-फाइलेरिया रोगियों के बीच में एमएमडीपी किट का हुआ वितरण
गोड्डा/संवाददाता। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा में फाइलेरिया रोगियों के बीच में एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने बताया कि एमएमडीपी किट के इस्तेमाल करने से फाइलेरिया पर काबू पा सकते हैं। फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जिसका समय पर इलाज नहीं होने से लोग दिव्यांग बन सकते हैं। इसलिए सरकार ने फाइलेरिया को मिटाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया है। मरीजों को फाइलेरिया के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें एमएमडीपी के इस्तेमाल के फायदों के संबंध में भी बताया। उन्होंने मरीजों को बताया कि एमएमडीपी किट के नियमित इस्तेमाल से मरीज हाथी पांव की बढ़ोतरी पर काबू पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए मरीजों को स्वयं जागरुक होना होगा तभी जाकर उन्हें हाथी पांव से राहत मिलेगी। सरकार की ओर से फाइलेरिया रोगियों को दिव्यांगता का सर्टिफिकेट भी देने का प्रावधान किया गया है। एएनएम आराधना कुमारी ने बताया फाइलेरिया ग्रसित अंगों मुख्यत: पैर या फिर प्रभावित अंगों से पानी रिसता है। इस स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की सफाई बेहद आवश्यक है। इसकी नियमित साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता और सूजन में भी कमी आती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने से अंग खराब होने लगते हैं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एमएमडीपी किट और आवश्यक दवा दी जा रही है। 15 फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट दिया गया है। इस मौके पर लाभार्थी गीता देवी, सावित्री देवी, प्रभा देवी, मीरा झा सहिया आरती कुमारी, प्रेमलता कुमारी, नागौरी देवी एवं पिरामल के प्रोग्राम लीड रेणु कुमारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
महागामा में जोर पकड़ने लगी है दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाने की मांग
हनवारा/संवाददाता। झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। ऐसे में नव निर्वाचित विधायक विजय माला भी पहन लिए। अब बारी है मंत्री का टैग लगने का, जिस पर झारखंड में सब गतिविधियां अभी भविष्य के गर्त में हैं। हेमंत सोरेन अपने जीवन काल के लगातार दूसरे और राज्य के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। लेकिन इस बार मंत्रिमंडल के गठन में किसे मंत्री पद दिया जाए, इस पर मुहर लगाने में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। बात अगर अकेले गोड्डा जिला की हो तो यहां से तीनों विधानसभा क्रमश: महागामा, गोड्डा और पोड़ैयाहाट से महागठबंधन के नेताओं ने बाजी मारी है जिसमें महागामा से विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भारी बहुमत से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अशोक भगत को शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं गोड्डा सीट पर लगातार दो सत्र से कब्जा, भाजपा के गढ़ को चूर करते हुए संजय प्रसाद यादव ने चुनाव जीता है जबकि पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से प्रदीप यादव ने लगातार जीत का छक्का मारा है। ऐसे में अब जब गोड्डा के तीनों विधानसभा सीट पर महागठबंधन ने धुआंधार जीत की है तो गोड्डा के तीनों सीट के विधायक मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बन गए हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद तीनों सीटों के नेता के समर्थक अब अपने नेता को मंत्री बनते देखना पसंद कर रहे हैं और इसकी आवाज भी अब उठने लगी है। इधर महागामा विधानसभा क्षेत्रवासी अब पुन: दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं और इसकी आवाज अब चाय की दुकानों से लेकर सत्ता के गलियारों तक में भंवरे के आवाज की भांति शांति से शोर कर रही है। महागामा विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने विधायक को मंत्री बनने का सपना संजोये हुए हैं। जिससे महागामा के विकास की रफ्तार बनी रहे। इस बाबत संतोष सोनी, उमेश पासवान, दीपक सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह मनोरंजन सिंह, साइन आलम, साकिर आलम, याहया सिद्दीकी, बुलबुल, फिरोज आलम, नागमा आरा इत्यादि लोगों ने राहुल गांधी व हेमंत सोरेन से महागामा विधायक को मंत्री बनाने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ता कुमार अभिनव ने कहा कि राज्य की तेज-तर्रार महिला नेत्री दीपिका पांडेय सिंह हैं। जिन्होंने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल कर महागामा विधानसभा को महागठबंधन की झोली में डालने का काम किया है, ऐसे में दीपिका पांडेय को मंत्री बनाना चाहिए ताकि क्षेत्र में विकास हो सके। विदित हो कि झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के तहत बीते 20 नवम्बर को हुए चुनाव में महागामा विधानसभा से दीपिका पांडेय सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत का परचम लहराते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार भगत को लगभग 18 हजार वोटों से पराजित किया है। अब देखना है कि आने वाले समय में गोड्डा से कौन से चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं।
यूजी सेमेस्टर छह में 489 परीक्षार्थी हुए शामिल
हनवारा/संवाददाता। मिल्लत कॉलेज परसा में मंगलवार को यूजी सेमेस्टर-छह, सत्र-2021-2024 की परीक्षा में कुल 489 परीक्षार्थी शामिल हुए। भूगोल में कुल 143, इतिहास में 134, हिंदी में 118, उर्दू में 44, इंग्लिश में 36, इकोनॉमिक्स में 10, दर्शनशास्र में 01 एवं संस्कृत में 03 विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा बीते 27 नवंबर, 2024 को प्रारम्भ हुई थी एवं आज परीक्षा का छठा दिन है। प्राचार्य एवं केंद्राधीक्षक डॉ. तुषार कांत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. जाबेद, प्रो. अशरफ करीम, डॉ. अभिमन्यु कुमार, प्रो. विकास मुंडा, डॉ. रियाज मकबूल, प्रो. नसीम, प्रो. खालिद, प्रो. मोजाहिद, प्रो. सरफराज, प्रो. कपिल, शाहनवाज, नूरनबी, अब्दुल्लाह, नदीम, शमीम, नियाज उपस्थित थे।
भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धूमधाम से मनायी गयी जयंती
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रसाद के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
गोड्डा/संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनायी गई। मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति होने के साथ एक अधिवक्ता भी थे और उन्होंने अपने अनुभव का लाभ पूरे देश को दिया और आजादी की लड़ाई में भी उनका अहम भूमिका रहे इसलिए आज हम कांग्रेसी और कांग्रेस के सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रसाद के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, ज्योतिंद्र झा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस विकास सिंह, महासचिव कुंदन ठाकुर, अभय जायसवाल, जिला सचिव शिशिर झा, सुशीला देवी, जुगनू अली, जिला प्रवक्ता अकबर अली, कार्यालय प्रभारी सोनी सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सर्व सनातन समाज ने निकाली रैली
गोड्डा/संवाददाता। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे सर्व सनातन समाज की ओर से रैली निकाली गई। रैली सरकंडा दुर्गा माता मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए शहीद स्तंभ गोड्डा पर धरना में तब्दील हो जाएगा। यह किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है इस कार्यक्रम में सर्व सनातन समाज अपने पीड़ित बांग्लादेशी हिंदू भाई बहनों और अन्य अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी संवेदनाएं और आक्रोश व्यक्त करता है। ज्ञात हो बांग्लादेश, भारत विभाजन की त्रासदी के बाद बनाया गया। एक देश है इसमें कभी 22 प्रतिशत हिंदू रहा करते थे। आज उनकी आबादी घट कर महज 8% हो गई है। ऐसा होता रहा तो 2050 तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की आबादी शून्य हो जाएगी। आखिर उनका अपराध क्या था कि वह अखंड भारत में पैदा हुए थे जो सत्ता के सौदागरों के विभाजन का दंश झेल रहे हैं। बुधवार के कार्यक्रम के बारे में सर्व सनातन समाज के संयोजक प्रलय कुमार सिंह ने बताया कि रैली के पश्चात शहीद स्तंभ पर धरना प्रदर्शन और सभा होगी। उसके पश्चात राष्ट्रपति के नाम संबोधन में अपने बांग्लादेशी हिंदू-भाई, बहनों के हितार्थ कदम उठाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। हाल के महीनों में जमायते इस्लामी कट्टरपंथियों की ओर से हिंदुओं की आस्था, उनके पूजा स्थलों उनके नागरिक अधिकारों का हनन हो रहा है। सर्व सनातन समाज की ओर से बुधवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी है। कार्यक्रम की सूचना स्वीकृति के लिए अनुमंडल अधिकारी को प्राप्त करा दी गई है।
आज भी सुविधाओं से वंचित है बसंतराय का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
-झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर है क्षेत्र के लोग
बसंतराय/संवाददाता। जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसंतराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक बदहाल नजर आ रहा है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ना तो डॉक्टर है और ना ही कोई ठोस चिकित्सा व्यवस्था। यह केंद्र प्राथमिक सुविधाओं से भी महरूम नजर आ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं केंद्र पर आने वाले मरीजों के साथ आए परिजनों के बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि सवा लाख से अधिक की आबादी के लिए बनाए गए बसंतराय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का भी अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि यहां डॉक्टरों का भारी अभाव है। स्वास्थ्य केंद्र में दवाईयां भी बेहद कम है। गौरतलब है कि झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करने के लाख प्रयास के बावजूद जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की उपस्थिति नहीं रहने के कारण सवा लाख की आबादी का स्वास्थ्य व्यवस्था झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के ताजा हालातों के बारे में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में आधारभूत संरचना की कमी है। भवन सहित डी फ्रीजर और दवाईयों की सख्त आवश्यकता है। वहीं पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल में 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। जिसका बीते एक साल से धीमी गति से निर्माण कार्य जारी है। वहीं प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश आबादी आज भी झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर है।
विश्व दिव्यांग दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
-दिव्यांग के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने की जरुरत : डालसा
गोड्डा/संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोहिया दिव्यांग सेवा समिति परसौती में संचालित दिव्यांग विद्यालय व जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बालिका उच्च विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नूतन कुमारी ने की। मौके पर अधिकार मित्र सह पीएलवी नवीन कुमार, इंतेखाब आलम, धनंजय कुमार महतो आदि ने कहा कि दिव्यांग को अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए सभी को पहल करने की जरुरत है। दिव्यांग भी समाज के अभिन्न अंग हैं। उन्हें भी आमलोगों की तरह संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। दिव्यांग कई प्रकार के होते हैं। कई जन्म से दिव्यांग होते हैं तो कई अवसाद के कारण कोई नशापान करके मानसिक रूप से बीमार हो जाते हैं। इसके समुचित इलाज का प्रावधान है। जरुरत है जरुरतमंदों को अस्पताल या संबंधित विभाग तक पहुंचाने की। इसके अलावा अन्य शिक्षिकों ने भी विचार व्यक्त किये। इधर सदर प्रखंड के गोड्डा-रामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित परसौती दिव्यांग विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर शिविर आयोजित किया किया। इस दौरान संस्थान के सचिव जयकांत यादव ने कहा कि दिव्यांगों को भी सभी प्रकार के संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ दिलाने के लिए समाज के सभी वगारं को दिव्यांगों के प्रति सहानुभूति बरतने की जरुरत है। इस संस्थान में विभिन्न प्रकार के 170 दिव्यांग बच्चे एक साथ अध्ययन कर रहे हैं। इनके इलाज व अंग प्रत्यार्पण के लिए समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। दिव्यांगों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा मुहैया कराने को लेकर शिक्षकों को भी उचित प्रशिक्षण दिया जाता है। दिव्यांगों के प्रति सभी को बेहतर व्यवहार करने का आह्वान किया।
अधिवक्ता दिवस के रूप में मना राजेन्द्र बाबू की जयंती, पांच वरिष्ठ अधिवक्ता हुए सम्मानित
गोड्डा/संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा सहित तमाम न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपराह्न अधिवक्ता संघ भवन के सभागार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा सहित संघ की कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परंपरा के तहत पांच अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इसमें अधिवक्ता विधु भूषण झा, शंभूनाथ पांडेय, शिवशंकर साह, जितेन्द्र मांझी व बासुदेव सिंह को संघ अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा सहित गणमान्यों ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संघ के महासचिव योगेश चंद्र झा ने कहा कि पुरानी परंपरा के तहत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला अधिवक्ता संघ की ओर अधिवक्ता दिवस को यादगार बनाने की दिशा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में नये संघ भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं के कल्याण से संबंधित चर्चा की गई। मौके पर दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।
तीसरे दिन भी शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला नगर परिषद का बुलडोजर
गोड्डा/संवाददाता। शहर में बढ़ते जाम की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को तीसरे दिन जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय के कारगिल चौक से लेकर रौंतारा चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उस दौरान नगर की सड़कों के किनारे अतिक्रमित स्थानों पर नगर परिषद का बुलडोजर चला। यह अभियान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गोड्डा, आशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान के तहत सड़कों और नालों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। वहीं सड़क और नाले पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पीले रंग से सीमांकन किया गया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह का कार्य करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं इस अभियान में उन दुकानदारों को निशाना बनाया गया, जो अपनी दुकानों का सामान सड़क पर फैला कर बिक्री करते हैं। ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर उन्हें आर्थिक दंड दिया गया। इस अभियान के दौरान सड़क पर लगे वाहन के मालिकों को सलाह दी गई कि नो पाकिंर्ग जोन में गाड़ी नहीं लगाया जाए। वाहन हमेशा पाकिंर्ग जोन में रखें। वहीं संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उक्त अभियान के दौरान सदर अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद के अन्य पदाधिकारी व कर्मी एवं नगर थाना के पुलिस बल मौजूद रहे। यह पहल गोड्डा शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है।