रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड के कारडीह के मैदान में सोमवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूनार्मेंट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें एफसी, दुमका ने शानदार पारी खेलते हुए पीएमसी फुलों झानो चौक दुमका को 1-0 से हराकर टूनार्मेंट में कब्जा जमाया। इसके पूर्व झामुमो केंद्रीय सदस्य छोटेलाल मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि छोटेलाल मंडल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। खेल का आयोजन कारुडीह स्पोटिंग कल्ब द्वारा आयोजित किया गया। मौके पर प्रेमचंद्र मंडल, विरेंद्र हांसदा, सुमेश मिर्धा, अनील सोरेन, सुनील सोरेन आदि मौजूद थे।
दो दिवसीय फुटबॉल टूनार्मेंट का आयोजन
नोनीहाट/निज संवाददाता। सोमवार को जियड़ झरना क्लब भतुडिया ए की ओर से रामगढ़ प्रखंड के भतुडिया ए पंचायत के भतुडिया मैदान में दो दिवसीय फुटबाल टूनार्मेंट का आयोजन हुआ। समाजसेवी सनत हेम्ब्रम ने फीता काटकर और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टुनार्मेंट शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच में आरसी नयाचक और मिरजा के बीच में खेला गया जिसमें आरसी नायचक ने जीत हासिल किया। मौके पर कमेटी के मोहन हांसदा, बाबूजी टुडू, बुद्धू बेसरा, विजय हांसदा, बाबुसोल हांसदा, हेमलाल मुर्मू, सुभाष मुर्मू, रामबाबू टुडू, शंकर टुडू, एमएल हांसदा, शनिदेवल टुडू, पीलिश हांसदा, मंगल हांसदा, सचिन हेम्ब्रम, रामशंकर टुडू आदि मौजूद थे।