-देवी के नौ रूपों की होगी विधिवत पूजा
पाकुड़/निसं। नवरात्रि उत्सव सोमवार को कलश-स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो जाएगी। वहीं कलश-स्थापना के साथ ही देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा नवमी तक की जाएगी। बाजार समेत ग्रामीण हटिया में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। दुर्गा पूजा को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। लोग नये-नये परिधान, जूता-चप्पल की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। महालया को लेकर रविवार को शहर में लोग साफ-सफाई में व्यस्त दिखे। शहर स्थित हाटपाड़ा और रेलवे फाटक के पास दैनिक मार्केट में लोगोें को पूजा सामान की खरीदारी करते देखा गया। नवरात्र को लेकर फल और पूजा सामग्री भी श्रद्धालु खरीद रहे थे। धार्मिक स्थलों क्रमश: शिव शीतला मंदिर, ठाकुरबाड़ी, महाकाल मंदिर, जय माता दी मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर समेत कई मंदिरों में नवरात्रि उत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी। मंदिरों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया जा रहा है। सोमवार को प्रथम पूजा से लेकर नवमी पूजा तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहेगी। वहीं सप्तमी को मां का पट खुलते और कालरात्रि दर्शन से दुर्गोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। प्रशासन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर चुकी है। शहर के विभिन्न स्थानों में पूजा पंडाल और मां प्रतिमा का निर्माण कार्य जोर-शोर से महालया के दिन जारी था। पूजा समिति तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई है।