जमुई हर क्षेत्र में रच रहा है नया इतिहास जिलाधिकारी
उमंग और उल्लास के साथ बिहार दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन
एसपी ने कहा : कला के जरिए भी शिखर को छुआ जा सकता है।
जमुई। संवाददाता। बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दी। मौके पर बेटे और बेटियों ने होली एवं भगवान शिव पर आधारित गीत और नृत्य प्रस्तुत कर जहां खूब वाहवाही लूटी, वहीं कलाकारों ने लोककला से संबंधित प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। जिला के पदाधिकारी, नागरिक एवं अभिभावकजन देर रात्रि तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहकर बच्चों का हौसला अफजाई किया। निर्धारित कार्यक्रम उमंग और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि जमुई हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि कला के क्षेत्र में भी अवसर भरे पड़े हैं। इसके माध्यम से भी शिखर को छुआ जा सकता है। डॉ. सुमन ने भी बेटे और बेटियों को अनंत आशीर्वाद दिया।
उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ, तदुपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने बिहार गीत गाकर इस प्रदेश की खूबियों को परिभाषित किया। इसी कड़ी में प्लस 2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा के कलाकारों ने जट – जटिन गीत और इससे संबंधित नृत्य का प्रदर्शन कर जहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं उन्हें कार्यक्रम की समाप्ति तक बांध कर रखने में कामयाबी हासिल की। सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई/ मलयपुर के कलाकारों की ओर से होलिया में उड़े रेे गुलाल ….., सत्यम शिवम सुंदरम……और मैं तुमको नहीं छोडूंगी….. की प्रस्तुति भी स्वजनों के मस्तिष्क को झंकृत कर दिया तो जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रस्तुति कईसे खेले जइबू सावन में कजरिया….नामक गीत ने भी खूब धमाल मचाया। डीएवी स्कूल हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर राजस्थानी गीत कर ल्यो कूद पड़ो मेलो में ……प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को खड़े होकर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर की बेटियों ने भी शामी शामी शामी …….पर अनूठा और अजूबा नृत्य प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। प्लस 2 उच्च विद्यालय मलयपुर की प्रस्तुति कागा बोले छै……., सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल मणिद्वीप एकेडमी की प्रस्तुति राम , हनुमान और लवकुश पर आधारित भजन, निरंजन कुमार भैरव का गजल आदि भी प्रशंसनीय रहा। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया। गीत, नृत्य और संगीत का मंच सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया।
जानदार और शानदार उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने शायराना अंदाज में एंकरिंग कर श्रोताओं के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी और प्रशंसा के पात्र बने।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीसीएलआर भारती राज, स्वतंत्र कुमार सुमन, मो. शफीक, आर. के. दीपक, कपिलदेव तिवारी, शिव कुमार शर्मा, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, जेएनवी के प्राचार्य सी. के. ठाकुर, ओपीएस के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, अशोक कुमार सिन्हा, विकास पांडे समेत हजारों जन सांस्कृतिक कार्यक्रम के गवाह बने।