मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी मंदाकिनी उच्च विद्यालय प्लस टू में मंगलवार को प्रखंड के चार संकुल धोबना, पाथरोल, नवाडीह संकुल के विद्यालयों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश के आलोक में इस दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लेकर यू डायस प्लस भरने का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में एमआईएस कोऑर्डिनेटर इरशाद आलम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि विद्यालय का आधारभूत संरचना, छात्र-छात्रा का आंकड़ा, विद्यालय से संबंधित आंकड़ा, विद्यालय में अध्यनरत बच्चों का प्रोग्रेशन साथ ही गुरुजी ऐप एवं प्रोजेक्ट इंपैक्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी कालम को किस तरह भरना है इसकी जानकारी दी गई। कहा कि कोई भी विद्यालय का फॉर्मेट भरने के समय सावधानी बरतें और सही-सही भरने का प्रयास करें। वही प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि 2 सितंबर को प्रखंड संसाधन केंद्र में विकलांग बच्चों के लिए प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विद्यालय के सभी दिव्यांग बच्चे को प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक लाने का कष्ट करें।
मौके पर पंकज स्वर्णकार, राहुल कुमार दास, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
मधुपुर में दो दिवसीय ‘झारखंड जतरा’ का शुभारंभ
- संताल परगना में अखड़ा और ग्राम सभा को मजबूत किया जाएगा : मंत्री
मधुपुर/संवाददाता। स्वयंसेवी संस्था संवाद द्वारा आयोजित स्थानीय बावनबीघा स्थित मंगलम परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय झारखंड जतरा के तहत अखड़ा का सांस्कृतिक समागम पारंपरिक रीति-रिवाज से किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन, समाजकर्मी घनश्याम, अलाउद्दीन, पंकज पीयूष, फैयाज कैशर, ऐनी टुडू, ललिता, सालगे मार्डी, लुकमान, मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम, साइलेंस किस्कू, सुरेंद्र बिरोली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा नगाड़ा-टमाक बजाकर ‘झारखंड जतरा’ का आगाज किया। मौके पर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री ने कहा कि कला और संस्कृति विभाग का दायित्व हमारे ही पास है। झारखंड में ग्राम सभा, जतरा और अखड़ा की संस्कृति को बचाना है। देश के बिचौलिया झारखंड में हावी है। झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य है। सीधे-साधे लोगों के अधिकार पर बिचौलिया हावी है। झारखंड के लोगों को हमेशा संघर्ष के बाद ही अधिकार मिला है। जल जंगल जमीन की रक्षा शिक्षा और खेती-बाड़ी से हमें आगे बढ़ाना है। अब खनिजों की रॉयल्टी राज्य सरकार को सीधे मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीब परिवारों की समस्या को देखते हुए मंईयां योजना से 21 से 50 वर्ष की बेटी और महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार देकर प्रोत्साहित कर रही है।संताल परगना में अखड़ा को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।
सामूहिक अभिव्यक्ति का नाम है झारखंड जतरा : घनश्याम
वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम ने कहा कि सामूहिक अभिव्यक्ति का नाम झारखंड जतरा है। हर आदिवासी गांव में अखड़ा है जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्व-त्योहार, ग्रामीण समस्याओं के विमर्श के लिए ग्रामीण जुटते है। सभी अखड़ा को मिला कर जतरा या जतरा मेला का आयोजन किया जाता है। अखड़ा और जतरा दोनो खतरे में है। संवाद द्वारा 700 गांव में ग्राम सभा और 450 गांव में ग्रामसभा सचिवालय की स्थापना कर पांच स्टैंडिंग कमेटी का निर्माण किया गया है। जिसमें पचास फीसदी आधी आबादी और युवाओं की भागीदारी है। 500 अखड़ा को मजबूत किया गया है। नृत्य, गीत हमारे उर्जा को बढ़ाता है मानवीय रिश्ते को मजबूत बनाता है। प्रकृति से जोड़ता है। समग्र प्रक्रिया के अंदर ग्राम सभा को मजबूत कर स्वशासन, स्वालंबन और अपनी संस्कृति को मजबूत करना है। संस्कृति, रिति, रिवाज खान, पान को बचाने की जरूरत है। शिक्षाविद पंकज पीयूष ने ग्राम सभा और अखड़ा संस्कृति को बचाने पर जोर दिया।समाजकर्मी अलाउद्दीन ने कहा ग्राम सभा, अखड़ा और जतरा में समन्वय स्थापित कर नया समाज बनाना है। जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी हो।
ऐनी टुडू ने कहा झारखंड जतरा नाच-गान के लिए नहीं हमें अपनी संस्कृति को खुद बचाना होगा। ग्राम सभा को मजबूत करके ही अखड़ा और जतरा को मजबूत किया जा सकेगा। कुमार चंद्र मार्डी ने कहा कि अपसंस्कृति के खिलापफ यह सांस्कृतिक पहल है। अखड़ा और जतरा नाच-गान के साथ जल, जंगल, जमीन और प्रकृति से जुड़ी है। कार्यक्रम का संचालन अबरार ताबिंदा ने किया।
मौके पर दिनेश्वर किस्कू, साकिर अंसारी,सैफ, कुन्दन भगत, महानंद, मनोनित, सुनिता, विजय, अताउल, जाकिर, सीमा, सीमान्त, जावेद, पंकज समेत पाकुड़, दुमका, सिंहभूम, इटकी, बेड़ों, रांची, मधुपुर आदि अखड़ा टीम के कलाकार झारखंड जतरा में शामिल है।
विभागस्तरीय प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि के बच्चों ने लहराया परचम
मधुपुर/संवाददाता। पोडैयाहाट सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे आयोजित संस्कृत ,अंग्रेजी और संस्कृति बोध माला के विभाग स्तरीय प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर का दबदबा बना रहा। कुल मिलाकर शिशु, बाल और किशोर वर्ग की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमे अधिकांश में महेंद्र मुनि ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा बरकरार रखा।
इसके अलावे प्रतियोगिता में संस्कृत शिशु, बाल और किशोर वर्ग में प्रथम, अंग्रेजी के शिशु और किशोर वर्ग में द्वितीय तथा बाल वर्ग में प्रथम, संस्कृति बोधमाला के प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में द्वितीय बाल और किशोर में प्रथम, कथा कथन के बाल वर्ग में द्वितीय, तत्क्षण भाषण के किशोर वर्ग में प्रथम, मूर्ति कला के बाल वर्ग में द्वितीय, किशोर वर्ग में प्रथम तथा आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मंगलवार को विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी विजेता भैया बहनों को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार राय, परमानंद सिंह, डमरुधर सिंह तथा अन्य कई आचार्य ने भैया बहनों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा तथा तेरापंथ रेस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम में मंच का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डमरूधर सिंह ने किया।
आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। रिखिया थाना में आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया है। इस संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ बंधा गांव स्थित ब्लू बार के पास से कुंदन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवक की तलाशी लेने पर एक पिस्टल, दो मैगजीन, जिंदा कारतूस एवं मोबाइल बरामद किया। आरोपी युवक बिहार जमुई जिला के झाझा थाना के बंजामा टोला सहिया निवासी काली यादव के पुत्र कुंदन कुमार यादव के रूप में किया। वर्तमान में युवक कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग मोहल्ला निवासी है।
हवन-यज्ञ के साथ वेद सप्ताह का समापन
- वेद का प्रचार-प्रसार करना ही वेद सप्ताह का उद्देश्य : जालेश्वर
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर के तत्वावधान में सात दिवसीय वैदिक सप्ताह का समापन सोमवार को हवन-यज्ञ तथा कीर्तन-भजन के साथ सम्पन्न हुआ। वेद सप्ताह का समापन शहर के मीना बाजार स्थित हरिश्चंद्र बारीक के आवास पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
मौके पर हरिश्चंद्र बारिक की पुत्री अनिता आर्य का कर्णवेध संस्कार संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पुरोहित श्यामाकांत शास्त्री एवं प्रकाश चंद्र पंडित ने वैदिक मन्त्रोंच्चारण के द्वारा हवन-यज्ञ संपन्न कराया। तत्पश्चात तुम्हारी निधि का कर्णवेध संस्कार वैदिक विधि से वेद मन्त्र के द्वारा कराया गया। आयोजन मे कई वक्ताओं ने वेद एवं संस्कृति के महत्व के साथ श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। मौके पर आर्य समाज के वरिष्ठ प्रधान जालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि रक्षा बंधन से जन्माष्टमी तक वेद सप्ताह मनाया जाता है । उन्होंने ने बताया की वेद सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य वेद का प्रचार प्रसार करना है। इस दौरान लोगों से वेद पढ़ने और पढ़ाने का आह्वान किया। वेद धर धर पहुंचे यही समाज का उद्देश्य है। पुरोहित श्यामाकांत शास्त्री और प्रकाश चंद्र पंडित ने भी अपना विचार रखा।
आयोजन मे बैजनाथ रजक ने ओंकार प्रभु का नाम जपो… भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। डॉ. कैलाश प्रसाद राउत ने बड़ी देर भाइयों नंदलाला… भजन की जोरदार प्रस्तुति की। मौके पर प्रकाश चंद्र पंडित, परमानंद वर्णवाल, विपिन कुमार, उमेश कुमार दास, राम अचल यादव, अनिता कुमारी, सुशीला देवी, रोशनी कुमारी समेत दर्जनों महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सारवां/संवाददाता। बीआरसी सभागार में बीइइओ के निर्देश पर यू डायस प्लस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सौरभ दुबे द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापकों को इपीजीपी अपडेट करने, बच्चों के प्रोग्रेस मोबाइल के माध्यम से करने के साथ ई कल्याण से संबंधित जानकारी विस्तापूर्वक दी गई। मौके पर प्रदीप कुमार, गोपाल कुशवाहा, आशीष दूबे, त्रिलोचन मंडल, आलोक कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
सारवां/संवाददाता। जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख के पहल पर ग्रामीण महिलाओं के आय बढ़ोतरी के लिये मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सारवां प्रखंड परिसर में डॉ सुनील कुमार टोप्पो द्वारा बतख चूजा व बकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीओ राजेश साहा के साथ मुखिया मुबारक अंसारी, बीस सूत्री सदस्य अनील राउत, उमाकांत मंडल आदि के द्वारा क्षेत्र से चयनित 15 लाभुकों को 225 बतख चुजा के साथ 10 लाभुकों को 75 बकरा-बकरी व चारा, दाना, जग, टब का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीकांत सिंह, मुन्ना राय, कांग्रेस यादव, गनौरी यादव, निलेश प्रताप, भोला मंडल, असराल, प्रमोद पासवान, तल्लाह सहित लाभुक महिलाएं उपस्थित थे।
दो व्यक्तियों पर मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनगर गांव निवासी सीता देवी ने मोहनपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के परमानंद यादव एवं दविबल यादव के विरुद्ध थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अपने हिस्से की जमीन पर छावनी करने के दौरान उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट किया तथा गले से सिकड़ी छीन लिया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहनपुर। संवाददाता। मोहनपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल जाने वाले वारंटी थाना क्षेत्र के चौफाल गांव निवासी सुरेंद्र मंडल एवं जलेश्वर मंडल शामिल है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंटी जारी किया गया था।
राज्य भर के मुखिया का जुटान रांची में
- पालोजोरी के कई मुखिया हुए शामिल
पालोजोरी/संवाददाता। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए और रांची में धरना पर बैठने के लिए मंगलवार को राज्य भर के मुखिया का जुटान हुआ। संघ को मजबूती देने पालोजोरी प्रखंड से भी कई मुखिया रांची पहुंचे और धरना में शामिल हुए। संथाल परगना प्रमंडल मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कचुआसोली मुखिया राजीव रंजन, पालोजारी मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मटियारा मुखिया नौशाद हक, सगराजोर मुखिया शोएब अंसारी, पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु आदि रांची में धरना में शामिल हुए और मुखिया की मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
आखिरकार पेड़ गिर ही गया़, कोई हताहत नहीं
- घंटों ठप रहा आवागमन
- इंडियन पंच ने पेड़ हटाने को लेकर प्रमुखता से खबर छापा था, लेकिन संबंधित विभाग ने नहीं लिया संज्ञान
मधुपुर/संवाददाता। आखिरकार सूखा पेड गिर ही गया। विगत चार महीने से दुर्घटना की आशंका को लेकर सूखा पेड़ हटाने की मांग विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, समाजसेवी, प्रबुध नागरिक, व्यवसायी, स्कूली बच्चों ने लगातार प्रशासन से किया था। पास में उच्च विद्यालय, नगर पुस्तकालय समेत व्यस्तम इलाका को देखते हुए लोग सहमे हुए थे। इंडियन पंच ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था लेकिन संबंधित विभाग ने संज्ञान नहीं लिया। नप के तत्कालीन उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन ने भी एसडीओ से पेड़ हटाने का शिकायत की थी। नगर परिषद के तत्कालीन महिला पदाधिकारी ने सीटी मैनेजर को पेड़ हटाने का आदेश भी दिया था। लेकिन ना जाने क्या बात हुई। आदेश को अनदेखी कर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। एसडीओ साहब भी चुप्पी साध गए। प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पेड़ धीरे-धीरे झुकता चला गया और दो दिनों से हो रही बारिश के बीच मंगलवार को पेड़ धराशायी हो गया। यह तो संयोग था की सुबह गिरा नही तो किसी घटना से इंकार नही किया जा सकता। पेड़ गिरने से थाना मोड़ से राजबाडी सुभाष चौक तक की सड़क का आवगमन घंटों बाधित रहा।
पेड़ गिरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारा को ले सीएचसी में शिविर का उद्घाटन
सारठ/संवाददाता। सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शानू आनन्द द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारा का उद्घाटन किया। जिसमें कई ग्रामीणों एवं स्वास्थ्यकर्मी ने भाग लिया। डॉ आनंद ने कहा कि नेत्रदान महादान है क्योंकि नेत्र के दान करने से किसी की जिंदगी में उजाला ला सकेगा, इसलिए किसी की आंखों में रोशनी लाने के लिए अपने बाद अपनी आंखें किसी अंधे व्यक्ति को दान करें ताकि एक अंधे व्यक्ति को आपकी आंख से उसे नया जीवन मिल सकेगा। अंधे व्यक्ति के जीवन में रोशनी लाने के लिए नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। मौके पर टेक्नेशियन अमर ज्योति, बुद्विनाथ झा, नेत्र सहायक संजय कुमार दिवाकर, सीएचओ समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर दिया जाएगा दिव्यांग प्रमाण पत्र
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के ऐसे बच्चें जिनका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अभी तक नहीं बन पाया है। वैसे बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सारठ स्थित बीआरसी में आगामी 30 अगस्त 2024 को शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाया जाएगा।
बता दें कि सचिव डालसा, देवघर के पत्रांक 1156 के आलोक में 9 अगस्त 2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवघर की अध्यक्षता में समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में प्राप्त निदेश के आलोक में प्रखंडवार शिविर का आयोजन कर छूटे हुए बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए दिव्यांग बच्चे का आधार कार्ड का छायाप्रति और साथ में तीन फोटो लाना भी आवश्यक है।
स्टेट पोलियो मॉनिटर ने पल्स पोलियो अभियान का किया निरीक्षण
- चल रहे मुहिम को बताया संतोषजनक
मधुपुर/संवाददाता। राज्य अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी सह स्टेट पोलियो मॉनिटर डॉ पंकज कुमार मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण करने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। सर्वप्रथम डॉ पंकज ने अनुमंडलीय अस्पताल में अवस्थित डिपो होल्डर से वैक्सीन की स्थिति का जांच किया। उन्होंने इस दौरान आइस पैक देखा। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद ने स्टेट मॉनिटर से पल्स पोलियो अभियान एक्शन प्लान के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में होने की बात कही। स्टेट मॉनिटर ने एक्शन प्लान की जांच की। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक क्षेत्र में दवा पिला रहे टीम के सदस्यों से पूछ ताछ किया। शहरी क्षेत्र में कुंडू बांग्ला, शेखपुरा, लालगढ़, बावनबीघा सहित ग्रामीण क्षेत्र गुनियासोल, महुआडाबर, गड़िया, कुर्मीडीह में चल रहे पोलियो अभियान के तहत घर-घर भ्रमण कर जांच किया। उन्होंने मधुपुर में चल रहे पल्स पोलियो अभियान को लेकर संतोष व्यक्त किया। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का समापन मंगलवार को हो गया। इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद ने कहा कि प्रथम दिन बूथ पर शून्य से 5 बर्ष तक के 43049 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई । जबकि घर घर जाकर 26 जुलाई को 6430 बच्चों को और अभियान के तीसरे दिन 3442 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। जानकारी हो कि लक्ष्य 52871 बच्चों के विरुद्ध 52921 को पिलाया गया जो कि 100.10 प्रतिशत हुआ। उपाधीक्षक ने बताया कि एक्स मार्क वाले घर में छूटे हुए बच्चों को बुधवार को दवा पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता को लेकर 45 सुपरवाइजर जिसमें 11 शहरी क्षेत्र और 34 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया था ।वही वैक्सीनेटर के रूप में 358 पोलियो कर्मी ग्रामीण क्षेत्र में और 100 कर्मी शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो की दवा पिलाएं। कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग हेतु 10 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया हथा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु 5 ट्रांजिट बूथ भी बनाया गया था। मौके पर अभियान में प्रतिनियुक्त चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।