स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की ली जानकारी
मेहरमा/संवाददाता। महागामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सिंह भुवानिया गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर पंचायत पहुंचे। जहां महिलाओं ने आदिवासी रीति- रिवाजों से स्वागत किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एसडीओ ने प्रखंड के मानिकपुर पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में लोगों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड और फूलो-झानो आशीर्वाद योजना की जानकारी दी। एसडीओ ने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीओ ने सावित्री बाई फुले योजना के लाभुकों को इस योजना के तहत बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। एसडीओ ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और उसे त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। शिविर में कार्यक्रम के दौरान एसडीओ ने कहा कि आमजन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्दार, प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख कुंदन महतो समेत मुखिया उपस्थित थे।