अधिक से अधिक छात्राओं को विद्यालय में उपस्थिति को लेकर अभिभावकों से की गई अपील
नाला। संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नाला में शिक्षक अभिभावक बैठक पीटीएम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोनिका मुर्मू ने की। इस दौरान अभिभावकों का विद्यालय के मुख्य गेट पर तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर बाल संसद की ओर से उनका अभिवादन किया गया। तत्पश्चात अभिभावकों को विद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया, जिसके तहत स्मार्ट क्लास आईसीटी, लैब, भोजन कक्ष, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम रूम, प्रयोगशाला, व्यवसायिक कक्ष, पोषण वाटिका, महावारी स्वच्छता कक्षा आदि का भ्रमण कराया गया। छात्राओं की रहने आदि तथा शौचालय एवं स्वच्छता से अवगत कराया गया। बैठक में जिन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई, उसमें बाल विवाह आदि पर रोक लगाना, रेल प्रोजेक्ट परीक्षा के संचालन एवं परीक्षा में टॉपर को सम्मानित करने संबंधी चर्चा की गई। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने एवं अधिक से अधिक छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित रहने के लिए अभिभावकों को कहा गया। विद्यालय के भ्रमण के दौरान अभिभावकों को विभिन्न क्लबों से भी अवगत कराया गया। ताकि वह जान पाए कि विद्यालय में किन-किन क्लबों का संचालन छात्राओं की ओर से किया जाता है। अनावश्यक छुट्टी ना लेने, अधिक दिनों तक छात्राओं को घर न रखने एवं बच्चों की पढ़ाई को बाधित न करने के लिए भी अभिभावकों को कहा गया। इसके अलावे स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान दिया गया। आदर्श प्रार्थना सभा के संबंध में भी चर्चा की गई तथा विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया है। इस अवसर पर आईसीटी लेब इंस्पेक्टर माया कुमारी पांडेय, विद्यालय की वार्डन मंजू रानी, डॉ नीलम कुमारी, बीना कुमारी, रेशमा खातून, अनीता मरांडी, सुनीता मरांडी सहित अन्य मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मंत्री इरफान अंसारी पर जुबानी हमला
जामताड़ा। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के भाजपा कार्यकर्ताओं को तहस नहस करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। अगर इरफान अंसारी में हिम्मत है तो भाजपा के किसी कार्यकर्ता को छूकर दिखाएं। इरफान अंसारी घोर सांप्रदायिक व्यक्ति है, जो मुस्लिम तुष्टीकरण के नाम पर बांग्लादेशियों की घुसपैठ से भी इंकार कर रहे हैं। उनके वोट बैंक की राजनीति के कारण आज जामताड़ा की डेमोग्राफी चेंज हो रही है और यहां के हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
इरफान अंसारी को मंत्री बनने के बाद जामताड़ा के विकास पर ध्यान देना चाहिए लेकिन उनका सारा विकास एक सामुदायिक विशेषता सीमित रहता है। इसे जामताड़ा की जनता समझ चुकी है। इसलिए उन्हें 3 महीने के लिए मंत्री पद जो मिला है, यह उनके लिए आखिरी कील साबित होगी। भारतीय जनता पार्टी इस बार इरफान अंसारी को जामताड़ा विधानसभा से हराकर फिर से भाजपा का परचम जामताड़ा में लहराएगी।
कांवरियों का जत्था बैद्यनाथधाम के लिए रवाना
बिंदापाथर। संवाददाता। मंगलवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले शिव भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। बोल बम और हर हर महादेव की मंगल ध्वनी पर स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया। मालुम हो कि बाबा के भक्त सुल्तानगंज से आस्था का कांवर लिए लगभग 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बाबा वैद्यनाथधाम एवं बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे। इस धार्मिक यात्रा के लिए सभी कांवरिया में अपार उत्साह बना हुआ है। मौके पर मलय पाल, पुरंजय पाल, सुशांत पाल, आदर्श पाल, प्रल्हाद दत्त, सरस्वती पाल सहित अन्य उपस्थित थे।
वन विभाग ने सफेद कोबरा को किया रेस्क्यू
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को वन विभाग की टीम ने कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के एक हार्डवेयर दुकान से विशालकाय सफेद कोबरा सांप को रेस्क्यू टीम पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार अम्बा गांव के चटर्जी हार्डवेयर में एक विशालकाय सफेद कोबरा सांप निकला था। दुकान के मालिक मानस चटर्जी के कुंडहित वन विभाग को जानकारी देने पर वन विभाग के सांप रेस्क्यु टीम में जाफर मियां, स्वपन पंडित, उत्पल वाद्यकर मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया। वही रेस्क्यु कर सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। बता दें की रेस्क्यू टीम में सांप पकड़ने में मोहन मुर्मू ने सहयोग किया और जहरीले सांप को पकड़ कर रेस्क्यू टीम को सौंप दिया। मौके पर वनरक्षी स्वपन पंडित ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि सांप प्रकृति का अभिन्न अंग है। पर्यावरण में सभी जीवों की आवश्यकता है। इसलिए वन्य जीवों को मारे नही बल्कि तुरंत वन विभाग को जानकारी दें। वन विभाग उसे रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देगी।
यज्ञ मैदान में किया गया रोजगार मेला का आयोजन
उपायुक्त व अन्य ने दीप प्रज्जवलित किया उद्घाटन
फोटो – 23 जाम 02
जामताड़ा। संवाददाता। दुमका रोड स्थित यज्ञ मैदान में जिला नियोजनालय की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उपायुक्त कुमुद सहाय, जिला नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने रोजगार मेला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग रोजगार की आशा में आए हैं। आज नियोजनालय जामताड़ा के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नौकरी व रोजगार की बहुत समस्या हो गई है। आज यहां पर 23 कंपनी आई है। आप लोगों से अपील है कि अपनी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार स्टॉल में जाएं और नौकरी के लिए आवेदन करें।
वहीं इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार ने विस्तार से बताया कि आज आयोजित रोजगार मेले में कुल 23 निजी कंपनियों यथा अंजनी फेरो एलॉयज लिमिटिड, ग्रीन फ्लेयर, रेक्सा सिक्योरिटी सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 575 नियोजनालय से निबंधित युवाओं ने अपने योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन फॉर्म दिया, जिसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से 195 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया, जबकि 306 युवाओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया। मौके पर आईटीआई प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्या डॉ प्रीति श्रीवास्तव, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल कुमार, कुलदीप सिंह, लिपिक महेश आनंद, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
पुलिस की छापेमारी टीम ने किया तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
17 मोबाइल, 23 फर्जी सिमकार्ड व एटीएम कार्ड, दो बैंक पासबुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने मंगलवार को जामताड़ा शहर समीप स्थित पाकडीह स्थित दशरथ मंडल के पुत्र अर्जुन मंडल के घर में छापेमारी कर अर्जुन मंडल समेत तीन साइबर आरोपित को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को कई महंगा मोबाइल तथा अलग-अलग नेटवर्क के फर्जी सिम कार्ड व एटीएम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मातल निवासी सुरेश मंडल का 21 वर्षीय पुत्र विशाल मंडल व इसी थाने क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अर्जुन मंडल एवं जामताड़ा थाना क्षेत्र के वसई निवासी तारापदो रविदास के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों से साइबर अपराध से संबंधित गहन पूछताछ के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी में से दो अर्जुन मंडल तथा विशाल मंडल पूर्व में साइबर थाने में अंकित साइबर अपराध से संबंधित कई मामले में नामजद अभियुक्त है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अलग-अलग कंपनी के 17 महंगा मोबाइल अलग-अलग नेटवर्क के 23 सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र बरामद किया गया है। जब्त मोबाइल सिम कार्ड तथा दस्तावेज को साइबर सेल से जांच की जा रही है कि इन अभियुक्तों ने अब तक कितने साइबर अपराध को अंजाम दिया है। यह भी आंकड़ा संग्रह किया जा रहा है कि अब तक कितने राशि साइबर अपराध के जरिए अर्जित की है। बताया कि इन तीनों आरोपियों द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वॉलेट एवं फर्जी बैंक खाता के माध्यम से अपने खाते में राशि ट्रांसफर करते हैं तथा साइबर ठगी करता था।
आयोग के सदस्यों ने किया उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली के सदस्य डॉ आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी सहित अन्य ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य ने अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए विभिन्न पदाधिकारी से किए जा रहे कार्यों जानकारी लिया। कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना अनुसूचित जनजातियों को शोषण के विरुद्ध सुरक्षा उपाय प्रदान करने के साथ-साथ उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक हितों की रक्षा करने के लिए की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं अनुसूचित जनजातियों के कल्याण व विकास के लिए कार्यान्वित योजनाओं पर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया। आयोग की ओर से शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सभी विद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों की संख्या सहित अन्य संबंधित रिपोर्ट, शिक्षकों की संख्या, नियुक्ति प्रक्रिया और उपलब्ध शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई। उन्होंने एपी से जिले में होने वाली अपराधिक घटना, पंजीकृत अपराधों का विवरण के अलावा एससी, एसटी अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की विवरणों की जानकारी ली। उन्होंने ह्यूमेन ट्रैफिकिंग के केस पर कड़ी नजर रखने की बात कही। कहा कि यहां की महिलाएं-युवतियां कार्य करने के लिए बाहर जाती है। उनका अनिवार्य रूप से थाना में रिकॉर्ड रखें जाएं।
वहीं सदस्य ने कल्याण विभाग की ओर से संचालित चाकड़ी स्थित कल्याण छात्रावास एवं महिला कॉलेज परिसर स्थित बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से छात्रावास में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर डीएफओ राहुल कुमार, आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार आदि थे।
युवाओं ने एक प्रवासी पक्षी की टावर से रेस्क्यू कर बचायी जान
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत खिजुरिया गांव में एयरटेल टावर में एक प्रवासी पक्षी जख्मी हो गया था। उसको गांव के युवाओं ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा तो पाता चला उसका पैर टूट गया है। पशु डॉ पिंकू यादव को बुला कर उसको इलाज कराया गया। उसके बाद उसे वन विभाग के कर्मी को फोन कर जानकारी दिया, जिसमें वन विभाग के वनरक्षी विजय कुमार मराण्डी और केटल गार्ड मौके पर पहुंच कर उसे बेहतर इलाज के लिए अपने साथ लेकर कुण्डहित गए। लोगों में चर्चा होने लगा कि ये प्रवासी पक्षी टावर में कैसे फंसा, क्या ये टावर के रेडिएशन का शिकार तो नहीं हो गया। अगर ऐसा हुआ तो पर्यावरण में इसका असर पड़ेगा और प्राणी जगत असंतुलित होगा। मौके पर सलीमुद्दीन अंसारी, मकाईल अंसारी, असरफ अंसारी, समशेर अंसारी, सकीम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।