पाकुड़/संवाददाता। किसानों को खरीफ फसल से लाभान्वित करने को लेकर कृषि विभाग लगातार किसानों को जागरुक कर रही है। इसी कड़ी के तहत सोमवार को सदर प्रखंड और हिरणपुर प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया। हिरणपुर में खरीफ फसल को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय कर्मशाला का आयोजन किया गया। कर्मशाला में बीडीओ ने उपस्थित कृषकों को खरीफ फसल की विस्तृत जानकारी दी। वहीं बीटीएम जुनैद ने बताया कि सरकार कृषकों की आय वृद्धि को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। कृषकों की हित में केसीसी ऋण, स्वायल हेल्थ कार्ड, बिरसा फसल विस्तार योजना, किसान समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर लाई गई है। इससे कृषक लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्या मालतो, टैगोर सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे। वहीं सदर प्रखंड सभागार में कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया। कर्मशाला में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक विशेष रूप से मौजूद थे। वहीं कृषि विभाग की ओर से बीएओ संतोष कुमार, बीटीएम शमीम, खालिदा खातून, नीलम श्रीवास्तव, सुदीप सेन, एटीएम सुभाष कुमार, वतन कुमार, राजीव कुमार, जगजीत कुमार भद्र, जीनत परवीन, संतोष शीला मुर्मू, टेरेसा मुर्मू सभी जनसेवक, किसान और किसान मित्रों ने भाग लिया। मौके पर उपस्थित किसानों को कई अहम जानकारी उपलब्ध कराया गया।
विधायक, जिप उपाध्यक्ष और बीडीओ ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पंचायतवार लिया जायजा
हिरणपुर/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी और जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, बीडीओ टुडू दिलीप ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोमवार को प्रखंड के कई पंचायतों में जाकर जायजा लिया। वहीं जायजा लेने के क्रम में मौके पर मौजूद महिलाओं से विधायक ने जानकारी ली। वहीं महिलाओं ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो रहा है। उनलोगों को परेशानी हो रही है। वहीं विधायक ने आश्वासन दिया कि सर्वर को जल्द ही दुरुस्त करा लिया जाएगा। पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि सभी लाभुकों से फॉर्म ले लें। सर्वर ठीक होने पर सूचना देकर सभी को बुला कर ऑनलाइन करें। इसमें कोई भी महिला छूट न पाए। वहीं जिला में सर्वर कीप नहीं रहने के कारण उक्त योजना का लाभ लेने से महिलाएं वंचित हो रही हैं और महिलाओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है। सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत भवन में भी इस दौरान दर्जनों महिला आक्रोशित देखी गई। महिलाओं ने कहा कि उनलोग घर का काम धंधा छोड़ कर फॉर्म अपलोड करने आए हैं, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण फॉर्म अपलोड नहीं हो रहा है और उनलोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। महिलाओं ने कहा कि योजना का लाभ महिलाओं को मिले, इसे लेकर पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है।
बंजारन शरणार्थियों के बीच किया गया वस्त्र दान
महेशपुर/संवाददाता। सावन महीने में महेशपुर हाटपाड़ा परिसर में समाजसेवी संदीप भगत ने प्रवासी बंजारन शरणार्थियों के बीच वस्त्र दान किया। समाजसेवी भगत ने बताया कि बंजारन शरणार्थी को वस्त्र दान देने से सुकून मिला है। मौके पर दिलीप शर्मा, इस्राफिल खान, अपूर्व राणा उपस्थित थे।
डीटीओ ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूल प्रबंधक और बस संचालकों के साथ की बैठक
-वाहन से संबंधित जरुरी दस्तावेजों और अन्य की जांच करा कर ही वाहन का करें परिचालन
पाकुड़/संवाददाता। जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने सोमवार को जिला के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल प्रबंधक और बस संचालकों के साथ बैठक की। डीएसपी, नगर परिषद के ईओ समेत अन्य कई अधिकारी बैठक में मौजूद थे। बताया गया कि संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी गैर सरकारी एवं सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए परिवहन प्रयुक्त होने वाले बस, ऑटो एवं वैन परिचालन कराने से पूर्व स्कूल प्रबंधन अपने सभी वाहन से संबंधित जरुरी दस्तावेजों एवं अन्य की जांच कराकर ही वाहन का परिचालन करें। बैठक में मौजूद डीटीओ ने कहा कि प्राय: सोशल मीडिया एवं न्यूज पेपर में यह देखा जा रहा है कि कुछ राज्यों में स्कूल बसों का वाहन से संबंधित कागजातों एवं वाहन का दुरुस्तीकरण नहीं होने के कारण छोटी एवं बड़ी सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिसमें संबंधित स्कूल वाहनों में यात्रा करने वाले स्कूली बच्चों को गंभीर चोट एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही है। इस प्रकार की सड़क दुर्घटना झारखंड राज्य के किसी भी जिले में न हो, इसी आशंका को देखते हुए एवं स्कूल बसों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन कराया जाए। बैठक में सभी स्कूल के प्रबंधन प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर स्कूल में स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए सभी प्रकार के वाहनों से संबंधित ब्यौरा वाहन संख्या एवं वाहन चालक का अनुज्ञप्ति एवं कंडक्टर अनुज्ञप्ति के साथ जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी वाहन का कोई कागजात किसी कारण बस फेल या दुरुस्त नहीं है तो सभी वाहनों के कागजों का दुरुस्तीकरण जल्द से जल्द करा लें अन्यथा आपके वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। मोटरयान निरीक्षक को जिला अंतर्गत सभी स्कूल के बसों का भौतिक निरीक्षण एक सप्ताह के अंदर करने का भी निर्देश दिया और स्कूल समयानुसार अलग-अलग दिनों में सड़क पर परिवहन कर रहे सभी स्कूल वाहनों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर ई-रिक्शा, ऑटो ओनर चालक संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साह समेत अन्य सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या समेत अन्य कई मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। हिसाबी राय ने कई समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। इसका समाधान करने की मांग की गई। वहीं डीटीओ ने चालकों से संबंधित ड्रेस कोड के बाबत भी जानकारी दी।
ससुराल वालों ने दामाद को मारपीट कर किया जख्मी
-थाना में केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में दामाद को ससुराल वालों ने जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना बीते 31 जुलाई की बताई जाती है। घटना को लेकर जख्मी युवक के पिता अंसारुल शेख, रामपुर गांव निवासी ने थाना में बेटे के ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, रुपया छिनने, गले का चेन और मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका बेटा नजरुल शेख पत्नी एवं बेटा की विदाई कराने ससुराल बिरकिट्टी गांव गया था। ससुराल पहुंचते ही खैरुल शेख, राखिला बीबी, रबीउल शेख, सफीक शेख एवं राहिबुल शेख आदि पांचों ने मिल कर बेटे के साथ मारपीट करते हुए घर के अंदर ले गए। पेड़ में बांधकर सभी ने मारपीट की। पुलिस को सूचना मिली तो गांव पहुंच कर उनके बेटे को बंधन मुक्त कराया। उसे इलाज के लिए महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि बेटा की स्थिति चिंताजनक है तथा पश्चिम बंगाल में इलाजरत है। बेटे के इलाज में व्यस्त रहने के कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ है। पुलिस वादी के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीसी ने जिला आपूर्ति कार्यालय का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने सोमवार को जिला आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। डीसी ने विभिन्न पंजियों की जानकारी ली। लाभुकों का ऑनलाइन आवेदन के बारे में पूछताछ की। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने आपूर्ति कार्यालय में आए हुए लाभुकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। डीसी ने अधिकारियों और कर्मियों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
विद्यालयों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर दिया गया जोर
-विद्यालय में मेन्यू अनुरूप दें मध्याह्न भोजन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया। बीपीओ किशन भगत ने विद्यालयों की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षक सहित छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। एमडीएम की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालय में मेन्यू अनुरूप मध्याह्न भोजन दें। विद्यालयों में इको क्लब का गठन और पौधा रोपण को लेकर शिक्षकों से जानकारी ली गई। गोष्ठी में रुआर स्कूल कार्यक्रम को लेकर गहन रूप से समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अनामांकित छात्रों का जल्द से जल्द नामांकन करें। इस अवसर पर बीआरपी संजय जायसवाल, सीआरपी सुजीत चार आदि उपस्थित थे।
अभाविप ने सदस्यता अभियान और स्वतंत्रता दिवस को लेकर की चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर की बैठक जिला कार्यालय मधपाड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री हर्ष भगत ने की। बैठक में सदस्यता अभियान और स्वतंत्रता दिवस को लेकर चर्चा की गई। नगर मंत्री हर्ष भगत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान इसी माह से शुरू हुई है। पूरे जिले में विद्यार्थी परिषद 10 हजार छात्रों को सदस्य बनाएगी। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसीलिए संगठन के दृष्टिकोण से सदस्यता अभियान बहुत महत्व रखता है। विद्यार्थी परिषद सभी कैंपसों में जाकर छात्रों को सदस्य बनाएगी। इस बार स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन, अभाविप के नए जिला कार्यालय मधपाड़ा में किया जाएगा। बैठक में विभाग संयोजक अमित साहा, प्रदेश कार्यकारिणी सत्यम भगत, सुमित पांडेय, विशाल भगत, विशाल यादव, अभिजीत आनंद, कमल किशोर, अनीसुर रहमान, सक्षम सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने सीएम को भेजा आवेदन
पाकुड़/संवाददाता। जिले भर में चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने मुख्यमंत्री, खनन सचिव, आयुक्त को डाक से आवेदन भेजा है। उन्होंने डीसी को भी आवेदन की प्रतिलिपि दिया है। लखमानी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिला के पांच प्रखंडों पाकुड़ प्रखंड सहित महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा में वृहद पैमाने पर अवैध पत्थर का खनन हो रहा है। क्रशर मशीन से स्टोन चिप्स बना कर ओवरलोड वाहनों से बंगाल बिहार एवं अन्य राज्य में भेजा जाता है। गौरतलब हो कि इस व्यापारिक कार्य में कुछ वाहनों में माइनिंग चालान नहीं होता है और कुछ वाहनों में जितना माइनिंग काटता है उससे कहीं ज्यादा माल जाता है। एक माइनिंग चालान को कई बार प्रयोग किया जाता है। राजस्व मिलने से झारखंड का विकास मजबूत होगा। पत्थर खदान में बगैर माइनिंग का बोल्डर उठता है। एक माइनिंग चालान काट लेता है दिन भर बोल्डर गाड़ी चलता रहता है। खदानों में भी होती है राजस्व की चोरी। बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है और स्थानीय लोगों को काम से वंचित किया जा रहा है। जिले के सभी चेकनाका से बिना चेक किए धड़ल्ले से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है। पत्थर खनन के लिए लीज दिए जाने में डीएमओ कार्यालय की अहम भूमिका है।
भक्तों ने शिवालयों में की भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना
पाकुड़/संवाददाता। सावन महीने के तीसरी सोमवारी को भक्तों ने नजदीकी शिवालयों में पहुंच कर भगवान आशुतोष की पूजा- अर्चना की। युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। महिलाएं हाथ में पूजा की थाली लिए शिवालय पहुंची और पूरे भक्ति भाव से नाना प्रकार के फल और पुष्प भगवान को अर्पित किये। जिला के सभी शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। इसके अलावा कई भक्त धरनी पहाड़, शिवगादी, मोतीझरना, बाबाधाम भी जाते देखे गए। वहीं सोमवारी को लेकर भक्तों ने शहर स्थित बागानपाड़ा मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर, तातिपारा स्थित शिव मंदिर, मनोकामना मंदिर, दूधनाथ मंदिर, शिव शीतला मंदिर, ठाकुरबाड़ी, भगतपाड़ा मंदिर, नगर थाना स्थित मंदिर, महाकाल मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर समेत कई मंदिरों में पूजा -अर्चना किया। इसके अलावा संध्या में विशेष रूप से विधि-विधान के साथ पुरोहित की ओर से पूजा-अर्चना की गई। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक भी करवाया गया।