साहिबगंज। संवाददाता। उपायुक्त हेमंत सती ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी। इस दौरान जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये कल्पना देवी, प्रकाश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, छोटे कुमार, पिंकी देवी से सीधा संवाद किया। आम लोगों से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया और लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा।
पतौड़ा झील में प्राकृतिक नजारों की सुंदरता का लिया लुत्फ
उधवा। संवाददाता। जिला के एकमात्र पक्षी अभयारण्य पतौड़ा झील में बकरीद पर्व के दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से शाम तक स्थानीय व दूसरे राज्य के सैलानियों ने प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। भीड़ को देखते हुए वन विभाग के प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था। राधनगर थाना के थाना प्रभारी ने भी सुरक्षा बालों की तैनाती की थी। सैलानियों ने यहां की सुंदरता व वन विभाग के रख-रखाव व्यवस्था की जमकर तारीफ की। बच्चों ने भी झूलों का आंनद लिया ।
राजमहल विधायक ने योजना का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में अमृत सरोवर योजना के तहत अटल स्मृति उद्यान तालाब का गहरीकरण व सौंद्रीयकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता, सीटी मैनेजर, कनीय अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में नप की काफी अनियमितता व योजनाओं के प्रति उदासीनता देखी जा रही है। उन्होंने उपायुक्त से दूरभाष पर बात कर असंतोष व्यक्त किया। मौके पर निवर्तमान नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, निवर्तमान वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा, सहायक अभियंता रविशेखर, सीटी मैनेजर वीरेश कुमार, कनीय अभियंता बालेश्वर मुर्मू, अमीन कन्हाई रजक, गौतम यादव, पंकज चौधरी, गौतम पंडित, डब्लू ओझा, महेश तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।