रात में तापमान हो जाता है 10-12 डिग्री सेल्सियस
हनवारा/संवाददाता दो-चार दिन से अचानक एकाएक बढ़ते ठंड के साथ कनकनी को लेकर चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की मांग ग्रामीणों ने महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह व जिला प्रशासन से की है। बता दें कि एकाएक तेजी से ठंड बढ़ जाने के कारण हनवारा क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हवा के साथ-साथ कनकनी भी बढ़ गई है। दिन में तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस रहता है तो रात में तापमान गिर कर 10-12 डिग्री तक पहुंच जाती है । ठिठुरते हुए ठंड के चलते मुसाफि़र, गरीब-गुरवे तथा सवारी टेंपो का इंतजार करने वाले मुसाफिर का बुरा हाल हो रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जुगाड़ लगा कर अलाव से आग ताप कर ठंड के प्रकोप से बचने के फिराक में लग गए है । लोगों का कहना है कि सरकारी स्तर पर चौक- चौराहें पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अलाव की व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय बाजार सहित हनवारा हाट चौक, मिल्की चौक, इमली बांध, शहजादपुर हाट चौक , परसा चौक ,अंजना चौक आदि चौक चौराहों पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया है। वह लोग बार बार खरपतवार जला कर ठंड से बचाव कर रहे हैं। कई दिन से ठण्ड इतना बढ़ गया है कि लोग इससे बचाव करने के तरह तरह हथकण्डे अपना रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने वाले लोगों के बीच देखा गया है । वह लोग बार बार खरपतवार जला कर ठंड से बचाव कर रहे हैं। दो चार दिन से ठण्ड इतना बढ़ गया है कि लोग इससे बचाव करने के तरह तरह हथकण्डे अपना रहे हैं पर राहत नहीं मिल रही है। वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन से अविलंब, गाड़ी स्टैंड, चौक चौराहे सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।