विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने मंगलवार को जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुंदरपहाड़ी सोमनाथ बनर्जी से प्रखंड के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही उपायुक्त की ओर से मनरेगा, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, फूलो-झानो योजना, 15वें वित्त आयोग से संबंधित योजना, मुख्यमंत्री पशुधन, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सिद्धू-कान्हू क्लब गठन, समाज कल्याण, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की पंचायतवार जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सुंदरपहाड़ी प्रखंड में आमलोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ सीधा संवाद स्थापित कर विभिन्न पंचायतों में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर में किसी भी प्रकार की हो रही गड़बड़ियों को यथाशीघ्र सूचित करें ताकि समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके। उपायुक्त ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत संबंधित पंचायतों के मुखियाओं को नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में बैठने एवं सभी योजनाओं से संबंधित प्रपत्र आमजनों को उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे-मोटे कार्यों के लिए आमजनों को प्रखंड एवं जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि योजनाओं की निगरानी एवं क्रियान्वयन में मुखिया की अहम भूमिका है। आप अपने कार्यों का निर्वहन करें। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता सह गोपनीय शाखा पदाधिकारी श्रवण राम, कार्यपालक दंडाधिकारी, गोड्डा मोनिका बास्की, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुंदरपहाड़ी सोमनाथ बनर्जी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे।
रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करें
-उपायुक्त ने सुंदरपहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिया निर्देश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने मंगलवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पानी, बिजली, शौचालय, स्टॉफ क्वार्टर, अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन की जांच, दवा की उपलब्धता से संबंधित सुविधाओं का जायजा लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए पेंडिंग पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा कुपोषण केंद्र, लेबर रूम, महिला व पुरुष वार्ड, आउटडोर आदि का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी बेहतर एवं सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुंदरपहाड़ी डॉ. अनिल कुमार सोरेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम अभिषेक कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
अभाविप ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी पठन-पाठन सामग्री
हनवारा। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महागामा नगर इकाई की ओर से अभाविप के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि प्राणवान भारत राष्ट्र के युवा इसकी धमनियां हैं और जब तक धमनियां रूपी छात्र स्वराष्ट्र की सेवा में समर्पित रहेंगे, तब तक भारत माता का ललाट स्वर्ण, चंदन से दिव्य प्रकाशित होता रहेगा। ‘छात्र शक्ति में ही राष्ट्र शक्ति निहित है’ के भाव को चरितार्थ करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी।
आज लाखों कार्यकर्ता अभाविप का 76वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस देश भर में हर्षोल्लास से मना रहे हैं। सुमित कुमार ने देश भर के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आगे आने वाले प्रत्येक वर्षों में अभाविप अपनी अनूठी पहचान चिह्न बना कर संगठन की प्रगति के पथ पर अग्रसारित रहने की बात कही। मौके पर जिला संयोजक सुमित मंडल, नगर मंत्री निशांत कुमार, सह मंत्री मणि राउत, सह मंत्री दीपशिखा कुमारी, कोचिंग प्रमुख शालू कुमार, शिवम शर्मा, मनीष कुमार , रोहित कुमार व अन्य अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक के पहल पर मोतिया और गंधर्वपुर में लगा ट्रांसफॉर्मर
गोड्डा। संवाददाता स्थानीय विधायक अमित मंडल द्वारा बिजली की गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए लगातार जनहित के लिए प्रयास जारी है। इस क्रम में भाजपा के गोड्डा ग्रामीण प्रखण्ड अध्यक्ष अंजनी झा के सुझाव पर गोड्डा प्रखंड अंतर्गत मोतिया तारापोखरा पिंड दलित मोहल्ला के लिए नया 100 केवी ट्रांसफार्मर एवं पथरगामा प्रखंड अंतर्गत महेशलिट्टी पंचायत के गंधर्वपुर गांव में लिलसी हेंब्रम के सुझाव पर महिलाओं एवं ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने गोड्डा विधायक को धन्यवाद देते इआभार व्यक्त किया है।