साहिबगंज। संवाददाता बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलपाड़ा निवासी रवि तुरी ने बुधवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा को आवेदन देकर कांड संख्या 60/22 के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दिए आवेदन में रवि तुरी ने बताया कि 9 मई की रात्रि को श्रवण रजक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था। विरोध करने पर श्रवण रजक, अभिनय रजक, हिमालय रजक, पवन रजक, रंजीत रजक और छट्टू रजक उसके घर में घुसकर सब्बल और लोहे के रॉड से मारपीट करने लगा। जिसमें उसका पुत्र सुनील तुरी और दुलारी तुरी घायल हो गए। बताया कि अभिनय रजक पुलिस विभाग में कार्यरत है। जिसके चलते बरहरवा थाना में केस दर्ज नहीं किया जा रहा। बाद में उन्होंने 19 मई को इसकी शिकायत बरहरवा एसडीपीओ से की थी। जिसके बाद बरहरवा थाना में केस दर्ज हुआ था। लेकिन केस के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी आए दिन केस उठा लेने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले में जांच की गुहार लगाई है।