जामताड़ा। संवाददाता। युवा नेता कमलेश मंडल को भाजपा किसान मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर जामताड़ा भाजपा में हर्ष का माहौल है। जामताड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष चंडी चरण दे, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन शर्मा, ओबीसी मोर्चा के नेता राजेंद्र रावत, रोटू दास आदि ने संयुक्त रूप से कमलेश मंडल को नई दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। वहीं चंडी चरण दे ने कहा कि कमलेश मंडल के मंत्री बनाए जाने पर भाजपा किसान मोर्चा संथाल परगना में एक मजबूत स्तंभ बन कर उभरेगा। श्री मंडल पार्टी के ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पार्टी ने ऐसे कार्यकर्ता को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया है। कमलेश मंडल ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसे और विश्वास के साथ हम जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश नेतृत्व एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू का आभार प्रकट किया। श्री मंडल ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी की पूरे प्रदेश सहित संथाल परगना में संगठन को धारदार और मजबूत बनाना है। किसानों की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ना उनकी प्राथमिकता होगी।
मईया सम्मान योजना का लाभ लेने भाड़ी संख्या में महिलाएं पहंुची शिविर
21 से 50 साल उम्र की महिलाओं को हजार रुपये प्रतिमाह देगी राज्य सरकार
जामताड़ा। पंच टीम। शनिवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत सचिवालय में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित आवश्यक कागजात के साथ आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही गहमागहमी रही। पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के देखरेख में कहीं कतार में आवेदन स्वीकार किया गया तो कहीं उपलब्ध करवाया गया। आवेदन प्रपत्र की तुलना में लाभुकों की संख्या अधिक रही। ऐसी स्थिति में 10 अगस्त तक सभी का आवेदन जमा होने का आश्वासन दिया गया है। जानकारी हो कि आधार, राशन कार्ड और बैंक खाते में उल्लेख नाम में विसंगति रहने से कुछ लाभुक निराश होने लगे थे। इतना ही नहीं सर्वर डाउन रहने के कारण भी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन एंट्री और पावती रसीद निकालने आदि परेशानी देखी गई। हालांकि प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने कहा है कि दस दिन तक आवेदन जमा होगा। सभी छुटे हुए आवेदकों को फिर से एंट्री करने का आश्वासन दिया गया है। मौके पर आंगनबाड़ी एवं सहिया कर्मियों ने अपेक्षित सहयोग प्रदान किया है। गौरतलब है की 21 से 50 साल उम्र की महिलाओं को हजार रुपये प्रतिमाह देने की यह झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसकी चर्चा भी लोगों के बीच सुर्खियों में रही।
फतेहपुर संवाददाता के अनुसार, राज्य सरकार की कल्याणकारी मईया सम्मान योजना का शुभारंभ शनिवार को पंचायत भवन में शिविर लगा कर किया गया। शनिवार से प्रत्येक पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर आवेदन पत्र लिया जा रहा है। बीडीओ प्रेम कुमार ने अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को सफल संचालन को लेकर फतेहपुर प्रखण्ड में सभी पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजन कर 3 से 10 अगस्त तक आवेदन पत्र लिया जायेगा। ताकि 21 वर्ष 50 वर्ष तक महिलाओं को मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से लाभान्वित हो सके।
बिंदापाथर संवाददाता के अनुसार, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर 3 से 10 अगस्त तक प्रखंड की सभी पंचायतों में शिविर लगाकर ऑन स्पॉट ऑनलाईन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन होने से क्षेत्र के महिलाओं में अपार उत्साह देखा गया है। शनिवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमलडुबी पंचायत भवन परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में आवेदन एवं वांछित कागजात के साथ महिला उपस्थित हुए। मौके पर पंचायत की मुखिया अनिता मोहली ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होने कहा कि 3 से 10 अगस्त तक इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंचायत में आयोजित शिविर में लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा योजना से जोड़ने एवं योजना में संलग्न आवश्यक दस्तावेज समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी। बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वह अपने पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर ध्यान देने के साथ आत्मनिर्भर एवं सशक्त हो सके। इस अवसर पर पंचायत सचिव किशोर कुमार खां, मुखिया प्रतिनिधि बलराम मोहली, सीएससी सह प्रज्ञा केंद्र संचालक दुलाल गोरांई, विवेकानंद महतो, साथ साथ इस योजना के लाभुक काफी संख्या में उपस्थित थे।
करमाटांड़ संवाददाता के अनुसार, करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र सभी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की काफी भीड़ हो गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी नूपुर कुमारी ने सभी पंचायत भवन में लगाए गए विशेष कैंप का निरीक्षण किया। वही प्रज्ञा केंद्र संचालकों को उचित दिशा निर्देश भी दिया। लिंक सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन का ऑनलाइन नहीं हो पाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि उच्च स्तरीय पदाधिकारी से बात कर सर्वर को ठीक किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं 3 अगस्त से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
मिहिजाम में पहले दिन सर्वर हुआ जाम, बैरंग लौटे आवेदिका
मिहिजाम संवाददाता के अनुसार, झारखंड सरकार के सबसे महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के पहले दिन शनिवार को जामताड़ा जिले के नगर परिषद मिहिजाम में इसकी शुरुआत सही नही रहा। मिहिजाम के तीन वार्डो से आवेदिका ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नगर भवन मिहिजाम के हंासीपहाड़ी पहुंचे थे। लेकिन सर्वर में पहले दिन ही आई तकनीकी खराबी के कारण मिहिजाम निकाय से फार्म ऑनलाइन नहीं हो सका। हालांकि पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार मिहिजाम शहर के वार्ड संख्या एक, दो एवं तीन से काफी संख्या में फॉर्म भरने के लिए युवती एवं महिलाओं की भीड़ उमड़ी, जहां ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर अंतिम समय तक महिलाएं इंतजार करती रही। लेकिन तकनीकी खराबी से सर्वर नहीं खुलने के कारण ये सभी आवेदनकर्ता अपने घर को लौट आए। हालांकि जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार इन सभी तीनों वार्ड के आवेदिकाओं को 11 अगस्त को समय दिए जाने की बात सामने आ रही है। इस दौरान नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, निवर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
कुंडहित संवाददाता के अनुसार, शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कुंडहित सहित सभी 15 पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत लाभार्थी चयन के लिए शिविरों का शुभारंभ किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित कुंडहित पंचायत भवन में जिला परिषद सदस्य रीना मंडल की उपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया गया। कैंप के दौरान इच्छुक लाभार्थी अपने कागजातों के साथ आकर अपना ऑनलाइन निबंधन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के ऑनलाइन हो जाने के बाद उम्मीदवार को प्रत्येक महीने 1000 मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। हालांकि पूरे दिन चल रहे कैंप के दौरान सर्वर डाउन रहने के वजह से ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया बेहद धीमी रही। पूरे दिन के दरम्यान अंबा पंचायत में सिर्फ एक लाभार्थी के आवेदन को ऑनलाइन किया जा सका। अंबा के मुखिया दुलू सिंह टुडू, कहते हैं कि सर्वर सहित ढंग से काम करता तो पहले दिन ही 300 महिलाएं योजना से जुड़ जाती। प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतो में कैंप की शुरुआत हो गई है। कुल 8 दिनों तक चलने वाले इस कैंप के दौरान अधिकतम कवरेज का प्रयास किया जाएगा। बावजूद इसके छूट गए लोगों के लिए भी आगे व्यवस्थाएं किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंप के अलावे लोग प्रखंड कार्यालय आकर भी अपना का आवेदन जमा कर सकते हैं।
देवलकुंडा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
थाला सुपर किंग व ड्रोगिन कोरमर के बीच खेला गया उद्घाटन मैच
नाला। संवाददाता। देवलकुंडा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जितेन टुडू ने फीता काटकर तथा सामुहिक रुप से राष्ट्रगान गाकर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान थाला सुपर किंग तथा ड्रोगिन कोरमर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस क्रम में टॉस जीतकर थाला सुपर किंग ने गेंदबाजी की। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जितेन टुडू ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने का परिचायक है। खेल कूद से आज के युवा अपने भविष्य को भी संवार सकते है। मौके पर वार्ड सदस्य अनुप कुमार माजी, अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सचिव नयन घोष, प्रशांत मंडल, उमेश घोष, कैलाश माजी, कृष्णा माजी, निताई माजी, जितेन घोष, विकास माजी, राहुल माजी, गोपी घोष, आलोक घोष, छटन माजी के अलावे अंपायर सोनाली घोष, बापी पाल आदि मौजूद थे।
भारी बारिश से गरीब का उजड़ा आशियाना
नाला। संवाददाता। भारी बारिश से क्षेत्र में काफी गरीबों का घर द्वार ध्वस्त होने की सूचना है। चकनयापाड़ा पंचायत अंतर्गत डाबर गांव में गरीब परिवार उमेश माजी का घर पूरी तरह से भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। इस आपदा की सूचना पाते ही पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। मालूम हो कि उमेश माजी अपनी पत्नी, बच्ची तथा बुढ़ी मां को लेकर मिट्टी के घर में निवास कर रहा था। बीते दिन हुई तेज मुसलाधार बारिश से उमेश माजी का घर पूरी तरह से ढह गया, जिसके फलस्वरूप पीड़ित परिवार को रहने के लिए वर्तमान में घर नहीं है। वह पड़ोस के घर में आश्रय लिए हुए है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी जितेन राउत ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा आपदा राहत के तहत बीडीओ से संपर्क कर प्राथमिकता के तौर पर उसे आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि पीड़ित परिवार का झुग्गी झोपड़ी ही एक मात्र सहारा था। वो भी प्राकृतिक आपदा के प्रहार से ध्वस्त हो गया। मौके पर समाजसेवी कमल पैतंडी आदि मौजूद थे।
चार अगस्त को 10 बजे से 02 बजे तक बाधित रहेगी
जमताड़ा। संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, जामताड़ा (शहरी) के कनीय प्रबंधक, (तकनीकी) शशिकांत मुर्मू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 4 अगस्त को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र जामताड़ा से निकलने वाली सभी 11 केवी फीडर मरम्मत कार्य को लेकर समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 02:00 बजे अपराह्न तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही बताया कि यह सूचना देने का मुख्य उद्देश्य है कि सभी उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार व्यवस्था कर सके।
ग्राम प्रधान अपने अधिकारों से आज भी है वंजित : शिवलाल मुर्मू
नारायणपुर। संवाददाता। शनिवार को नारायणपुर अंचल सभागार में ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में वंचित पदधारकों के सम्मान राशि का भुगतान की पहल करने पर बल दिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू ने कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना है। ग्राम प्रधान किसी राजनीतिक पार्टी के हिस्सा नहीं बनने दें। वह अपने विचार और किसानों के हक के लिए कार्य करती है। ग्राम प्रधान शिवलाल मुर्मू ने बताया की ग्राम प्रधान संगठन को किसी भी राजनीति पार्टियां के विचारधारा में विश्वास नहीं रखती है। ग्राम प्रधान अपने विचारों से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अध्यक्षता अधिकार ग्राम को मिलना चाहिए। सरकारी योजना के संचालन में ग्राम सभा और ग्राम प्रधान से सहमति ली जानी चाहिए। बैठक में प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की मांग सरकार से करने पर सहमति बनी। कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की सूचना देने पर विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए, परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावे एसपीटी एक्ट में प्रदत्त अधिकारों से भी ग्राम प्रधान वंचित हैं। किस मौजा में कौन सा सरकारी कार्य होनेवाला है इसकी सूचना ग्राम प्रधानों को भी मिलनी चाहिए। कहा कि ग्राम प्रधानों को जानकारी होगी तो कार्य में पारदर्शिता आएगी। इस अवसर पर बानेश्वर मरांडी, मदन मुर्मू, हेमन मुर्मू, अमृत मंडल, नूरूद्दीन अंसारी, सुल्तान मियां, हीरालाल मुर्मू, गौरीशंकर तिवारी, सनातन महतो, गौरी शंकर रवानी, ईश्वर राय, सीताराम चौबे, रामलाल हेंब्रम, राम प्रसाद मंडल, सुशील, नूरमोहम्मद, मंसूर अंसारी, आदि उपस्थित थे।
13 आदिवासियों को दिया जायेगा वनाधिकार पट्टा
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर अंचल के अधीन वनाधिकार क्षेत्र में निवास करने वाले कुल 13 आदिवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टा दिया जायेगा। इसके लिए चयनित लोगों के आवेदनों की जांच पड़ताल वन विभाग एवं नारायणपुर बीडीओ सह सीओ मुरली यादव ने शनिवार को किया। मौके पर बीडीओ ने बताया कि नारायणपुर अंचल अंतर्गत वैसे योग्य लाभुकों का चयन वनाधिकार पट्टा के लिए किया गया है जो वर्षो से वन भूमि में बसोबास करते आ रहे हैं। बताया गया कि झारखंड सरकार ने वैसे लोगों के लिए पट्टा देने की स्वीकृति प्रदान की है। मौके पर नारायणपुर रेंजर मृत्युंजय कुमार आवेदनों की जांच में सीआई निरजंन मिश्रा, राजस्व कर्मचारी मो इकबाल अंसारी, अकील अंसारी, वन विभाग के रेंजर, वन रक्षी आदि शामिल थे।
एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज
सात को होगा चुनाव, प्रत्याशी कर रहे प्रचार
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएसन क्षेत्रीय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। आगामी 7 अगस्त को संगठन के कार्यालय स्थल में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जिसमें संगठन के जुड़े सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और नई कमेटी का चयन करेंगे। संगठन के चुनाव में अनुभवी और युवा प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार अभियान में जुड़ गए हैं। प्रचार अभियान की टीम विभिन्न कार्यों में जाकर संगठन के वोटर से वोट जरूर करने की अपील कर रहे हैं। अब चुनाव में जब मात्र तीन दिन का समय शेष रह गया है तो क्षेत्र में प्रचार अभियान को भी गति मिल गई है।