नारायणपुर/संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के 04 पंचायतों में बुधवार को उपमुखिया चुनाव सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चंपापुर पंचायत से उपमुखिया पद पर अकमल अंसारी, पबिया पंचायत से गीता देवी, बुटबेरिया पंचायत से इरफान अंसारी तथा बांकूडीह पंचायत से सहबाज अंसारी ने जीत हासिल की। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा एवं सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने चंपापुर पंचायत के मुखिया प्रमीला बास्की, पबिया पंचायत के मुखिया जलसिंह बेसरा, बुटबेरिया पंचायत के मुखिया लबेश्वर हेंब्रम तथा बांकूडीह पंचायत के मुखिया छबी मरांडी के अलावा पंचायत के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मौके पर नारायणपुर के टीभीओ रितेश कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव सुबोध कुमार, रोजगार सेवक अनील चौधरी, विक्की पांडेय के अलावा कई लोग मौजूद थे।