-पूजा कमेटी के सदस्यों को सक्रिय रहने का दिया निर्देश
महेशपुर/संवाददाता। दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने गुरुवार को सभी थाना प्रभारियों के साथ आवश्यक बैठक की। महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, थाना प्रभारी महेशपुर सुनील कुमार रवि, थाना प्रभारी पाकुड़िया चंदन गुप्ता, रद्दीपुर ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव, महेशपुर थाना के जेएसआई पुनीत गौतम एवं अमड़ापाड़ा थाना के एसआई उपस्थित थे। एसडीपीओ ने बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश देते कहा संबंधित क्षेत्र के पूजा कमेटी के सदस्यों का उत्तरदायित्व है कि वे सक्रिय रह कर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से समस्या का सामाधान करेंगे। साथ ही सभी पूजा कमेटी पंडाल में सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था करवाएंगे। सभी पूजा पंडाल में प्रतिमा दर्शन के लिए महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था करेंगे। पूजा पंडालों में आग बुझाने के लिए फायर सिलेंडर, बालू एवं पानी की व्यवस्था करवाने का निर्देश देंगे। सभी पूजा पंडाल के सदस्यों का मोबाइल नंबर प्राप्त कर गश्ती दल को संर्पक में रहने का निर्देश देंगे।