-बिहार के 32 जिलों में कार्यरत 100 सीएलसीडीसी कर रहे हैं कार्य
जमुई/संवाददाता। समाज में अगर परिवर्तन लाना है तो शिक्षा पर फोकस करना बहुत जरूरी हो जाता है। साथ ही अगर आपमें उत्साह, उत्सुकता, ऊर्जा एवं उल्लास हो तो किसी भी चीज को आसानी से सीख सखते हैं और अपने कॅरियर में आगे बढ़ सकते हैं। उपर्युक्त बातें जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल कुमार ने ग्रामीण किशोरों एवं युवाओं के सर्वांगीन कॅरियर विकास में शिक्षा के महत्व एवं सामुदायिक पुस्तकालय सह कॅरियर विकास केंद्र विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कही।
जिले में वेबिनार का सीधा प्रसारण जीविका डीपीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में बरहट एवं सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत जीविका सीएलसीडीसी में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रबंधक सामाजिक विकास शेषनाथ राय, बीपीएम बरहट धर्मेंद्र कुमार चौधरी, बीपीएम सिकन्दरा धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी की देखरेख में संयुक्त रूप से किया गया। उल्लेखनीय है कि जीविका के सौजन्य से बिहार के 32 जिलों में कार्यरत 100 सामुदायिक पुस्तकालय सह कॅरियर विकास केंद्र (सीएलसीडीसी) खुल चुका है, जहां करीब 12 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा रखा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वेबिनार सीरीज का आयोजन बुधवार अपराह्न 04 बजे किया गया। वेबिनार सीरीज उद्घाटन के मुख्य वक्ता जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल कुमार थे। जिन्होंने ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जरूरी सुझाव दिए। साथ ही पुस्तकालय आने वाले शिक्षार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए। ज्ञात हो कि सामुदायिक पुस्तकालय सह कॅरियर विकास केंद्र (सीएलसीडीसी) में शिक्षार्थियों का उद्बोधन सह मार्गदर्शन के लिए इस वेबिनार सीरीज का आयोजन किया गया था। मुख्य वक्ता राहुल कुमार ने कहा कि वेबिनार सीरीज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के वैसे गरीब बच्चे जो आर्थिक रूप से किताबें खरीदने में असमर्थ हैं उन्हें जीविका सामुदायिक पुस्तकालय के माध्यम से किताबों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य कार्यालय, जीविका के द्वारा सभी सीएलसीडीसी में एनसीआरटी, प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों के साथ-साथ वाईफाई, लैपटॉप और पिको प्रोजेक्टर भी उपलब्ध कराया गया जिससे छात्र ऑनलाइन पाठ्यक्रम का भी लाभ उठा सके। आने वाले समय में टेबलेट भी पुस्तकालय में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे छात्र इशु करा कर तय समय के घर ले जा सकेंगे|। वेबिनार सीरीज को दोनों प्रखंड के सीएलसीडीसी से डेढ़ सौ के करीब छात्र-छात्राओं के द्वारा देखा और सुना गया। वेबिनार सीरीज उद्घाटन सत्र में बरहट सीएलसीडीसी से 80 एवं सिकंदरा से 60 की संख्या में छात्र-छात्राएं जुड़े हुए थे। जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकार राहुल कुमार ने जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सहयोग जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष अनवरी खातून के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीविका सीएलसीडीसी में डिजिटली इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिससे छात्रों को ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराया जा सके।
संस्था ने श्राद्ध कर्म के लिए दिया सामग्री दान
चकाई/संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत डढ़वा निवासी मृतक सहदेव यादव के परिजन से चंदन सिंह फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने गुरुवार को मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। डढ़वा गांव निवासी सहदेव यादव की कुछ दिन पूर्व वज्रपात की चपेट में आ जाने से आकस्मिक निधन हो गया था। जिसकी सूचना मिलने पर फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह उनके घर पहुंचे एवं परिजनों से मुलाकात की। साथ ही उनके श्राद्ध कर्म के लिए 60 केजी आटा, 50 केजी आलू, 5 केजी नमक, 15 लीटर रिफाइंड तेल, 01 पैकेट हल्दी सहयोग के रूप में दिया। मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि फाउंडेशन स्वर्गीय सहदेव यादव के परिजन के साथ 24 घंटे खड़ी है। उनके परिवार के लिए हर संभव मदद फाउंडेशन के द्वारा किया जाएगा। मौके पर मुकेश यादव, संजय यादव, प्रमोद राम, थाम्बी यादव सहित फाउंडेशन सदस्य राजू राम, रोहित यादव, हर्ष नारायण सिंह, कुंदन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क करायी जायेगी ऑनलाइन तैयारी
-फिलो एप्प प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभकारी : डीएम
जमुई/संवाददाता। राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने को लेकर सजग और सचेत है। शिक्षा विभाग ने इसके मद्देनजर नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बेटे- बेटियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मोबाइल एप्प से कराए जाने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के निर्णय के आलोक में फिलो एप्प विकसित किया गया है। इस एप्प के जरिए अनुभवी, ज्ञानी और विशेषज्ञ शिक्षक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क ऑनलाइन तैयारी कराएंगे और उनका क्षमता वर्धन कर उन्हें लक्ष्य हासिल करने में यथोचित सहयोग देंगे।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रशाल में आयोजित फिलो एप्प जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि फिलो एप्प के माध्यम से नामित विषय के विशेषज्ञ बेटे-बेटियों को अवधारणा, कार्यभार और परीक्षा की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स देंगे। इसके जरिए मुख्य रूप से जेईई, नीट, एनटीएसई समेत बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। वहीं डीडीसी शशि शेखर चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि फिलो एप्प से जुड़ने के बाद विद्यार्थी जहां कोटा की दौड़ लगाने से बचेंगे वहीं उन्हें बड़े पैमाने पर आर्थिक बचत भी होगी। उन्होंने भी इस एप्प का खूब गुणगान किया। डीपीओ सीमा कुमारी, पारस कुमार समेत बड़ी संख्या में संबंधित जनों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया और फिलो एप्प की जानकारी हासिल की।
नामांकन के दूसरे दिन एक भी अभ्यर्थी ने नहीं किया पर्चा दाखिल
अलीगंज/संवाददाता। अलीगंज प्रखंड में उपचुनाव को लेकर बुधवार से ही नामांकन पर्चा दाखिल होना शुरू हो गया। लेकिन दूसरे दिन किसी पद पर अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा नहीं भरा। जानकारी देते प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विवेक कुमार ने बताया कि अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 में मुखिया के लिए चुनाव होगा वहीं आढ़ा पंचायत में सरपंच के लिए होगा। नाम निर्देशन के दूसरे दिन नामांकन दाखिल नहीं किया गया। वहीं निर्वाची पदाधिकारी कुमार ने बताया कि मुखिया और सरपंच के लिए किसान भवन में पर्चा दाखिल कर सकेंगे। वहीं वार्ड व ग्राम कचहरी पंच के लिए अभिलेखागार भवन में पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की तिथि 3 से 12 मई तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 15 मई को नाम वापसी ले सकेंगे। वहीं 25 मई को मतदान कराया जाएगा और 27 मई को मतों की गिनती की जाएगी।
डीएम ने पंचायत उप चुनाव से सबंधित गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की
जमुई/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत उपचुनाव 2023 के मद्देनजर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर देय दायित्वों की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत से संबंधित रिक्त पदों पर उपचुनाव कराया जाना है। मतदान ईवीएम के जरिये कराये जाएंगे। इसकी कमिश्निंग प्रखंड स्तर पर पर होगी। चुनाव से संबंधित कार्यों का निष्पादन समय पर किया जाना है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक कोषागार पदाधिकारी तय दायित्वों को निर्धारित समय पर पूरा करेंगे। उन्होंने ईवीएम की कमिश्िनिंग के दौरान संबंधित निवार्ची पदाधिकारी को निश्चित रूप से निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कहा कि नामित स्थान पर पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने बारी-बारी से कार्मिक, प्रशिक्षण, ईवीएम प्रबंधन, वाहन, सामग्री, मतपत्र, विधि व्यवस्था, प्रेक्षक एवं अन्य सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारियों के दायित्वों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। डीडीसी शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्रा , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
पंद्रह बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त
चंद्रमंडी/संवाददाता। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोन- बक्सिला मार्ग में सरोन बाजार के समीप से एक बाइक सवार के पास से पंद्रह बोतल शराब बरामद किया है। साथ ही बाइक चालक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि सरोन बाजार के समीप बिना नंबर के हीरो होंडा पैशन-प्रो बाइक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो चालक बाइक को लेकर भागने लगा। उसे कुछ दूर पीछा कर उसे रोक उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी में बाइक सवार के पास से रॉयल स्टेग ब्रांड के 750 एमएल का तेरह बोतल तथा 375 एमएल का दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। शराब मिलने पर बाइक को जब्त किया गया एवं चालक को गिरफ्तार किया गया। बाइक चालक की पहचान लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के शमा गांव निवासी रंजीत सिंह के रूप में की गयी है। बाइक चालक चतरो से शराब लेकर लखीसराय जा रहा था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा जा रहा है। अभियान में अपर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, एसआई संजीव कुमार, मंटू कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
बिहार-झारखंड सीमा पर बाइक दुर्घटना में दंपति घायल
चंद्रमंडी/संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित खोरीपानन के समीप सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। बताया जाता है कि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बसबुटिया गांव निवासी मनोज यादव एवं उनकी पत्नी गीता देवी बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए देवघर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में घुमावदार मोड़ पर उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे मनोज यादव एवं उनकी पत्नी घायल हो गई। पत्नी को आंशिक चोट लगी है, जबकि मनोज यादव गंभीर रूप से घायल है। दोनों को इलाज के लिए जसीडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।