सारवां/संवाददाता। बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा को लेकर बीडीओ सह सीडीपीओ रजनीश कुमार की देखरेख में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सभागार में किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुनिता कुमारी, प्रमीला यादव द्वारा सेविकाओं को इसीडी कार्यक्रम के तहत पोषण भी पढ़ाई भी, केंद्र में प्रारंभिक व्यवस्था की जानकारी दी गई। मौके पर जीरो से तीन वर्ष के बच्चों को मां का दूध व तीन से छह वर्ष के बच्चों को पूरक पोषाहार के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन लोगों के बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में हमीदा खातुन, माधुरी देवी, मंजु कुमारी, पार्वती मुर्मू, एलिजाबेथ मुर्मू, आइसा खातुन, आशा, रेहाना आदि सारवां और सोनारायठाढ़ी की 166 केंद्रों की सेविकाओं ने हिस्सा लिया।
दो माह से खराब है एसबीआई का एटीएम
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड का एकमात्र एसबीआई एटीएम के दो माह से खराब रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों के अलावा बाजारवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ता जब अपने घरों के बीमार लोगों या दुर्घटना के शिकार परिजनों के इलाज को लेकर आते हैं व एटीएम से पैसे निकालने को पहुंचते हैं तो उनको निराशा ही हाथ लगती है। ऐसी परिस्थिति में उक्त ग्रामीणों को अपना पैसा बैंक रहने के बाद भी दूसरों के सामने हाथ फैलाना मजबूरी बन जाती है। वहीं जब खाता से भी पैसा निकालने पहुंचते हैं तो अक्सर सर्वर डाउन होने की बात कही जाती है। जिससे उन लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एसबीआई कर्मियों की मानें तो सॉफ्टवेयर चेंजन होने के बाद काफी परेशानी हो रही है। मौके पर पैसा निकासी को पहुंचे ग्राहक सुरेश कुमार यादव, सीता देवी, अनिल साह, किशन भगत, मंकू सिंह, ब्रजेश कुमार, शिवनंदन आदि ने बताया आवश्यक कार्य के लिये बैंक एटीएम पहुंचे सोचा पैसा निकाल कर कार्य कर लेंगे यहां ना तो एटीएम से पैसेा निकलता है और ना पासबुक के खाता से निकासी हो पा रहा है। दो माह से एटीएम का यही रवैया है। एसबीआई शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार झा ने कहा इसकी जानकारी आरबीआई देवघर को दी गयी है। एटीएम मशीन में राशि फंसने की समस्या के कारण बंद किया गया है।
साजिश के तहत किया जा रहा है जिलाध्यक्ष का पुतला दहन
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम राय ने कहा कि जिला अध्यक्ष का पुतला दहन करना संगठन को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि किसी खास लोगों के इशारे में इस तरह किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जो कह रहे हैं पार्टी में जगह नहीं दिया गया तो बलराम पोद्दार जिला मंत्री, प्र्रभात कुमार सिंह प्रदेश किसान मोर्चा पदाधिकारी, प्रज्ञा झा को जिला उपाध्यक्ष किस प्रकार बनाया गया जिसका घर सारवां है। उन्होंने कहा उनको अपनी बातें जिले में रखनी चाहिए। जिलाध्यक्ष का पुतला दहन करना संगठन विरोधी कार्य है और इससे संगठन ही कमजोर होगा।
जयंती पर मेजर ध्यानचंद व पुण्यतिथि पर कवि नजरूल इस्लाम किये गए याद
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर स्थानीय राहुल अध्ययन केन्द्र में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती व क्रांतिकारी कवि नजरुल इस्लाम की पुण्यतिथि मनायी गयी। मौके पर दोनों विभूतियों की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव, कलमकार धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर थे। उन्होंने ही सर्वप्रथम ओलिंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिला कर अपने देश का दुनिया क पटल लाया और उंचा किया। उन्होंने देश के खातिर हिटलर जैसे तानाशाह का पेशकश को लात मारी दिया और देश के झंडे को उंचा रखा। उनकी जयंती को हम राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाते हैं। उनके सपने को जिंदा रखने लिए बच्चों को खेल के प्रति अग्रसर करने की जरुरत है , इसके लिए व्यवस्था को भी चाहिए अन्य देशों की तरह खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि काजी नजरूल इस्लाम विद्रोही व क्रांतिकारी कवि थे । उन्हें कविता के साथ नाटक, गीत, संगीत व गायन के क्षेत्र में भी अपने जौहर दिखाया। उन्होंने 3 हजार से अधिक गीतों की रचना की, जो रवीन्द्र संगीत के तर्ज पर नजरुल संगीत रुप में अधिकांश घरों मे आज भी गाया जाता है। वो कविता, नाटक व गीत के माध्यम से मनुष्य द्वारा मनुष्य पर शोषण, दोहन, अत्याचार के विरुद्ध मुख्य प्रतिवाद करते रहे हैं। वो कट्टरपंथियों के विरोधी व मानवता के पक्षधर थे। आज के दौर मैं ऐसे शख्सियतों को याद करना लाजिमी है, क्योंकि मतलबपरस्त समाज ने आज सब कुछ भूला कर लोग स्वार्थांध व दिग्भ्रमित होकर खुदगर्जी पर उतर आया है, उन्हें अपने सिवाय कुछ भी नहीं दिखता है। जरुरत है ऐसे विभूतियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की। अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
फिर हुई बाइक की चोरी
- पटवाबाद में घर के सामने से उच्चकों ने उड़ाई बाइक
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के पटवाबाद गांव में घर के बाहर दरवाजे के सामने रखी बाइक उच्चकों ने दिन-दहाड़े उड़ा दिया। बाइक मालिक जमशेद अली ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर बताया है कि 28 अप्रैल दिन बुधवार की दोपहर मधुपुर बाजार जाने के लिए वह अपनी बाइक नंबर जेएच 15 भी 2653 घर के बाहर दरवाजे के सामने खड़ी कर बाथरूम गया था। थोडी देर वापस आया तो बाइक गायब था। काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। फिर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले का जानकारी लेते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दिया है। इधर लगातार बाइक चोरी की वारदात होने से लोगों मंे भय का माहौल है।
मुखिया और पंचायत सचिव हड़ताल पर
- आज से शुरू हो रहा है सरकार आपके द्वार
- पंचायत सचिव की जगह जनसेवक की आईडी से आवेदन की होगी ऑनलाइन इंट्री
- बीडब्ल्यूओ और प्रभारी बीपीआरओ बनाए गए नोडल अधिकारी
पालोजोरी/संवाददाता। झारखंड में पंचायती राज के शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि राज्य के मुखिया और पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं और पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज शुक्रवार से पालोजोरी प्रखंड में इसकी शुरूवात हो रही है। ग्राम पंचायत जीवनाबांध और कचुआसोली में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुखिया और पंचायत सचिव के हड़ताल पर रहने से प्रखंड कार्यालय ने अपना बैक अप प्लान तैयार किया है। पंचायत में आयोजन की जवाबदेही जनसेवक को सौंपी गई है। जनसेवक की आईडी से ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आने वाले आवेदन की ऑनलाइन इंट्री की जाएगी। वहीं बीडब्लूओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार और प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष राय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीओ शिशुपाल आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश को पूरा करते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने की बैठक
- नौ सितंबर की रैली को सफल बनाने का निर्णय
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत घोरमारा जिला परिषद निरीक्षण भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी शामिल हुईं। बैठक में श्रीमति तिवारी ने राज्य कमेटी का विस्तार को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड-बिहार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा गांव में गरीब महिलाओं को ऋण देकर मकड़ जाल में फंसा दिया है इससे मुक्त करने के लिए सरकारी बैंक से महिलाओ को जरूरत के अनुसार समय_समय पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए आंदोलन करना होगा। देवघर में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए बस की कोई सुविधा उपलब्ध नही है। बस ऑनर द्वारा छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिला प्रशासन से बस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। नौ सितंबर को धनबाद गोल्फ ग्राउंड रैली में पूरे राज्य से 10 हजार महिलाएं शामिल होंगी। मौके पर राज्य अध्यक्ष सविता सिंह, राज्य कमिटी सदस्य, सुषमा मेहता, नंदिता भट्टाचार्य, शांति सेन, येयति तिर्की, चमेली देवी, नीता बेदिया, कांति देवी, खुशबू दांगी, गुड़िया देवी, मुन्नी देवी, लखी देवी, सीनगी खलखो, सरिता साव, चंपा देवी, मंजू देवी, गीता मंडल, राष्ट्रीय सचिव, समेत दर्जनों से अधिक महिलाएं शामिल थीं।
पालोजोरी के गणेश महोत्सव की सिल्वर जुबली को लेकर खासा उत्साह
- सात से लेकर 10 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम
- प्रसिद्ध कलाकार सुनील छैला बिहारी नौ को देंगे अपनी प्रस्तुति
पालोजोरी/संवाददाता। आइडियल स्टूडेंट कमेटी द्वारा आयोजित पालोजोरी का गणेश महोत्सव इस साल सिल्वर जुबली (रजत जयंती) मनाने जा रहा है। लगातार 25वें साल के आयोजन को लेकर कमेटी के 50 से ज्यादा सदस्य और पालोजोरी वासी खासा उत्साहित हैं। पालोजोरी स्थित हटिया प्रांगण में चार दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य जारी है। वहीं कमिटी के सदस्य महोत्सव की सफलता के लिए अहर्निश लगे हुए हैं। 7 सितंबर को गणपति की पूजा होगी। 9 को प्रसिद्ध कलाकार सुनील छैला बिहारी भजनों की प्रस्तुति देंगे। 10 को शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम है।
पुण्यतिथि पर याद किये गये महान पार्श्व गायक मुकेश
- कलाकारों ने गीत-संगीत से दी भावभीनी श्रद्धांजलि
मधुपुर/संवाददाता। सिने जगत के महान पार्श्व गायक स्व. मुकेश का 48वें पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालों ने गीत संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार स्व. सुशांतो मित्रा के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
स्थानीय न्यू कॉलोनी स्थित जगत जननी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को मधुपुर आर्टिस्ट ग्रुप एंड एकेडमी तथा किशोर कुमार फैंस क्लब द्वारा एक शाम स्वर्गीय मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक,टी आई रवि शेखर, आर के सिंह, माला मित्रा, समाज सेवी अजय कुमार सिंह व बैंक प्रबंधक विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम ने स्थानीय कलाकारों ने अपने गीत व संगीत के माध्यम से महान कलाकर स्व. मुकेश को याद किया।
कलाकारों ने मुकेश के कई पुराने दर्द भरे नगमे की प्रस्तुति कर उनके यादों मंे खो गए। देर रात तक लोगों ने मुकेश के कई यादगार गीतों को याद कर अतीत के यादों मे खो गए। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों का उत्साह व संगीत के प्रति लगाव देखने लायक था। सबों ने अपने अपने अंदाज में स्व. मुकेश को याद किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव ने खूबसूरत अंदाज मे किया।
इन कलाकरों ने दी प्रस्तुति : ब्रायन डॉस,अनिल राव, रंजीत कुमार, जयप्रकाश रवानी, मोहम्मद शाकिब, देवाशीष यादव, अनुष्का कुमारी, वैष्णवी कुमारी, संध्या, शैलेंद्र गौतम, अजीत दुबे, संतोष कुमार, दिनेश गुप्ता, नसीम हुसैन, अशोक बारी, जाहिद आकाश व कौशल किशोर की शानदार प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।
लंबित वेतन की मांग को लेकर नाराज आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने किया प्रदर्शन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा पैच में कार्यरत एटीपीएल आउट सोर्सिंग कंपनी में काम कर रहे मजदूरों ने चार माह का लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर नाराज कर्मियों ने गुरुवार को बाउरी टोला में विरोध प्रदर्शन किया एवं संबंधित कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान विस्थापित नेता नवल किशोर राय, विमल राय, पूर्व मुखिया श्याम बाउरी भी मजदूरों के समर्थन में मौजूद रहे और नारेबाजी किया। इस संबंध में आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मी झंटू बाउरी, मदन बाउरी, राजा बाउरी, संतोष बाउरी, उत्तम बाउरी, लालू बाउरी, कपिल बाउरी, चिरंजीत बाउरी आदि ने कहा कि हम सभी दमगढ़ा आउट सोर्सिंग में कार्यरत हैं, लेकिन पिछले चार माह से हम सभी को लंबित वेतन भुगतान नहीं किया गया। कहा कि मजदूरी के पैसे नहीं मिलने से हम सभी के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। नाराज मजदूरों ने यह भी कहा कि कंपनी द्वारा हम सभी से नियमित काम लेती है, लेकिन पैसे देने की बारी आती है तो टाल मटोल किया जाता है। कहा कि कंपनी की दोहरी नीति चलने नहीं दी जायेगी। मजदूरों ने यह भी कहा कि कंपनी अविलंब हम सभी के लंबित वेतन का भुगतान करे, अन्यथा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर शेरू बाउरी, पचु बाउरी, गुरु बाउरी, मनोज बाउरी, संटू बाउरी, विकास बाउरी, रोहित बाउरी, राहुल बाउरी, राहुल दास, रवि बाउरी, तस्लीम भांड, कलीम भांड, फिरोज भांड, संजीत बाउरी, भीम बाउरी, गंगाधर बाउरी आदि मौजूद थे।
बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का वार्षिकोत्सव कल
मधुपुर/संवाददाता। शहर के काली मंडा मंदिर परिसर में बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज के वार्षिकोत्सव को शनिवार को आयोजित की जाएगी। पूजा को लेकर समिति के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का वार्षिकोत्सव के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त दिन शनिवार को किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन रेलवे बैडमिंटन हॉल में किया जाएगा। मौके पर पूजा समिति के सदस्य तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
मवेशी लदा पिकअप वैन पुलिस ने किया जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के छातापाथर गांव के पास से पुलिस ने एक मवेशी लदा पिकअप वैन को पकड़ा है। बताया जाता है कि बुधवार की मध्य रात्रि को एक मवेशी लदा पिकअप वैन जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र की ओर से तेज गति में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र की ओर आ रही थी। इस दौरान गश्ती कर रही पुलिस को देख मवेशी लदा पिकअप वैन के चालक हड़बड़ाते हुए रास्ता बदल कर छातापाथर के रास्ते भागने लगा। पुलिस को शक होने पर जब उसका पीछा गया तो चालक गाड़ी खड़ी कर भाग गया। पुलिस ने छातापाथर गांव के समीप पिकअप वैन को पकड़ा जिसमें पांच मवेशी लदा हुआ था। पुलिस ने मवेशी सहित पिकअप वैन को जब्त कर ट्रैक्टर के सहारे टोचन कर थाना ले आयी। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है। चालक और गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
डीएवी चितरा में मनाई गई मेजर ध्यानचंद की जयंती
चितरा/संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुशील कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ध्यानचंद ने अपने अद्वितीय खेल कौशल से भारत को कई स्वर्ण पदक दिलाए और ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया। आगे उन्होंने खेल के महत्व के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ और मजबूत बनाता है। खेल से हमें टीम भावना, अनुशासन और मेहनत करने की शिक्षा मिलती है। हमें रोज़ खेलों में हिस्सा लेना चाहिये। खेलों के बिना जीवन अधूरा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम हार-जीत के महत्व को समझते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं। इस अवसर पर सभी शिक्षक झ्र शिक्षिकाओं ने मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उक्त जानकारी सहायक मीडिया प्रभारी रोशन रंजन ने दी।
आज से जनता दरबार में सुनी जाएगी ग्रामीणों की समस्या
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के 27 पंचायतों में फिर से जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से पंचायतों में आयोजित की जा रही है। सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह सारठ प्रखंड के 27 पंचायतों में इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए पंचायतों से संब्ंाधित सभी प्रखंड व अंचलकर्मियों को पत्र निर्गत कर सूचना भेजी गई है। साथ ही इस कार्यक्रम मेें सक्रिय रूप से भाग लेकर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सहभागिता निभाने की बात कही।वहीं इस बाबत पंचायतों से सभी सम्बन्धित मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्यों एवं सभी जनप्रतिनिधियों को सूचित कर सहयोग करने की अपील की है।
किन-किन पंचायतों में कब होगा कार्यक्रम : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सारठ प्रखंड के 27 पंचायतों में विभिन्न तिथियों के अनुसार पंचायतों के सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, जो क्रमश: 30 अगस्त को पथरडा व बोचबांध, 31 अगस्त को बसहाटॉड़ और बगडबरा, 2 सितम्बर को नवादा व अलुवारा, 3 सितम्बर को बामनगामा व आराजोरी, 4 सितम्बर को जमुवासोल व डिंडाकोली, 5 सितम्बर को झिलुवा व कैचुवावॉक, 6 सितम्बर को सधरिया व फुलचूवां, 7 सितम्बर को पलमा व आसनबनी, 9 सितम्बर को दुमदुमी व शिमला, 10 सितम्बर को बड़बाद व चितरा, 11 सितम्बर को कैरावॉक व लगवॉ, 12 सितम्बर को कुकराहा व मॅझलाडीह, 13 सितम्बर को सबैजोर व सारठ और 15 सितम्बर को ठाढ़ी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।