- सहरजोरी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
चितरा/संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को चितरा के सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में विधानसभास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय से दसवीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में टॉपर घोषित हुए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं को समारोह के मुख्य अतिथि सारठ विधायक रणधीर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार स्वरूप बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता की एकमात्र कुंजी कठिन परिश्रम है। कहा कि जिस लगन और मेहनत के साथ आप सभी छात्रों ने सफलता पाई है, वैसे ही सच्चे लगन के साथ आगे भी मन लगाकर पढ़ाई करते रहें। निश्चित है कि एक दिन सफलता कदम चूमेगी। विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेरे द्वारा जरूरतमंद लोगों को शादी, श्राद्ध, बीमारी आदि में मदद की जाती है, उसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि कोई बच्चे बच्चियों की पैसे के अभाव में पढ़ाई न छूट जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय का दर्जा दिलाने का काम किया गया था। वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करते हुए अपने विधासभा क्षेत्र में बीएड कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज को भी लाने का काम किया जायेगा। मौके पर विभिन्न विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मुहर्रम को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने को लेकर चितरा थाना परिसर में रविवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संतोष कुमार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों व यूनियन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आप सभी से मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा है। कहा कि मुहर्रम त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों व शराबियों पर विशेष नजर रखी जायेगी। किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। चितरा पुलिस चौबीस घंटे आपकी सेवा में तत्पर हैं। शांति भंग करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मुहर्रम के दौरान गश्ती भी तेज किया जाएगा। इस मौके थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई राम अनूप प्रसाद, एसआई साहेब राम किस्कू, यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, उपमुखिया सद्दाम अंसारी, शेखावत अंसारी, हबीब अंसारी, अब्दुल रज्जाक, शहीद अंसारी, सहबुद्दीन अंसारी, महफूज आलम, इसराइल अंसारी, नौशाद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
11 पंचायतों में मनरेगा योजना का हुआ सामाजिक अंकेक्षण
मारगोमुंडा/संवाददाता। मनरेगा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021- 22, 2022-23 और 2023- 24 में मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के महजोरी, पिपरा, कानो, रामपुर, बाघमारा, सुग्गापहाड़ी, महुआटांड़, मार्गोमुंडा, चेतनारी, पंदनिया और बनसिमि पंचायत में किए गए विभिन्न कार्यों सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सोशल ऑडिट की टीम द्वारा उक्त पंचायत क्षेत्र में किए गए योजनाओं का भौतिक अंकेक्षण किया। जिसकी पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम रविवार को उक्त पंचायतों में किया गया। इस दौरान अंकेक्षण दल के अलावा प्रखंड स्तर के एक समाज सेवी, एक स्वयंसेवक ओर एक मजदूर को ज्यूरी मेम्बर बनाकर अंकेक्षण दल द्वारा कार्यों का किए गए भौतिक सत्यापन को रखा। इस दौरान ज्यूरी मेम्बर द्वारा उक्त कार्य में दिखे छोटी मोटी कमियों को सुधार कर पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही कुछ कार्यों में संबंधित कर्मियों को मामूली फाइन लगाया गया और उस कार्य को एक सप्ताह के अंदर सुधार करने पर सहमति बनी। मौके पर अंकेक्षण दल के टीम सहित ज्यूरी मेंबर एवं मनरेगा लाभुक व ग्रामीण मौजूद थे।