सारवां/संवाददाता। हिन्दू धर्म में कार्तिक माह की महिमा अनंत है। भगवान श्रीहरि विष्णु और देवाधिदेव महादेव का यह अति प्रिय माह है। इसी माह में भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं। कार्तिक माह में श्री विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में यश के साथ श्री समृद्धि प्राप्त होती है। सुबह जो कार्तिक स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें तुलसी दल चढ़ाते हैं उन्हें हजारों गौदान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। यह बातें विशनपुर गढ़ के राजपुरोहित आचार्य जयनाथ पांडे ने ग्रामीणों को कार्तिक माह कथा के वर्णन करते हुए कही। कहा इस माह में स्नान, पूजा-पाठ, किसी नदी या गंगा में स्नान करने से मनुष्यों के सभी पाप ताप और संकट खत्म नष्ट हो जाते हैं। लोगों को संध्या के समय तुलसी वृक्ष के समीप दीप अवश्य जलाना चाहिए। कहा जो माह भर दीप नहीं जला सके वो पूर्णिमा को तुलसी के पास 31 दीप जला कर कामना करने से उन्हें श्री हरि की सहज ही कृपा बरसती है। आचार्य महेेश पांडे उर्फ छोटू पांडे, पंडित बालमुकुंद पांडे, विशनपुर गढ़ के राजेश कुमार सिंह, खनेश सिंह, राजेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, व्यास रवानी,कैलाश राव, संतोष सिंह, प्रीतम सिंह, शिवम कुमार, पार्थ कुमार सिंह आदि दर्जनों की संख्या में गढ़ परिवार के साथ क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद थे।
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मधुपुर/संवाददाता। विद्यानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को पुलिस ने शहर मे फ्लैग मार्च किया। चुनाव से पूर्व शांति-व्यवस्था बहाल करने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सब इंसपेक्टर रुपेश महतो के नेत्तृत्व में निकाला गया। मधुपुर पुलिस टीम के आलावा आइटी बीटी के जवान फ्लैग मार्च मे शामिल थे। फ्लैग मार्च शहर के सभी प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए लोगों से कानून का पालन करने की अपील की गई। अवैध साधनों से चुनाव पर प्रभाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश आर्दश आचार संहिता अनुपालन के संबंध बताया गया। बताया जाता है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त करना शुरू कर दिया हैं। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगो को कानून की पालन करने की अपील की गई है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बहू ने ससुर पर नशा खिलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय मुहल्ले की एक विवाहिता महिला ने अपने ससुर पर नशा खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। महिला के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके मामा और मामी साजिश के तहत उसकी शादी अपने रिश्तेदार दिव्यांग भतीजा आशुतोष राज के साथ करा दिया। विवाह के बाद उसे मालूम हुआ कि उसका पति पूरी तरह से दिव्यांग है। इसके बाद वह परेशान हो गई। इसी दौरान ससुर राजीव रंजन ने खाने में प्रत्येक रात नींद की गोली खिलाकर दुष्कर्म करने लगा। ससुर की मंशा थी की वह गर्भवती हो जाए और एक बच्चे को जन्म दे। ताकि घर का वंश आगे बढ़े। साथ ही बहू घर गृहस्थी में बंधी रहे और वह उसका हवश का शिकार बनाते रहे। इस घटना के बाद वह किसी तरह मायके मधुपुर पहुंची और आपबीती अपने माता-पिता को बतायी। घरवालों ने थाना में जाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ओपन टू ऑल पॉलिटी क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित इंस्पायर क्लासेस के कम्पेटिटिव सेक्शन में “ओपन टू आल पॉलिटी क्विज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों अस्पिरेंट्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नेहा कुमारी प्रथम, अमित आनंद द्वितीय व आयुष आनंद ने तृतीया स्थान हासिल किये। मौके पर इंस्पायर क्लासेस के निदेशक भूमन्यु सौरभ ने कहा की इस तरह के क्विज व प्रतियोगिता परीक्षा एक अस्पिरेंट्स के लिए एक दर्पण होता है। जिसमें बैठ कर आप अपनी कमियों को प्रतिबिंब के रूप में देख सकते हो और उस कमियों को सुधार सकते है। इसलिए एक अस्पिरेंट्स को अनिवार्य रूप से इस तरह के क्विज और मॉक टेस्ट जैसे परीक्षा में बैठा चाहिए। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है की जो दिल्ली पटना जैसे लाखो की तैयारी अपने मधुपुर में कम से कम खर्च में लाना। जिससे हमारे क्षेत्र के गरीब से गरीब बच्चें मे शिक्षा से वंचित ना रह पाये। जिसके लिए हमारी टीम इस पर हमेशा प्रयासरत है। इसके अलावे दिल्ली के जी एस के एक्स फैकल्टी आसिफ शेख ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा के मूल मंत्र बताया। अव्वल प्रतिभागियों को संस्थान के निदेशक भूमन्यु सौरव व शिक्षक आसिफ शेख के हाथों पुरुस्कृत किया गया। इसके एग्जाम को सफल बनाने मे हर्ष गुटगुटिया इत्यादि की अहम भूमिका रही।
रेडक्रॉस ने शोकाकुल सदस्य को सौंपा शोक पत्र
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय रेडक्रॉस सोसायटी अनुमंडल शाखा के आजीवन सदस्य संजय यादव उर्फ छोटू यादव के पिता शिव नंदन यादव के आकस्मिक निधन पर रेडक्रॉस के सदस्यों ने शोक पत्र सौंपा।
मौके पर संस्था सचिव महेंद्र घोष के नेतृत्व में आजीवन सदस्य छोटू यादव को शोक पत्र सौंपा। मौक पर सचिव श्री घोष ने कहा इस दुख की घड़ी में रेडक्रॉस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है। इसके पहले भी रेडक्रॉस कार्यालय में उनकी आत्मा के शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा गया था। मौके पर संस्था के आजीवन सदस्य सहित परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
आग लगने से 10 लाख का सामान जला
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक्रमा गांव निवासी कार्तिक कुमार झा ने अग्निशामक अधिकारी के समक्ष दिए आवेदन में बताया कि मोहनपुर बाजार स्थित दुकान में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दिया है। आग की सूचना पाने पर आस -पास के दुकानदार एवं ग्रामीण जूटे तथा अग्निशमन गाड़ी द्वारा आग बुझाने पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने से 10 लाख रुपए का सामान जल गया। दुकान में आइसक्रीम, पान, फ्रिज, गोदरेज समेत अन्य वस्तु जलकर राख हो गया है।
ट्रैक्टर मालिक व चालक पर केस
मोहनपुर/संवाददाता। जिला खनन पदाधिकारी ने रिखिया थाने में अवैध बालू से लगे ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर कि सूचना मिलने पर छापेमारी कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गया है।
दो नामजद व पांच अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज।
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के ऊपर बिलासी के परमांशु प्रकाश अग्रवाल ने रिखिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अपने ही मोहल्ला निवासी रोशन खवाड़े व रामपुर निवासी लक्ष्मण यादव समेत पांच अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि घर की चारदीवारी को गिरा दिया गया है। मना करने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आवेदक के पिता के साथ मारपीट किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है।
बजाज कंपनी के बाइक शोरूम का पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के कुरवा मोड़ के मस्जिद के सामने बजाज बाइक का शोरूम का उद्घाटन पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बजाज कंपनी प्रखंड मुख्यालय में पहला शोरूम है। इससे लोगों को खरीददारी करने में काफी सुविधा होगी। मौके पर समाजसेवी टिकेश्वर यादव, सलाउद्दीन अंसारी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय, शोरूम के प्रोपराइटर जहीर अब्बास, विकास विद्यालय के निदेशक कृष्ण मुरारी राय के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
बिजली बिल में सुधार कराने की उपभोक्ताओं ने लगाई गुहार
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड के मारगोमुंडा गांव के बिजली उपभोक्ता नरेश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, राजू साह आदि ने विद्युत प्रमंडल मधुपुर के सहायक अभियंता को एक लिखित आवेदन देकर घरेलू बिजली बिल में सुधार करने की मांग की है। उनलोगों का कहना है कि हर माह वे लोग बिजली बिल को नियमित रुप भुगतान करते हुए आ रहे हैं। इधर झारखंड सरकार की और से उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली बिल माफी योजना का लाभ मिल रहा है जो ऊर्जा मित्र द्वारा बिल निकालते समय बताया गया कि उनलोगों का बिजली बिल 200 यूनिट के दायरे में है और बिल शून्य है। साथ ही प्रत्येक महीना उर्जा मित्र द्वारा जीरो बिजली बिल निकालकर दिया गया, लेकिन इसी बीच 10 अक्टूबर को विद्युत विभाग के कर्मी आकर जांच के दौरान नरेश कुमार तिवारी को 1169 यूनिट का बिजली बिल बकाया बताया। जिसके बाद वह परेशान हो गया। इसके बाद उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता को लिखित आवेदन देकर बिजली बिल में हुई त्रुटि को सुधार कराने की गुहार लगाई है। हालांकि इस तरह की समस्या प्रखंड क्षेत्र में कई उपभोक्ताओं का सामने आ रहा है।
भारतीय सनातन संस्कृति एवं विश्व कल्याणार्थ को ले गायत्री परिवार की बैठक
- 24 नवंबर को 24 घंटे में 24 लाख गायत्री महामंत्र जप दिव्य अनुष्ठान
जसीडीह/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में भारतीय सनातन संस्कृति एवं विश्व कल्याणार्थ रविवार को जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर ग्राम के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर के साधना कक्ष में जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में गायत्री परिवार साधकों, युवा प्रकोष्ठ, महिला मंडल सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की शुरुआत गुरु गायत्री महामंत्र एवं वैदिक मंगलाचरण से किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि नवयुग निर्माण, सशक्त राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से 24 नवंबर को 24 घंटे में 24 लाख गायत्री महामंत्र जप दिव्य अनुष्ठान को पूरा करने के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार किया गया। देवघर जिला के सभी 10 प्रखंडों एवं झारखंड प्रांत के वरिष्ठ आध्यात्मिक परिजन भी महाअनुष्ठान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि करीब पांच सौ साधकों के ठहरने, फलाहार, भोजन, नाश्ता, आकर्षक पंडाल, साहित्य पटल, बिजली, पानी, साज सज्जा को सुव्यवस्थित करने के लिए आपसी विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया गया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रचंड साधक प्रतिनिधि के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह विशाल आध्यात्मिक गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा। विशाल गायत्री परिवार का यह एक महाअनुष्ठान ही नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक अभियान भी है, जो मानव में देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं सतयुगी समाज की पुनर्स्थापना करेगी। इस अवसर पर जिला उपसमंवयक उमाकांत राय, मधुपुर गायत्री मंदिर ट्रस्ट प्रभारी रामानुज कुमार सिंह, महिला मंडल प्रभारी शोभा बरनवाल, निशा कुमारी, नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, उदय शंकर सिंह, बंशीधर प्रसाद सिंह, कांति देवी, शंकर प्रसाद शर्मा,रतन प्रसाद राय, अंजनी देवी आदि उपस्थित थे।