिसर में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशानुसार झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत शुरू हुई उत्पाद पुलिस अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा छठे दिन बुधवार को भी हुई। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि छठे दिन 06 हजार में 1887 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें 1181 अभ्यर्थी का चयन हुआ। ज्ञात हो कि पहले दिन गुरुवार को 2,000 अभ्यर्थियों में महिला-पुरुष लगभग 501 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए थे। जिसमें 283 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सफल रहे थे। जबकि दूसरे दिन 1561 उपस्थित अभ्यर्थियों में 1069 का चयन किया गया था। जबकि तीसरे दिन 6,000 में 1628 अभ्यर्थी में 879 का चयन हुआ था। चौथे दिन निर्धारित 6,000 में 1603 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें 809 का चयन हुआ था। पांचवें दिन 06 हजार में 1805 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें 1129 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। एसपी ने बताया कि उत्पाद पुलिस अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा चार सितंबर तक चलेगी। मौके पर गोड्डा एसपी, एसआईआरपी दुमका के उपाधीक्षक, साहिबगंज डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, उत्पाद अधीक्षक सहित अन्य थे।
क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय खेल महोत्सव शुरू
-पुरुष क्रॉस कंट्री में सोनोत मरांडी और महिला में सीमा हेंब्रम हुए प्रथम
साहिबगंज। शहर के सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में बुधवार से क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकपुर सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत प्रमुख डॉ. रणजीत कुमार सिंह, सचिव उत्तम कुमार ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। प्रथम दिन क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया है। इसमें दर्जनों स्थानीय डे-बोडिंर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम सोनोत मरांडी ने प्रथम, तोहिद उद्दीन ने द्वितीय, अनिल मुंडा ने तृतीय, भुवन कुमार मंडल चौथा व अमित कुमार ने पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में सीमा हेंब्रम ने प्रथम, रोशनी कुमारी ने द्वितीय, शिवानी कुमारी ने तृतीय, श्रुति कुमारी ने चतुर्थ व सिमरन कुमारी ने पंचम स्थान हासिल किया। 29 अगस्त को बैडमिंटन और बॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी। मौके पर सह सचिव अनुराग कुमार सिंह, संतोष कुमार टिंकू, राजकुमार राज, आदित्य कुमार ठाकुर, आलोक कुमार, अशोक साहनी, निमाय चौधरी व अन्य थे।
जिले के मजदूरों को रोजगार देकर उनका पलायन रोके प्रशासन : श्याम
-सात सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने किया धरना-प्रदर्शन
साहिबगंज। संवाददाता। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने बुधवार को सात सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया। अध्यक्षता कैफुल इस्लाम ने किया। इस दौरान श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि जिले में बंद पड़े पत्थर उद्योग के चलते मजदूरों का पलायन हो रहा है। ऐसे में प्रशासन को जिले के छोटे पत्थर व्यवसायियों को सहयोग करना चाहिए, ताकि इससे स्थानीय मजदूरों को जिला में ही रोजगार मिल सके। उन्होंने भारी वाहन के ड्राइवर को अवैध खनन व परिवहन के नाम पर जेल भेजना बंद करने की मांग की। कहा कि ऐसे वाहनों के मालिकों के ऊपर मुकदमा होना चाहिए। जिला मंत्री असगर आलम ने कहा कि जिला में किसान, खेती से जुड़े मजदूर, बीड़ी मजदूर, खनन से जुड़े मजदूर, परिवहन से जुड़े मजदूर की आर्थिक हालत बहुत ही खराब है। सभी मजदूर राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन को उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था करनी चाहिए। धरना के उपरांत शिष्ठमंडल ने डीसी के नाम सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मौके पर आशीष रंजन, शरीफुल इस्लाम, माणिक, स्वप्न दास, गौतम चौधरी सहित दर्जनों मौजूद थे।
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी दर का पालन हो : राजकुमार
-मजदूर संघ ने निकाली आक्रोश रैली, 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड मजदूर संघ प्रजातंत्रिक ने बुधवार को श्रमिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी 19 सूत्री मांगों के तहत आक्रोश रैली निकाली। नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव ने किया। रैली में मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में पत्थर उद्योग क्षेत्र में न्यूनतम मजदूरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार पलायन जैसी बुनियादी सुविधाओं पर प्रशासन को गंभीरता दिखाना चाहिए। कहा कि सभी व्यापारिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर का पालन होना चाहिए। उन्होंने अबुआ आवास योजना में जाति के नाम पर परेशान करना बंद करने, पत्थर उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान बैंक खाता से करने, भूमिहीन एवं गृह विहीन को भूमि बंदोबस्ती कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, किसानों की जमीन पर सिंचाई की समुचित व्यवस्था, मनरेगा योजना के तहत युद्ध स्तर पर मजदूरों को जॉब कार्ड देकर रोजगार उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग की। रैली के उपरांत शिष्ठमंडल ने साथ ही राज्यपाल के नाम का ज्ञापन प्रभारी डीसी को सौंपा। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व मजदूर शामिल थे।
नप कर्मियों के हड़ताल से कार्यालय व साफ-सफाई कार्य प्रभावित, नहीं हुआ टेंडर
साहिबगंज। संवाददाता। नगर परिषद कर्मी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बीते छह दिनों से हड़ताल पर हैं। जिससे नगर परिषद कार्यालयी कार्य व शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हुई है। झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर कर्मी मांग पूरी नहीं होने तक प्रदेश सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। उनके हड़ताल में रहने से टैक्स कलेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य, डे एनयूएलएम का कार्य, स्थापना शाखा, एकाउंट शाखा का कार्य पूरी तरह से बाधित है। जन्म मृत्यु निबंधन व सर्टिफिकेट निर्गत कार्यालय से बंद है। कई विकास कार्यों का टेंडर भी हड़ताल की वजह से नहीं हो पाया है। शहर में जगह-जगह कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है। शहर की सैंकड़ों एलईडी स्ट्रीट लाइट बंद है। इधर बुधवार को समाजसेवी सिद्धेश्वर मंडल, कांग्रेस सचिव अनिल ओझा ने धरना स्थल पहुंच हड़ताल में बैठे कर्मियों, फेडरेशन महामंत्री अनूपलाल हरि, कर्मचारी संघ अध्यक्ष शिव हरि से वार्ता की। मौके पर आयुष कुमार, दिलीप शर्मा, बिक्की कुमार, संतोष कुमार तांती, राकेश पासवान, सुभाष सिंह, सोनू कुमार मंडल, भोला पासवान, प्रभु हरि, कमल यादव, सोनू हरि, मुन्ना सिन्हा, चंचला, सुनील कुमार, मनी प्रकाश सिन्हा, अकबर अली, प्रकाश हरि, कन्हाई रजक, समझौता देवी, राखी देवी, रीता देवी, मंसूर आलम, मुजाहिद, राजेश लाल हरि, सुभाष पासवान सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश, फुदकीपुर गांव में बीते मंगलवार की रात्रि को एक घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी तजमिर शेख को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के इंग्लिश निवासी सेनाउल शेख ने थाना में आवेदन देकर बताया कि बीती रात्रि परिवार के लोग अपने कमरों में सो रहे थे। रात्रि करीब 2:30 बजे इंग्लिश बाबुटोला गांव के तजमिर शेख उनके घर में घुसकर अलमीरा खोजने लगा और अलमीरा के बगल में टंगे कमीज के पॉकेट से नगद सात हजार, पांच सौ रुपया चोरी कर भागने लगा। तभी कुछ सामान के गिरने की आवाज से उनकी नींद खुल गई। जिसके बाद उन्होंने दौड़कर चोर को पकड़ लिया। हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गया। इसकी सूचना राधानगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राधानगर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया। राधानगर पुलिस ने सेनाउल शेख के बयान पर थाना कांड संख्या 133/24 के तहत तजमिर शेख के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एफपीएलएमआईएस की एक दिवसीय कार्यशाला
राजमहल। संवाददाता। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुमंडलीय अस्पताल सभागार में बुधवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की अध्यक्षता में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम ऐप की एक दिवसीय कार्यशाला हुई। जिसमें एएनएम व सहिया साथी को ऐप की जानकारी दी गई। मौके पर कृपा सिंधु रजक, बीएएम मधुसूदन महतो एएनएम, सहिया साथी व अन्य उपस्थित थे।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक
राजमहल। संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आगामी 30 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। प्रखंड के 23 पंचायत में कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ अशोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पंचायतों को कैंप लगाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर नपं प्रशासन स्मिता किरण, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, अभिजीत कुमार, विनोद मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
मारपीट में चार लोग घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी अनुटोला गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में 04 लोग घायल हो गये। इलाज के लिए सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में मिली जानकारी के अनुसार पलाशगाछी निवासी रफीकुल आलम (40), साधारू शेख (22), नाजीर शेख (24) और 32 वर्षीय कमाल शेख मारपीट की घटना में घायल हुए हैं। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों का इलाज किया।
उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान
राजमहल। संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार, महाजन टोली एवं फूलवरिया व विभिन्न जगहों पर अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नया बाजार मोड़ के पास एक व्यक्ति को बाइक और एक झोला अवैध महुआ के साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि 15 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त किया गया है। वहीं एक व्यक्ति को बाइक के साथ हिरासत मे लेकर जांच की जा रही है।
सर्पदंश से वृद्धा मूर्छित
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत उधवा प्रखंड के माधोपाड़ा में मंगलवार को शुभो देवी को एक सर्प ने दंश मार दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल में तैनात चिकित्सक व स्वस्थ कर्मी उक्त वृद्धा का इलाज कर रहे थे।
मारपीट कर किशोर व महिला को किया घायल
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला में बुधवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में तंजीर शेख (17) घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल का इलाज किया। वहीं थाना अंतर्गत नौगच्छी में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने मारपीट कर नौगच्छी निवासी श्रुति देवी (32) को घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायल महिला का इलाज किया।
प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल की कार्यशाला
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को खरीफ फसल कार्यशाला हुई। अध्यक्षता सीओ विजय हेमराज खालको ने की। जिला उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार ने कृषक मित्र एवं किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान समृद्धि योजना, बिरसा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, बीमा योजना की जानकारी दी। मौके पर प्रमुख शांति बास्की, बीटीएम राजदेव सिंह, जेई राम कुमार, कृषि पदाधिकारी जोसेफ टुडू, वीएलडब्ल्यू, ब्लॉक कॉर्डिनेटर कृष्ण कुमार दे सहित अन्य मौजूद थे।
छात्रों के बीच साइकिल का वितरण
बोरियो। संवाददाता। कल्याण विभाग की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में राजकीयकृत मध्य विद्यालय के आठवीं उत्तीर्ण 158 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि स्टीफन मुर्मू, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगन मुर्मू, बीपीओ अटल बिहारी भगत, प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद सिंह, शिक्षक संतोष कुमार, मतिउर अंसारी, जहांगीर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।
नौ दिवसीय रामकथा जारी
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी नया टोला गैलेक्सी मैदान चैती दुर्गा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम कथा के दूसरे दिन विकास रामदास महाराज ने राम जन्मोत्सव पर प्रवचन दिया। मौके पर नवगछिया से आई कीर्तन मंडली में मृत्युंजय पांडेय, रंजीत शर्मा, विवेक कुमार एवं मुख्य यजमान जगत पासवान, सोनी देवी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूदा थे।
खेलो झारखंड के तहत खेलकूद
मंडरो। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत भगैया कौड़ीखुटौना मैदान में खेलो झारखंड के तहत कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, दौड़, शॉटपुट, ऊंची कूद, लंबी कूद व अन्य प्रतियोगिता हुई। मौके पर शिक्षा विभाग के बीपीओ मनीष कुमार, बीआरपी राजेश भगत, सीआरपी सनाउल्लाह अंसारी, बीआरपी क्लेमनेट सोरेन, रेफरी सुसील सोरेन, सभी शिक्षक व अन्य मौजूद थे।
सूर्या नसिंर्ग एजुकेशनल कॉलेज में नसिंर्ग की होगी पढ़ाई
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी नसिंर्ग कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की घोषणा झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने की है। आयोग की वेबसाइट में जाकर नौ सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। इस वर्ष साहिबगंज और पाकुड़ जिला के पहले नसिंर्ग कॉलेज सूर्या नसिंर्ग एजुकेशनल कॉलेज में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई है। यह कॉलेज सूर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा। सूर्या नसिंर्ग एजुकेशनल कॉलेज में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नसिंर्ग की पढ़ाई होगी। यह जानकारी सूर्या नसिंर्ग एजुकेशनल कॉलेज के निर्देशक एवं प्रख्यात डॉक्टर डॉ विजय कुमार ने दी।