-आजसू पार्टी सरकार की नीति का कर रही विरोध
साहिबगंज। संवाददाता । राज्य में ओबीसी को नगर परिषद चुनाव में आरक्षण नहीं देने पर आजसू ने शुक्रवार को शहर के शहीद चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व आजसू जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आजसू राज्य के ओबीसी को आरक्षण देने की लगातार मांग कर रही है। आगामी नगर परिषद चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं देने पर आजसू सरकार की नीति का विरोध कर रही है। पार्टी सरकार से मांग करती है कि नगर परिषद चुनाव में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण लागू करे ताकि झारखंड की एक बड़ी आबादी को न्याय मिल सके। मौके पर विभाष कुमार, गोविंद पासवान, नगर अध्यक्ष संतोष पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत दूबे, मीडिया प्रभारी ओंकार तिवारी, छात्र नेता अंकेश यादव, मनोज ओझा, दीपक यादव, पिंटू यादव, सुधीर साह, विश्वनाथ महालदार, मांझी यादव, दीपक ठाकुर, कैलाश स्वर्णकार, मंगल यादव, सोनू मिश्रा, फिरोज, करीम व अन्य मौजूद थे।
सड़क के किनारे से महिला का शव बरामद
बरहड़वा। थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहड़वा-राजमहल मुख्य सड़क पर स्थित नंदा भगत के एपी पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे से गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त विक्षिप्त भिखारिन के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती कर रही पुलिस ने सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा देख इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहड़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
एनआईओएस ने प्रो. कमल को नियुक्त किया ओएसडी
साहिबगंज। संवाददाता । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से आयोजित सेकेंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 15 अक्टूबर, 2022 से केंद्र पर प्रारंभ होगी। एनआईओएस के रिजनल डायरेक्टर डॉ. राजीव प्रसाद ने इग्नू के एकेडमिक काउंसेलर प्रो. कमल कुमार महावर को सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए ओएसडी नियुक्त किया है। प्रो. महावर ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में पूर्व वर्षों में भी एनआईओएस की परीक्षा संचालित हो चुकी है। केंद्र अधीक्षक एवं परीक्षा नियंत्रक के सहयोग से कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित होगी। निश्चित रूप से केंद्रीय विद्यालय का सहयोग राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की परीक्षाओं को मिलता रहा है।
16 से 27 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग का लगेगा शिविर
तीनपहाड। संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राजमहल ग्रामीण क्षेत्रों में 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक विद्युत शिविर का आयोजन करेगा। राजमहल के सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार भगत ने बताया कि इस महीने कुल 10 जगहों पर विद्युत शिविर आयोजित किया जायेगा। इन विद्युत शिविरों में उपभोक्ता अपने बकाए बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही विद्युत से संबंधित किसी समस्या के समाधान के लिए आवदेन पत्र भी जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अवर प्रमंडल क्षेत्र के आतापुर में 16 अक्टूबर, उधवा बाजार में 17 अक्टूबर, जामनगर में 18 अक्टूबर, कटहलबाड़ी बाजार में 19 अक्टूबर, पियारपुर में 20 अक्टूबर, तीनपहाड़ पावर हाउस में 21 अक्टूबर, मंगलहाट बाजार में 22 अक्टूबर, तालझारी में 25 अक्टूबर, महाराजपुर पावर हाउस में 26 अक्टूबर और सकरीगली में 27 अक्टूबर को शिविर लगाया जाएगा।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बैठक
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना परिसर में शुक्रवार को सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों व ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएसपी सह एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी ने की। बैठक में तालझारी सीओ सह बीडीओ साइमन मरांडी व महिला आयोग की पूर्व सदस्य मंजू हेंब्रम उपस्थित थीं। डीएसपी ने कहा कि ग्राम प्रधान मूलभूत प्रशासनिक इकाई है। लेकिन जो मामले उनके दायरे में नहीं आते हों उसमें पुलिस को सहयोग करें। किसी भी विवादित मामलों में कानून अपने हाथ में न लें। गांव में शिक्षा का अलख जगाएं, बच्चों को शिक्षित बनाएं, नशा मुक्ति अभियान चलाएं। बैठक में थाना प्रभारी चिंतामन रजक, सीआई रविशंकर राम, रोबोट चंद मुर्मू सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे।
विधायक और डीसी से लगाई गुहार
मंडरो। संवाददाता। डिहारी गांव के ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा व डीसी रामनिवास यादव से मिर्जाचौकी से फरक्का फोर लेन नक्शा में आंशिक संशोधन करते हुए विद्यालय, मन्दिर के साथ-साथ बेघर होने से बचाने की गुहार लगाते हुए उन्हें आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों की मांग है कि डिहारी, पटवरटोला, भोलिया टोला को छोड़ते हुए उत्तरी भाग होते हुए प्रस्तावित रेखांकित फोरलेन में मिलाया जाए ताकि ग्रामीण बेघर होने से सुरक्षित रहें।