बैठक में कई मामलों पर चर्चा, वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का लिया गया निर्णय
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की जिला कमेटी की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने की। वहीं संचालन जिला सचिव शमशुल हक ने किया। बैठक में सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र अभी तक जांच नहीं करने, जांच नहीं होने से आंकलन परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। सहायक अध्यापकों ने कहा कि उन्होंने अपने प्रमाण पत्र संबंधित बीआरसी को विगत 04 महीने पूर्व ही जमा करा दिए हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच करा चुके सहायक अध्यापक जब जैक के पोर्टल पर अपना आंकलन परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं तो जैक साइट पर योर डीटेल्स नॉट मैच विद रिकॉर्ड्स दिखाया जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए अनेकों सहायक अध्यापकों ने प्रखंड कमेटी के माध्यम से जिला कमेटी को आवेदन प्रेषित किया है। सभी आवेदन को सूचीबद्ध कर बहुत जल्द जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया जाएगा। बैठक में विद्यालय भवन निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बावजूद विभाग के बकाया राशि की मांग का मुद्दा भी उठा। शिक्षकों ने अभियंता पर विद्यालय भवन मापी पुस्तिका भरने के नाम पर राशि की मांग करने का भी आरोप लगाया है। बोरियो प्रखंड के एक सहायक अध्यापक ने सीआरपी के माध्यम से अवैध वसूली करने की भी शिकायत विगत दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी को की है। सभी मामलों में सहायक अध्यापकों ने प्रखंड कमेटी के माध्यम से जिला कमेटी को आवेदन दिया है। बैठक में विगत 19 नवंबर को जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय घेराव के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं संगठन के बीच 10 सूत्री मांगों को लेकर हुए समझौता के लागू नहीं होने पर सहायक अध्यापकों ने आक्रोश व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में समस्त सहायक अध्यापकोंने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार मंडल को जल्द से जल्द विभागीय कार्रवाई संचालित करते हुए बर्खास्त करने की मांग की। जिला कमेटी ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार मंडल के सहायक अध्यापकों के प्रमाण पत्र जांच में फर्जीवाड़ा कर अवैध राशि की वसूली करने का साक्ष्य संगठन के पास मौजूद है। जब भी जांच कमेटी गठित की जाएगी मीडिया के समक्ष पदाधिकारियों को सबूत उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के सहायक अध्यापकों को सामान्य भविष्य निधि, कल्याण कोष, अनुकंपा की शर्त को शिथिल करने व अन्य मामलों को लेकर 28 नवंबर को विभागीय बैठक का स्वागत किया है। मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी, उधवा प्रखंड अध्यक्ष, सिराज उल हक, हारून रशीद, मुजीब उर रहमान, आइन उल हक, बोरियो प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, मनोज हरिजन राम, पदारथ महतो, जगदेव कुमार समेत अन्य सहायक अध्यापक मौजूद थे।