-चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरा पर्यावरण संदेश
उधवा। संवाददाता। भारतीय वन्यजीव संस्थान एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के जलज परियोजना के तहत पक्षी आश्रयणी में सोमवार को विश्व वन्यजीव सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लस टू हाईस्कूल, प्लस टू हाईस्कूल राधानगर, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उर्दू जोंका, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर के 80 बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण को लेकर कैनवास पर चित्र उकेरे। वहीं बच्चों को विश्व वन्यजीव सप्ताह के उद्देश्य भी बताए गए। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे, उपवन परिसर पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार दास, अमित कुमार, सुनील कुमार, स्नेक कैचर ओम प्रकाश पंडित, जितेंद्र हजारी, शिक्षक अंसारी, दिवाकर दुबे, श्रीकांत मंडल, अरुण कुमार दास, भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज समन्वयक बरुण कुमार मंडल, मिनातन दास उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हुई कई प्रतियोगिता
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के पोखरिया कन्या उच्च विद्यालय में सोमवार को जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा एवं यूनिसेफ एक्सआईएस सुभोजित चंद्र के सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला, रंगोली एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्कूल में सभी बच्चों के बीच शरीफा व अमरूद का पौधा भी वितरण किया। वहीं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया। मौके पर चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मी,स्कूल के प्रधानाध्यापिका, पीसीआई इंडिया के राहुल यादव, मोहम्मद इकबाल, संजीव कुमार, रजत कामत व अन्य मौजूद थे।
रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद
बरहरवा। संवाददाता। मालदा डिवीजन के बरहरवा-पाकुड़ रेलखंड पर पुलिस ने महाराजपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी उम्र लगभग 30 साल के आसपास बतायी जा रही है। हालांकि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई होगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बरहरवा थाना के अवर निरीक्षक जुमराती अंसारी, एसआई रामप्रवेश दास, सिदाम रविदास ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सेक्टर पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने की बैठक
-मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति पर भी हुई चर्चा
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड स्थित सभागार में सोमवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ, सेक्टर पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, बूथों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट बनाने, भेद मतदान केंद्र का पहचान करने, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान के दौरान उनके कार्य को भी समझाया गया। मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान फनरेबल मैपिंग सेट भरने का प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर एलआरडीसी विमल सोरेन, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ युसूफ, थाना प्रभारी गुलाम सरवर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च
राजमहल। संवाददाता। दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर एसडीओ कपिल कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के जामनगर, फुलवरिया एवं पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, सीओ युसूफ, थाना प्रभारी गुलाम सरवर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल उपस्थित थे।
मारपीट एवं जान मारने की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत बुधवरिया निवासी दिलीप रजक ने मारपीट एवं जान मारने की धमकी देने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी के साथ बीते 04 अक्टूबर की रात्रि उसके घर पर आकर उसके परिवार के सदस्यों को भद्दी-भद्दी गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर दोनों ने मारपीट की एवं जान मारने की धमकी दी। घटना से परिवार वाले भयभीत हो गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 163/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
केताबुद्दीन ने झामुमो के टिकट के लिए शुल्क जमा कर ली रसीद
राजमहल। संवाददाता। विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी-अपनी पार्टियों से टिकट लेने की नेताओं में होड़ मची है। इस बीच राजमहल विस सीट से अपनी दावेदारी कर रहे राजमहल नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष सह राजमहल के पूर्व झामुमो प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख ने केंद्रीय कार्यालय रांची में झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य एवं केंद्रीय महासचिव व दर्जा प्राप्त मंत्री विनोद कुमार पांडेय से उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पार्टी से अगर टिकट मिलता है तो पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे।
दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने एवं ब्लैकमेल कर लाखों रुपए लेने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित महिला के बयान पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि लगभग चार माह पूर्व उसका पति काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। बीते 18 जुलाई, 2024 की रात्रि 08 बजे अपने घर में अपनी बच्ची को सुला रही थी। तभी ताफू टोला निवासी युवक उसे अकेला पाकर उसके कमरे में घुस आया और उसकी छोटी बच्ची को उठा कर गले से चाकू सटा दिया। इसके बाद उसने धमकाते हुए जबरन उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। घटना के 01 महीना बीत जाने के बाद ब्लैकमेल करते हुए 01 लाख रुपये मांगे। उसने पति के भेजे गए 60 हजार रुपए उसको दे दिया। परंतु फिर 15 दिनों बाद 50 हजार लेकर चला गया। फिर 15 सितंबर को 50 हजार मांगने पर उसे 45,000 रुपया उसको दे दी। फिर पुन: जबरन दुष्कर्म किया। आखिरकार ऊब कर उसने घर वालों को सब बात बताई। पंचायती कर मामले का निपटारा करने का प्रयास किया गया। परंतु पंचायती में युवक ने उल्टा केस में फंसा देने की धमकी दी। पीड़ित महिला के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 14/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डीसी ने की जिला स्थापना और अनुकंपा समिति की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्थापना समिति, अनुकम्पा समिति, शिक्षा स्थापना समिति, स्वास्थ्य स्थापना समिति, चौकीदार स्थापना समिति तथा सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए बैठक हुई। डीसी ने पिछली स्थापना समिति के बैठक में लिए गए निर्णय की कार्रवाई के विषय में विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला स्थापना समिति अंतर्गत कुल 14 मामले समिति के समक्ष रखे गए। डीसी ने कुल 04 आवेदन स्वीकृत किया। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से एक-एक मामले पर विचार करते हुए अग्रेेतर कार्रवाई के लिए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया गया। बैठक में एक मामला का निष्पादन कर दिया गया। डीसी ने निष्पादित मामलों के अनुशंसा की अनुमति देते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। डीसी सती ने बचे हुए लंबित मामलों पर चर्चा करते हुए बाकी मामलों की स्पष्ट रिपोर्ट तैयार करने एवं उनके जिला स्थापना समिति की रिवाइज सूची बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से लंबित मामलों का अग्रेतर कार्रवाई कर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश एवं अन्य उपस्थित थे।
नमामि गंगे परियोजना के डीपीओ के पद पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार
साहिबगंज। संवाददाता। नमामि गंगे परियोजना के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के दिशा-निर्देश पर जिला परियोजना अधिकारी की नियुक्ति संबंधित डीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में जिला परियोजना अधिकारी की नियुक्ति के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने भाग लिया। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, डॉ. रंजीत कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
नगर परिषद ने स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का किया आयोजन
साहिबगंज। संवाददाता। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद की ओर से स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में नोडल अधिकारी व कर्मी सप्तमी पूजन की सुबह से लेकर विसर्जन वाले दिन तक नौ मापदंड को देखते हुए पूजा पंडालों को अंक देंगे। मूल्यांकन के बाद स्वच्छ पूजा पंडाल रैंकिंग अंतिम दिन प्रकाशित किया जाएगा। टॉप छह स्थान पर रहने वाले पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा। मंगलवार को पूजा समिति अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक कर प्रतियोगिता की जानकारी दी जाएगी।
विधायक ने चार पुल का किया शिलान्यास
राजमहल। उधवा। सवांददाता। विधायक अनंत ओझा ने राजमहल व उधवा प्रखंड में 18 करोड़ की लागत से बनने वाली चार उच्चस्तरीय ग्रामीण पुल निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया। मौके पर सागर मंडल, वरिष्ठ नेता हरिदास मंडल, विनोद यादव, धर्मेंद्र मंडल, श्रवण मंडल, बेचन मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
आरपीएफ और टोटो चालक के बीच हाथापाई
राजमहल। संवाददाता। रेलवे स्टेशन में रविवार की देर रात आरपीएफ और एक टोटो चालक के बीच हाथापाई हो गई। मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के मुख्य गेट के पास से टोटो साइड कराने के दौरान टोटो का शीशा टूटने से चालक व आफपीएफ के जवान से बीच विवाद बढ़ गया। इधर सोमवार को बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार दलबल के साथ राजमहल स्टेशन पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए 06 टोटो को जब्त कर लिया। हालांकि बाद में बेलबांड पर उन लोगों को छोड़ते हुए चेतावनी दी। मौके पर एएसआई जेके दुबे, संजय कुमार, एके साह, जय कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, दिनेश कुमार मंडल व अन्य उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की हड़ताल
तालझारी। संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को तालझारी प्रखंड मुख्यालय परिसर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई। नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रीता प्रतिविन्ती हेम्ब्रम ने किया। मौके पर सचिव कल्पना देवी, लुसी मरांडी, कोषाध्यक्ष, मुन्नी बेसरा व दर्जनों मौजूद थीं।
भटकी बच्ची का पुलिस ने किया रेस्क्यू
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के तीनमुहानी मोड़ पर लगभग एक वर्षीय बच्ची को अकेली भटकती देख पुलिस ने उसका रेस्क्यू किया। पूछताछ में बच्ची अपना नाम व पता नहीं बता पाई। जिसके बाद पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल बच्ची वन स्टॉप संस्था में है। पुलिस बच्ची के परिजनों का पता लगाने में जुटी है
सीएस ने किया निरीक्षण, डीएस ने लिया प्रभार
साहिबगंज। संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए 04 नदारद स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी काट दी। वहीं उन्होंने सख्त चेतावनी दी। इधर सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक डीएस डॉ. मोहन मुर्मू ने सोमवार को प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ व सुचारू बनाने की बात कही। वहीं डीएस के सहयोगी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बेहतर तालमेल बना ड्यूटी व अन्य कार्यों को सुगमता से अंजाम दिया जाएगा। मौके पर क्लर्क मुकेश सिन्हा, सुधांशु कुमार, प्रवीण सक्सेना व अन्य मौजूद थे।