-कबड्डी विजेता खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
गोड्डा। संवाददाता झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के कबड्डी स्पर्धा में गोड्डा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक और एक कांस्य पदक समेत कुल तीन पदक प्राप्त करने में सफलता पाई है। प्रतियोगिता 22 से 24 अक्टूबर को खेल गांव में आयोजित हुई थी। टीम मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम को प्री-क्वार्टर फाइनल हार का सामना करना पड़ा। वहीं अंडर-17 और अंडर-19 बालिका वर्ग की टीम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बालक अंडर-14 वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाया। हजारीबाग से खिताबी मुकाबले में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा और टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ। अंडर-17 बालक वर्ग के कबड्डी स्पर्धा में गोड्डा की टीम सेमीफाइनल में बोकारो टीम से पराजित हुई। किंतु तीसरे स्थान की प्रतिस्पर्धा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज की टीम को परास्त कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। अंडर-19 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला गिरिडीह से हुआ जहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गोड्डा जिला ही एकमात्र ऐसा जिला रहा कि जिसने कबड्डी में मेडल प्राप्त किए। कुल 06 वर्गों में गई टीम में से तीन वर्गों ने मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू ने खुशी जाहिर की है। खिलाड़ियों के स्वागतकर्ता में खेल कोषांग के शिक्षक नीरज कुमार सिंह, अनंत यादव, सनी भारती शामिल रहे।
मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल के नेशनल प्रेसिडेंट बने कपिल
गोड्डा। संवाददाता पुरुषों के हक व अधिकार के लिए संघर्षरत राजनीतिक पार्टी मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल (मर्द) के नेशनल प्रेसिडेंट कपिल मोहन चौधरी ने गोड्डा के प्रदीप कुमार विद्यार्थी को संथालपरगना का प्रभारी बनाया है। मालूम हो कि प्रदीप विद्यार्थी परिवार बचाने की वर्षों से लड़ाई लड रहे हैं। प्रदीप विद्यार्थी को मेल पर संथालपरगना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। संथालपरगना प्रभारी बनाए जाने पर प्रदीप विद्यार्थी ने नेशनल प्रेसिडेंट कपिल मोहन चौधरी, नेशनल सेक्रेटरी आशुतोष कुमार पांडेय, साकेत सिंह, नेशनल काउंसिल एक्सक्यूटिव व झारखंड राज्य प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार भगत का आभार जताया है। मीडिया से बातचीत में प्रदीप विद्यार्थी ने कहा कि आज देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं सभी महिलाओं के तुष्टिकरण में लगी है। आज समाज में तेजी से पुरुष विरोधी मानसिकता को फैलाया जा रहा है जबकि हर पुरुष बलात्कारी नहीं, हर महिला बेचारी नहीं, हमारी पार्टी लिंग भेद रहित इंसाफ व कानून की मांग करती है। बेवजह सास, ननद व प्रवासी भारतीयों को फंसाएं जाने के खिलाफ है। मर्द को भी दर्द होता है। मर्द पार्टी पुरुष और परिवार के सुरक्षा व सम्मान की आवाज उठाने वाली विश्व की पहली पार्टी है। आज लिंगभेद कानून के दुरुपयोग के कारण हर साल 96,000 पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं।
पुलिस बल ने खदेड़कर मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को पकड़ा
हनवारा। संवाददाता गोड्डा एसपी के निर्देशानुसार हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम के लिए हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर पुल के पास पुलिस दल की ओर से वाहन जांच किया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ग्राम-संग्रामपुर की तरफ से बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस चेकिंग को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को घुमाकर वे भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस बल ने खदेड़कर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति को पकड़ा गया। उक्त पकड़ाये गये व्यक्ति एवं हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल करने पर रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल 06 बोतल, 375 एमएल का 09 बोतल, अंपायर ब्लू कंपनी का 180 एमएल का 12 बोतल एवं 375 एमएल का 05 बोतल कुल 32 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उक्त मोटर साइकिल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोटर साइकिल चोरी का है। पकड़े गये दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में हनवारा थाना कांड सं.-59/24 दर्ज किया गया।
निर्दलीय प्रत्याशी ने चार सेट में दाखिल किया नामांकन पर्चा
हनवारा। संवाददाता महागामा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा मोहन चौबे ने एसडीओ कार्यालय में चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण मोहन चौबे ने समर्थक विकास कुमार, चंदन भगत, शंकर रविदास, प्रदीप गौतम, पंकज कुमार, मुकेश कुमार,अनुज कुमार, संजय चौबे, विक्रम साह के साथ महागामा बसुआ चौक स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर व कुंवर बटेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान बताया कि झारखंड राज्य गठन के बाद से महागामा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस पार्टी को जनता ने जीत दिलाया है। लेकिन अब तक क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया है। महागामा के बगल में एशिया का सबसे बड़ा कोल माइंस राजमहल परियोजना रहने के बावजूद यहां के युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार नहीं मिलने के कारण दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने को विवश हैं। कृष्ण मोहन चौबे ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो युवा सोच के साथ महागामा विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जाएगा और योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव नामांकन के चौथे दिन एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा नहीं खरीदा। अब तक महागामा विधानसभा क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा खरीदा है। जिसमें से महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा मोहन चौबे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
मास्टर ट्रेनरों ने तृतीय मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
-प्रशिक्षण में 16 सौ पी-थ्री हुए शामिल
गोड्डा। संवाददाता विधानसभा चुनाव-2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर महिला कॉलेज गोड्डा में मास्टर ट्रेनरों ने शुक्रवार को तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल-1600 पी-3 शामिल हुए। वहीं प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की ओर से उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्रवाई, बूथ व्यवस्था, वास्तविक मतदान के दिन की कार्रवाई, मॉक पोल, ईवीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्रवाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। ईवीएम का प्रशिक्षण वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल, स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तृतीय मतदान पदाधिकारियों को मतदाता पर्ची का संग्रहण करना, कंट्रोल यूनिट के बैलेट बटन को प्रेस कर मतदाता को वोटिंग कंपार्टमेंट में वोट डालने जाने को कहने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम को अनबॉक्स करना, वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर का मतदान केंद्र के बाहर प्रदर्शन करना, मतदान केंद्र में प्रजाइडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार ले आउट बनाना, मशीन के एड्रेस टैग को वैक्स से सील करना, मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम को बॉक्स में भर कर एड्रेस टैग लगाना सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के कर्मीगण मौजूद थे।
शिक्षक चले गए चुनाव प्रशिक्षण में तो बंद रहा स्कूल
-ठाकुरगंगटी में नहीं थम रही कथित सीआरपी की मनमानी
मेहरमा। संवाददाता ठाकुरगंगटी प्रखंड के बोआरीजोर-घोरीचक मुख्य सड़क के बीच स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रायडीह में नामांकित स्कूली बच्चों का भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रही है। इतना ही नहीं प्रखंड स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारी की लापरवाही के कारण बच्चों की हकमारी की जा रही है। ताजा उदाहरण गुरुवार दोपहर 10:55 बजे का है। उक्त समय अवधि में स्कूल के गेटों में ताला बंद पाया गया और स्कूल में कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। स्कूल बंद रहने के कारण एक भी स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे और जो भी बच्चे स्कूल तक पहुंचे थे। स्कूल बंद रहने के कारण वापस घर लौटना पड़ा। बताते चलें कि संबंधित स्कूलों में एक शिक्षक पदस्थापित है। गुरुवार को विधानसभा चुनाव का प्रशिक्षण में शामिल होने चले जाने के कारण गुरुवार को स्कूल पूरी तरह बंद रहा जबकि शिक्षा विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में स्कूल बंद नहीं रहना चाहिए। पदस्थापित शिक्षक के प्रशिक्षण में चले जाने की स्थिति में अन्य स्कूल के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने का प्रावधान है, लेकिन प्रतिनियुक्त शिक्षक भी स्कूल में उपस्थित नहीं रहे। जिसके कारण स्कूली बच्चों को मिलने वाला शिक्षा के साथ-साथ मध्याह्न भोजन का भी लाभ नहीं मिल पाया। अब देखना दिलचस्प होगा मामले में जिम्मेदार पदाधिकारी के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है या फिर सिर्फ कागज पर ही मामले को रफादफा किया जाता है।
स्वीप के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सहिया, सेविका ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
गोड्डा। संवाददाता आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मतदाता जागरुकता के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सहिया, सेविका की ओर से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाता जागरुकता शपथ के साथ रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को अपने-अपने बूथों में जाकर आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान मतदाताओं को पोस्टर के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 जो 20 नवंबर, 2024 को निर्धारित है। अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई।
जिले भर में स्वीप के तहत मतदाताओं को किया गया प्रेरित
गोड्डा। संवाददाता जिले भर में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर 20 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में आज भी विभिन्न प्रतिष्ठानों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम की ओर से लोगों का मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों यथा कौशल विकास केन्द्र एक्सल डाटा सर्विस, एरोसोफ्ट हेल्थ केयर,चैंबर ऑफ कॉमर्स, हिन्दुस्तान आईटीआई, ईसीएल एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतिष्ठानों की ओर से मतदाता जागरुकता अभियान के लिए कार्यशाला, मतदान शपथ आयोजित की गई। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया, चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर वोटर अवेयरनेस फोरम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा गया कि प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग करें एवं 20 नवम्बर को मतदान जरूर करें।
बदलाव चाहती है गोड्डा विस क्षेत्र की जनता : परिमल
- झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार ने गोड्डा विस क्षेत्र से नामांकन के बाद जीत का किया दावा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी परिमल ठाकुर ने शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। ठाकुर ने कहा कि गोड्डा विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है। जनता इस चुनाव में परिवर्तन के मूड में है। किसी नए चेहरे को अपना प्रतिनिधि निर्वाचित करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के क्रियाकलापों को जनता देख चुकी है। दोनों पार्टी के विधायक ने जनता की भलाई के लिए सरजमीं पर कोई काम नहीं किया है। इन दोनों पार्टी के विधायकों के क्रियाकलापों को भांपकर जनता इस बार बदलाव के मूड में है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष एक बेहतर विकल्प पेश कर रहा है। ठाकुर ने कहा कि झारखंड गठन के बाद अभी तक राज्य में जितनी भी सरकारें बनी है, उनमें से किसी ने भी जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया। झारखंड की राजनीति में तेज तर्रार युवा नेता के रूप में उभरे जयराम महतो राज्य की राजनीति में एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरे हैं। अपनी क्रांतिकारी छवि के कारण जनता उन्हें टाइगर जयराम महतो कह कर प्यार दे रही है। बहुत कम समय में ही महतो राज्य के नौजवानों एवं आमलोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। ठाकुर ने कहा कि यदि वे निर्वाचित हुए तो इलाके में सड़क, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति में बेहतर काम किया जाएगा। नौजवानों के रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।