खूंटी/हि.स.। कर्रा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों मालगो और चियूर गांव के समीप ट्रेन से कटकर से दो लोगों की मौत गयी। कर्रा पुलिस शनिवार रात में दो लोगों के शव बरामद करके कर्रा थाने लाई। रविवार को सदर अस्पताल खूंटी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। मालगो गांव के पास पतरा मुछिया गाव निवासी स्वकरमदास हेरेंज का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल हेरेंज शनिवार को मालगो साप्ताहिक हाट गया था।। मालगो हाट से घर पतरा मुछिया लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से अनमोल हेरेंज की मौत हो गयी। दूसरी घटना में चिउर गांव के पास कटने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा दोनों घटनाओं की जानकारी कर्रा थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों घटनास्थलों पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शनिवार रात्रि कर्रा थाना लाई। मृतक अनमोल हेरेंज के शव को परिजनों को सौंपा गया और अज्ञात व्यक्ति के शव को खूंटी के शीतगृह में रखा गया है।
मनाया गया एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस
चतरा/हि.स.। एनटीपीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर उत्तरी करणपुरा वृहत ताप विद्युत परियोजना में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें इंडियन आईडल 12 के विजेता अरूणिता एवं पवनदीप राजन ने अपनी उत्कृष्ट गायन की प्रस्तुति दी। दर्शकों के जमकर सराहना की। कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख एसके सूआर, वसुंधरा लेडिज क्लब की अध्यक्ष दीपाली आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान व एनटीपीसी की निगम गीत के सामूहिक गायन के साथ की गई। तत्पश्चात नटराज डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा भगवान गणपति की स्तुति प्रस्तुत की गई। मशहुर सिंगर अरूणिता ने एक से बढ़कर एक गीत गायन कर दर्शकों को खुब झुमाया। वहीं, आइडल सिंगर पवनदीप राजन ने गिटार की धून व तबले की थाप पर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व परियोजना प्रमुख एस के सुआर व वसुंधरा लेडीज क्लब के अध्यक्षा दीपाली आचार्य ने आइडियल सिंगर अरूणिता व पवनदीप राजन को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी विभिन्न इकाइयों से विद्युत उत्पादन कर राष्ट्र को ऊजार्वान बनाने के साथ-साथ विकास में भी अपनी महती भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज राय, धीरज गुप्ता, अंशु कुमार, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी समेत परियोजना कर्मियों ने महत्ती भूमिका निभाई। इस मौके पर एचओपी एसके सुआर, जीएम (ऑपरेशन और मेंटेनेंस) राजीव कुमार सिन्हा, जीएम (फ्यूल मैनेजमेंट) रविन्द्र शर्मा, जीएम (मेंटेनेंस) मुकुल राय, जीएम (प्रोजेक्ट) विजय शंकर दुबे, एजीएम (एचआर) नीरज रॉय और एजीएम (टीएस) जुनैद जावेद धीरज गुप्ता, अभिषेक आनंद, मोहिनी कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
रामगढ़ में वेब्स होटल के मालिक के घर से चोरी गयी नकदी और आभूषण मध्यप्रदेश से बरामद
-आकाश धनक ने घर में ही छुपा कर रखा था चोरी का पूरा माल
रामगढ़/हि.स.। शहर के वेब्स होटल के मालिक संजीव चड्डा के घर से चोरी हुआ कैश और जेवर पुलिस ने मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया है। साथ ही उस चोर को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, आकाश धनक को उसके घर से ही पुलिस ने पकड़ा है। इस छापेमारी में मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले की मोतीनगर थाना पुलिस का भी योगदान सराहनीय रहा है। संजीव चड्ढा के घर का पूरा मुआयना करने के बाद रामगढ़ पुलिस और टेक्निकल सेल ने काफी सक्रियता से काम करना शुरू किया। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने भी इस मामले को तत्काल उद्भेदन करने का निर्देश दिया। साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर सहयोग करने की अपील की। चोर की पहचान संजीव चड्ढा के परिजनों ने कर दी थी। उन्होंने बताया था कि आकाश धनक 8 वर्षों तक उनके होटल में काम कर चुका है। 3 महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी। इसके बाद होटल के जिस स्टाफ गोपाल से वह बात करता था, उसने भी इसकी पुष्टि की। सीसीटीवी कैमरे में आकाश धनक को बैग लेकर घुसते हुए और भागते हुए भी देखा गया था। रामगढ़ से चोरी कर आकाश धनक सीधे अपने घर मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत मोती नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर दास नगर पहुंचा। उसने सबसे पहले चोरी के माल को छुपाने की कोशिश की। वेब्स होटल के मालिक के घर से उसने लगभग 20 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के जेवर समेत कुल 50 लाख रुपये के संपत्ति चोरी की थी। अपने घर की छत पर ही उसने एक बैग में चोरी का पूरा माल छुपा कर रख दिया था। पीड़ित परिवारों से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि आकाश का नजरिया पहले से ही खराब हो गया था। तीन महीने पहले जब उसने वेब्स होटल की नौकरी छोड़ी तो वह होटल से एक स्पीकर चोरी कर ले गया था। उसे स्पीकर के लिए जब होटल मालिक ने आकाश को फोन किया तो उन दोनों के बीच काफी बहस हुई। इस दौरान आकाश ने संजीव चड्ढा के परिजनों को धमकी भी दी थी लेकिन वह धमकी इतनी महंगी पड़ेगी शायद इसका अंदाजा उन्हें नहीं था। मध्यप्रदेश राज्य के सागर जिले से आकाश धनक की गिरफ्तारी हुई है। उसके घर से चोरी की संपत्ति भी बरामद हुई है। रामगढ़ पुलिस सोमवार को सागर कोर्ट में आकाश धनक को पेश करेगी और उसे रिमांड पर लेकर रामगढ़ लाएगी। रामगढ़ आने के बाद एक बार फिर उससे गहन पूछताछ होगी, ताकि उसके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी हो सके।
रांची ने गढ़वा को 137 रनों से हराया
कोडरमा/हि.स.। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रक्टि अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में रांची और गढ़वा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 40 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। रांची की ओर से शिवम झा ने 80 रन, सक्षम ने 77 रन और अभिषेक ने 72 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से अर्पित में दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम 38.2 ओवर में 160 रन ही बना सकी, जिसमें अर्पित ने 65 रन और नीतीश ने 39 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए रांची की ओर से आरव सिन्हा ने चार विकेट, सक्षम ने दो विकेट, करण, जयेश और अतुल ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए शिवम झा और सक्षम को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में जेएससीए ऑब्जर्वर पप्पू सिंह, अंपायर हेमंत ठाकुर, अमित हाजरा, स्कोरर गजेंद्र कुमार, केडीसीए के अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, सुनील जैन, सुमन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल प्रसाद, अमित जायसवाल, अशोक यादव, सूरज पासवान उपस्थित थे।
चतरा में मिले सरकारी पौष्टिक आहार के हजारों खाली पैकेट
चतरा/हि.स.। गरीबों के बीच नि:शुल्क बांटे जाने वाले फूड सप्लीमेंट के हजारों खाली पैकेट मिले हैं। झारखंड सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से गांव के नवजात, कुपोषित बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार बांटे जाते हैं। इन आहार के पैकेट को कहीं खाली कर खाली पैकेट को किनारे फेंक दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं महिलाओं के बीच वितरित होने वाले फूड सप्लीमेंट के हजारों खाली पैकेट सड़क किनारे रविवार को फेके हुए मिले हैं। फूड सप्लीमेंट के पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण बच्चों और महिलाओं के बीच निशुल्क वितरित किए जाते हैं। दर्जनों बोरों में बंद हजारों खाली रैपर सड़क के किनारे पड़े हुए हैं। आधा किलोमीटर के दूरी में हजारों की संख्या में पैकेट और बोरी बिखरे पड़े हैं। इधर से गुजरने वाले राहगीर इन पैकेट को देखकर तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। चतरा जिले के पत्थलगडा-गिद्धौर प्रखंड के सीमाने में बंदरचुंआ पहाड़ी के नीचे पत्थलगडा-इटखोरी वाया गांगपुर मुख्य पथ में इन खाली पैकेटों को बिखेर दिया गया है। लबानी पुल से लेकर बंदरचुआं पहाड़ी तक कई बोरों में जिसमें झारखंड सरकार का लोगो भी लगा है उनमें खाली पैकेट भरे हुए हैं। कई पैकैट में मीठा दलिया और फूड सप्लीमेंट अब भी पड़ा हुआ है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के अंतर्गत माइक्रोन्यूट्रिएंस फोटीर्फाइड फूड एनर्जी डेंस फूड का निशुल्क वितरण के लिए पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों को सप्लाई किया जाता है। यह योजना झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। सड़क किनारे बिखरे बोरों में इंटरलिंक फूड प्राइवेट लिमिटेड पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया रामगढ़ का नेम टैग और झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है। यह पैकेट झार-न्यूट्री आईसीडीएस झारखंड के लिए फूड सप्लीमेंट आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती व धात्री महिलाओं समेत 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के बीच वितरण किया जाता है। बिखरे पैकेट में शिशु आहार जो 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के लिए, पौष्टिक मीठा दलिया धात्री मात्राओं के लिए, पौष्टिक नमकीन- दलिया गर्भवती महिलाओं के लिए और पौष्टिक मीठा दलिया अति कुपोषित बच्चों के लिए वितरण किया जाता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व महिलाओं के लिए 6 अलग अलग पैकेट में बंद फूड सप्लीमेंट बांटे जाते हैं। फूड सप्लीमेंट को निकालकर खाली पैकेट को जमाकर सड़क किनारे फेंका गया है। यहां इतने सारा पैकेट कहां से आये और कौन फेंका कोई नहीं बता रहा है। ठीक है गए खाली पकटन में फूड सप्लीमेंट का मैन्युफैक्चरिंग डेट 27.10.2024 और एक्सपायरी डेट 25.01.2025 है। मुखिया कुमारी संगीता सिंहा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में महिलाओं और बच्चों के बीच फूड सप्लीमेंट बांटने का प्रावधान है। ऐसे में एक साथ हजारों पैकेट मिलना किसी बड़े भ्रष्टाचार से इंकार नहीं किया जा सकता है। उच्च स्तरीय जांच हो तो सच्चाई सामने आ जायेगी। गरीबों का आहार का कालाबाजारी कर पैकेट को फेंका गया है। पत्थलगडा बीडीओ कलिंद्र साहू ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। इतना सारा पैकेट कहां से आया इसकी जांच कराएंगे।