देवघऱ/वरीय संवाददाता। कल्याणी दुर्गा पूजा समिति बरनवाल सेवा सदन में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे जाने माने चिकित्सक डॉ. नेहा प्रिया, डॉ. नमिता राकेश, निवर्तमान वार्ड पार्षद ललिता बरनवाल एवं कल्याणी दुर्गा पूजा समिति के सचिव राजेश बरनवाल, स्मारिका के संपादक एवं युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु शेखर बरनवाल पूजा समिति के कोषाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, उपाध्यक्ष राजेश बरनवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन माँ भगवती तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर किया। सभी अतिथियों द्वारा कल्याणी दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्मारिका का विमोचन भी हुआ। अतिथि ने कहा कि डांडिया का उत्सव दुर्गा ओर महिषासुर के बीच के बीच मर्दन का ही रूप है। समाज की महिला हर कदम पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। कार्यक्रम का मंच संचालन रविन कुमार ने किया। डांडिया महोत्सव के संजोजक आशीष कुमार अपने डांडिया महोत्सव सफलता पूर्वक संचालन कर महोत्सव एक सूत्र पिरोकर जबरदस्त बनाने अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष देवानंद बरनवाल,पंकज बरनवाल गब्लू, प्रहलाद बरनवाल स्टेशन प्रबंधक, गोपाल बरनवाल, मुकेश बरनवाल, नीरज कुमार, अजय बरनवाल, बिनोद बरनवाल, सुनील बरनवाल, मंटू बरनवाल, अशोक प्रसाद, पवन बरनवाल,, मिथलेश बरनवाल प्रियंका बरनवाल, सोनी बरनवाल, दिब्यां बरनवाल, रश्मि बरनवाल, सरिता बरनवाल, रेखा बरनवाल, प्रीति बरनवाल संगीता बरनवाल एवं नीतू बरनवाल उपस्थित थे।