गोड्डा। कार्यालय संवाददाता अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय गांधी मैदान के कला-संस्कृति मंच पर आयोजित जिला स्तरीय “अंडर 17 बालक कुश्ती प्रतियोगिता” में किशोर वय के पहलवानों ने खूब दांव पेंच दिखाए और एक-दूसरे को पटखनी दी। वहीं प्रतियोगिता के परिणाम पर प्लस टू हाईस्कूल, धपरा के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। कुल दस वजन भार स्पर्धाओं के विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक सह जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, ज्ञानस्थली के खेल शिक्षक कुमार आनंद, बेथेल मिशन स्कूल के खेल शिक्षक संजीव कुमार, रेफरी राहुल कुमार, अंकित टुडू, वसीम अकरम एवं अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम भार स्पर्धा का स्वर्ण ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के राशिद को रजत, भारत-भारती पब्लिक स्कूल के प्रिंस कुमार और ज्ञानस्थली के नयन शर्मा के नाम कांस्य रहा। 48 किग्रा में पहले स्थान पर प्लस टू हाईस्कूल के सजन कुमार, दूसरे स्थान पर भारत – भारती के शिवम यादव तथा तीसरे स्थान पर डीएवी गोड्डा के मोहित कुमार रहे। 51 किग्रा में प्लस टू स्कूल, धपरा के कुणाल कुमार यादव ने स्वर्ण, ज्ञानस्थली के रविशंकर मुर्मू ने रजत तथा भारत-भारती के विक्रम कुमार ने कांस्य जीता। 55 किग्रा भार स्पर्धा में प्लस टू स्कूल धपरा के बतीश कुमार ने स्वर्ण पर, भारत-भारती के शादाब ने रजत पर तथा भारत-भारती के मनीष मांझी ने कांस्य पर अपना कब्जा जमाया। 60 किग्रा वर्ग में भारत-भारती के जिशान विजेता एवं बेथल मिशन स्कूल के विशाल बास्की उपविजेता रहे। 65 किग्रा भार स्पर्धा में प्लस टू स्कूल धपरा के बमबम कुमार पहले स्थान पर, भारत-भारती के अमन कुमार दूसरे स्थान पर तथा बेथेल मिशन स्कूल के प्रदीप पंडित तीसरे स्थान पर रहे। 71 किग्रा का स्वर्ण पदक ज्ञानस्थली के अंकित टुडू के नाम रहा। 80 किग्रा में भारत-भारती के ही शाहिद अकरम एवं पार्थ राज चंद्रा क्रमश: विजेता एवं उपविजेता रहे। जबकि 92 किग्रा के स्वर्ण पर ज्ञानस्थली के जीत सिंह का तथा रजत पर डीएवी गोड्डा के ओम कुमार का कब्जा रहा। धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया।
भाजपा ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया और धुप जलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया ने किया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो विधान, दो प्रधान दो निशान नहीं चलेगा और आज भारतीय जनता पार्टी ने वह चरितार्थ करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कश्मीर से 370 की धारा भी हट गई और जम्मू कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग है। बहुत जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव भी होने जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन झा ने किया। इस अवसर पर भाजपा के नगर महामंत्री प्रेमजीत शाह, नगर संयोजक प्रीतम गाडिया, पप्पू शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा, श्याम सुन्दर साह, सुनील यादव, राजेश भगत उपस्थित रहे।
नीट परीक्षा में धांधली के खिलाफ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का किया गया पुतला दहन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए संपन्न नीट की परीक्षा में धांधली के खिलाफ रविवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से भारत सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन का आयोजन कारगिल चौक गोड्डा में किया गया। मौके पर राजीव मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से नीट-यूजी-2024 का परिणाम 04 जून, 2024 को जारी किया गया था। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अनियमितताएं गंभीर चिंता का विषय हैं। कार्यप्रणाली का खुलासा किए बिना ग्रेस अंक देने से परीक्षा परिणामों को लेकर अनियमितताओं के बारे में गंभीर संदेह पैदा हुए हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों में तकनीकी गड़बड़ियों और कदाचार के स्पष्ट सबूत सामने आए हैं जो छात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। इस धांधली की व्यापक जांच होनी चाहिए। जांच के दायरे में एनटीए को लिया जाना चाहिए और वर्तमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास सिंह ने कहा कि छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए ठोस कानूनी कार्रवाई के लिए केंद्र की एनडीए सरकार पर दबाव बनाने की आवश्यकता है। जिस तरह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है, यह गंभीर विषय है। हम सभी को इस पर विचार करना चाहिए और तत्काल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा दे देना चाहिए। विकास ने कहा कि हम सभी इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दल चरणबद्ध तरीके से आंदोलन हर राज्य में करेंगे और दिल्ली तक युवा और छात्रों का आवाज पहुंचने का काम करेंगे। मौके पर उपस्थित कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के राकेश रोशन ने कहा, एनटीए बहुत तरह का एग्जाम कंडक्ट करती है। यह तो सिर्फ एक परीक्षा की धांधली सामने आई है। इतना हंगामा के बावजूद नीट यूजी, नीट-पीजी, यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट का पेपर लीक हो गया। यह गंभीर विषय है। इस पर तुरंत प्रधानमंत्री को सोचना चाहिए और तत्कालीन केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफा लेकर एनटीए को जांच के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी करवानी कार्रवाई करनी चाहिए। मौके पर अकबर अली, शिशिर कुमार झा, सुशीला देवी, मुस्तफा, मनीष कुमार, निरंजन सिकदार, दीपक कुमार, अजय कुमार, अमित मंडल, मृत्युंजय कुमार, रोहित कुमार यादव, दीपक कुमार, नवल कुमार शाह, ललित कुमार मंडल, विकास कुमार, शुभम कुमार, मनीष कुमार दास ,राहुल कुमार, सौरभ कुमार, अभय जायसवाल, विनय ठाकुर आदि उपस्थित थे।
साइकिल पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे
- “उन्नति का पहिया” योजना अंतर्गत आठवीं कक्षा के 510 छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क वितरित की गयी साइकिल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को राज्य सरकार की महती योजना “उन्नति का पहिया” अंतर्गत कक्षा आठवीं के पात्र छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस दौरान पौड़ेयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, उपायुक्त जिशान कमर, वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी, भू अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता सह जिला कल्याण पदाधिकारी श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ने संयुक्त रुप से साइकिल पर सवार होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक यादव एवं वरीय अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल से सवारी कर जागरूकता का संदेश दिया। साइकिल पाकर छात्र एवं छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान विधायक यादव ने “उन्नति का पहिया” नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं अपने नजदीकी स्कूलों में अध्ययन करने आती हैं। उन्हें अब स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी। अब उन्हें स्कूल आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम में बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से छात्र एवं छात्राएं अब अधिक आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, उत्साह के साथ स्कूल आना-जाना करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब छात्राओं को साइकिल मिल जाने से विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में गोड्डा जिले के सरकारी विद्यालयों के आठवीं वर्ग में अध्ययनरत 510 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को ‘उन्नति का पहिया’ नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू, कल्याण विभाग के कर्मी आदि मौजूद रहे।
मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ निकली जागरुकता रैली
- पर्यटन विभाग और प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों ने नशे के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के निर्देशानुसार रविवार को जिला खेल कार्यालय एवं प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शाखा गोड्डा की ओर से संयुक्त रूप से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत “कम्युनिटी वॉक एंड टॉक रैली” निकाली गई। जागरूकता रैली एसबीआई के बाजार ब्रांच के निकट से प्रारंभ करते हुए मिशन चौक होते हुए गंगटा तथा बस स्टैंड से गुजरते हुए गांधी मैदान में समाप्त हुई । इस दौरान नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। लोगों को समझाया गया। साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित नारे के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। संस्था के माध्यम से लोगों को पम्पलेट भी वितरण किया गया। इस नशामुक्ति अभियान में मुख्य रूप से जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, जिला पर्यटन विशेषज्ञ आलोक ठाकुर, नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गोड्डा शाखा की आश्रम संचालिका बीके पूनम दीदी, बीके ज्योति, बीके सीमा, बीके बीरेंद्र, बीके कृष्णा, बीके कुंदन, बीके सिकंदर, कुंदन, कंचन, पूर्णिमा, नीलम समेत आश्रम के सैंकड़ों भाई-बहन एवं आमजनों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
-खतरों के खिलाडी!
एक बाइक पर सवार सात लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मेहरमा। संवाददाता गोड्डा जिला में यातायात जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इधर एक बाइक पर सात लोगों की सवारी जान-बूझकर हादसे को आमंत्रित कर रहा है। ऐसे में मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लोगों द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया बाजार के पास की ये तस्वीर देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक चार पहिया वाहन में भी चार से पांच लोग ही बैठ पाते हैं, लेकिन यह तस्वीर रविवार दोपहर की है जो गोड्डा एवं साहिबगंज जिले के सीमावर्ती भगैया मुख्य सड़क का बताया जा रहा है। रविवार दोपहर एक बाइक सवार 07 लोगों के साथ तेज रफ्तार के साथ सफर करता नजर आया। जिसमें एक पुरुष चालक सहित 06 स्कूली बच्चे बैठे थे। यह बाइक सवार जान जोखिम में डालकर इतने लोगों के साथ आखिर क्यों सफर कर रहे थे। जिनका बाइक का नंबर जेएच 17 एबी 3354 नजर आ रहा है। भगैया बाजार के पास एक व्यक्ति ने उक्त तस्वीर को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। मोबाइल से वीडियो बनाते देख, बाइक चालक और अधिक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आगे चला गया।
हत्या के तीन दिन बाद भी शव की नहीं हो सकी है शिनाख्त
- हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है पुलिस
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता तीन दिन पूर्व पथरगामा थाना क्षेत्र के बंदनवार-रानीपुर के बीच बड़ा इमली पेड़ के पास एक अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से हुई निर्मम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। अज्ञात शव की अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी है। इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। हत्या से संबंधित कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पायी है। मालूम हो कि बीते गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश बरामद की गई थी। उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी थी। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो मृतक अधेड़ की पहचान कर पायी है और न ही इस कांड से जुड़े हत्यारों का सुराग मिल पाया है। हालांकि घटना के बाद से ही पथरगामा पुलिस अज्ञात मृतक की पहचान करने व हत्यारों का सुराग ढूंढ़ने में जुटी हुई है। पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है। आसपास के थानों के साथ बिहार के सीमावर्ती पुलिस चौकी से संपर्क साधकर शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कांड से जुड़े हत्यारों का भी सुराग ढूंढ़ने में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बिहार बॉर्डर से सटे इलाकों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है। मालूम हो कि बीते गुरुवार को रानीपुर-बंदनवार के बीच इमली पेड़ के समीप सुबह कुछ लोगों की नजर खून से लथपथ अधेड़ व्यक्ति के शव पर पड़ी थी। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ मृतक के शव को देखने के लिए घटना स्थल पर जमा हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के साथ पथरगामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे। घटना की जांच करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया था। मालूम हो कि हत्यारों ने किसी धारदार हथियार से अज्ञात मृतक के गला व पेट पर जोरदार तरीके से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की हत्या बुधवार की देर रात की गयी होगी। गला व पेट के जख्म को देख ऐसी आशंका जतायी जा रही थी कि हत्यारों ने पेट में चाकू मारने के बाद किसी धारदार हथियार से मृतक का गला रेत दिया था। वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस घटना को बिहार के इलाकों से भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल पथरगामा थाना में कांड संख्या 112/24 अज्ञात पर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है। वहीं इस मामले में पथरगामा थाना के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मृतक व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ-साथ कांड से जुड़े हत्यारों का भी सुराग ढूंढ़ने में जुटी हुई है। हत्यारों का सुराग ढूंढ़ने के लिए पुलिस बिहार के बॉर्डर एरिया के इलाकों में भी छापेमारी कर रही है।
बाल मजदूरी के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता बाल श्रम के विरोध में जिला श्रम विभाग और बाल संरक्षण विभाग की ओर से नगर में संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान श्रम विभाग की ओर से शहर के नहर चौक व असनबनी आदि क्षेत्र की विभिन्न दुकानों में जाकर जांच की गयी। वहीं सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में बाल श्रमिकों को अपने यहां नियोजित नहीं करें, अन्यथा बाल श्रम कानून के आलोक में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना भी लगेगा। बताया कि आगे भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में श्रम अधीक्षक संजय आनंद, बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार सहित अन्य थे। मालूम हो कि इसके पहले टीम की ओर से जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड आदि में छापेमारी की गई। बताते चलें कि जिले में बड़े पैमाने पर बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ायी जाती है। दुकानदार बाल श्रमिकों को अपने यहां खटाते हैं, जिससे बाल श्रमिकों का शोषण होता है।
बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली
हंसडीहा/संवाददाता। हंसडीहा के हथगढ़ मोहल्ला में रविवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार गोलीकांड में घायल युवक की पहचान विभाष चौधरी, पिता-स्वर्गीय उमेश चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विभाष अपने घर के बगल में खड़ा था। इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाश ने सामने से जाकर उसे दो गोली मार फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस विभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गया जहां से उसे देवघर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।