20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का होगा उद्घाटन
17 जनवरी को मंडप प्रवेश व 18 जनवरी को बेदी पूजन और विशेष अनुष्ठान, 19 जनवरी को होगा मुख्य अनुष्ठान व पूर्णाहुति
चकाई। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जेरूआडीह गांव स्थित श्री श्री 108 काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर 16 जनवरी दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि गुरुवार को कलश शोभा यात्रा जेरूआडीह गांव से निकाली जाएगी एवं गांव स्थित यज्ञ मंडप पर स्थापना कर महायज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। 17 जनवरी को मंडप प्रवेश और बेदी पूजन की जाएगी, 18 जनवरी को बेदी पूजन और विशेष अनुष्ठान, 19 जनवरी को मुख्य अनुष्ठान एवं पूर्णाहुति, 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर उद्घाटन की जाएगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को भाग लेने की अपील की।
निरसा विधायक को चांदी का मुकुट और तलवार देकर किया सम्मानित
कुमारधुबी। संवाददाता। भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी की चौथी बार विधायक बनने की खुशी में बुधवार को गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के सचिव एवं निरसा पंचायत के मुखिया दिनेश सिंह ने का. अरूप चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता, चांदी का मुकुट एवं तलवार देकर सम्मानित किया। वही दिनेश सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित निरसा विधायक अरुप चटर्जी को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि आप चौथी बार निरसा विधानसभा से विधायक चुने गए हैं, आपको निरसा विधानसभा की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई। आपने साबित कर दिया की जनता की सेवा भावना के साथ दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कोई कार्य असम्भव नहीं। आपके निर्णय लेने के साहस ने जनता में एक विश्वास पैदा किया और आपको विजयी बनाया। बधाई देने में मुख्य रूप से गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के संयोजक लखन सिंह, सचिव दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष छोटन गौराई, मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह एवं मन्नू सिंह, रोशन मिश्रा, आगम राम, रामजी यादव, मुखिया कैलाश मोदी, तपन तिवारी, अमाल खान, हरे राम, ब्रह्मदेव यादव, दीपू दलाई, झामुम नेता लखीसरेन डीएन यादव लालू ओझा गुलाम रब्बानी मोहम्मद हाशिम धीरज श्रीवास्तव रॉबिन धीबर अजय पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन
चकाई। संवाददाता। जन शिकायतों के निपटारे को लेकर प्रखंड के कियाजोरी पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 19 टेबुल लगाया गया था, जिसमें कुल 493 मामले आए। इसमें से मौके पर 489 मामलों का निपटारा किया गया। वही 4 मामला लंबित रह गया। बीडीओ कृष्ण कुमार ने कहा कि आम लोगों को आसानी से प्रशासनिक मदद देने एवं उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए इस प्रकार का शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जन समस्याओं को इस शिविर में रखें ताकि उसका निपटारा किया जा सके। इस दौरान बीडीओ ने कर्मियों एवं पदाधिकारियों को जनसमस्याओं को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने का भी लगातार निर्देश देते रहे। बीडीओ ने कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी जन शिकायतों का निपटारा किया जाए ताकि लोगों का भरोसा प्रशासन पर बना रहे। शिविर में स्थानीय मुखिया, सीओ राजकिशोर साह, एमओ विश्वजीत पंडित के अलावे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार ममेरा भाई-बहन की दर्दनाक मौत
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के असहना कियाजोरी मुख्य मार्ग पर असहना विद्यालय के समीप घाघरा की ओर से आ रही ट्रक ने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया,जिससे बाइक पर सवार घटनास्थल पर एक युवती की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को चंद्रमंडी पुलिस ने इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में युवक की भी मौत हो गई। दोनों आपस में ममेरा भाई बहन था। मृतक युवती रिशु कुमारी उम्र 13 वर्ष, पिता देवी दास, ग्राम पिपरापघार का बताया जाता है। युवती के पिता बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। जबकि बाइक चालक अभिषेक कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता शंकर दास ग्राम चौपाला का रहने वाला है। रिश्ते में दोनों भाई-बहन थे। अभिषेक कुमार अपनी ममेरी बहन को पिपरापगार घर छोड़ने जा रहा था। तभी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में फंसकर बाइक सवार भाई बहन काफी दूर तक घिसाटता रहा। इसी दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवती बराबर नाना के घर में रहती थी। वहीं पर रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी। घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी ट्रक छोड़ भाग निकला। ट्रक कियाजोरी के एक व्यक्ति का बताया जाता है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद काफी देर तक मृतक युवक और युवती के स्वजन शव को लेकर मुआवजा की मांग को लेकर जाम करने का प्रयास किया। बाद में मुखिया अरुण कुमार, टेंपू राय, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, उदय यादव एवं चंद्रमंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी के समझाने बुझाने के बाद शव को उठा लिया गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के घरों में कोहराम मच गया। युवती की मां गुनिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है
मकर संक्रांति के अवसर पर पंच पहड़ी गांव में महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण
सोनो। संवाददाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सोनो प्रखंड के प्रसिद्ध पंच पहाड़ी गांव में महाप्रसाद खिचड़ी वितरण का शुभारंभ अंचलाधिकारी राजेश कुमार, सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह तथा समाजसेवी राजीव सिंह ने किया, जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने महा प्रसाद खिचड़ी खाकर तृप्त हुए। मकर संक्रांति पर्व के दुसरे दिन आयोजित इस महाभोग का वितरण सफल बनाने कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे। पंच पहाड़ी नामक प्रसिद्ध इस पहाड़ियों पर माता दुर्गा भवानी, बजरंगबली एवं भगवान भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती सहित अन्य कई देवी देवताओं के मंदिर विराजमान हैं, जिस कारण इन सभी देवी देवताओं का दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महाभोग का वितरण कार्यक्रम के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया जिस कारण सुबह से लेकर संध्या होने तक पंच पहाड़ी से लेकर सोनो तक लोगों की लंबी कतार लगी रही।
ज्ञात हो कि खिचड़ी को सूर्य और शनि ग्रह से भी जोड़ा गया है जिस कारण खिचड़ी का सेवन और दान करने से ग्रह दोष शांत होती है और घरों में सुख शांति बनी रहती है।
बेघर किये गये परिवारों के पुनर्वास को लेकर डीसी से मिली अपर्णा सेनगुप्ता
कुमारधुबी। संवाददाता। निरसा के पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को डीसी माधवी मिश्रा से मिला। अपर्णा सेनगुप्ता ने कुमारधुबी में रेलवे द्वारा बेघर किये गये परिवारों को पुनर्वास की व्यवस्था कराने की मांग की। कहा कि बिना कोई व्यवस्था किये इस कड़ाके की ठंड में रेलवे ने लोगों को बेघर कर दिया। लोग खुले आसमान में प्लास्टिक और तिरपाल को घर बनाकर रहने को मजबूर हैं। डीसी श्रीमती मिश्रा ने आसनसोल डीआरएम से वार्ता कर पुनर्वास की अविलंब पहल कराने का भरोसा दिया। बता दें कि फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मण्डल की ओर से नया नगर एवं मैथन मोड़ के लगभग 35 घरों को तोड़ दिया गया, जिससे कई परिवार बेघर हो गये हैं। प्रतिनिधिमण्डल में एग्यारकुंड मंडल अध्यक्ष सुरजीत पप्पू चंद्रा, रंजीत मोदी, अजय चौधरी, राजेश कुमार, मनोज राम आदि थे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देकर उड़ाई गई पतंगें
मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन
चित्रकला और मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित
अनायशा की अद्भुत प्रतिभा को लोगों ने किया सैल्यूट
कस्तूरबा की बेटियों की मनोहारी प्रस्तुति ने मोहा मन
जमुई। संवाददाता। जमुई में मकर संक्रांति महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास निगम और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने श्रीकृष्ण स्टेडियम के मैदान पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा चित्रकला, मेंहदी के साथ पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। पतंगबाजी में आदित्य राज, रितेश राज और अमित कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीं चित्रकला में सूरज कुमार, साक्षी कुमारी और आल्या चंद्रा ने परचम लहराया। मेंहदी प्रतियोगिता में रिमझिम, नूरजहां और प्रिया कुमारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। इसके अलावे कई प्रतियोगियों को बेहतर प्रस्तुति के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेटियों की प्रतिभा को तराशने के लिए कस्तूरबा बालिका विद्यालय खैरा, जमुई, सोनो और चकाई के वार्डन को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं स्टॉल भ्रमण कर प्रतियोगिता का जायजा लिया और प्रतियोगियों की प्रतिभा पर मुहर लगाई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम में नन्हीं परी अनायशा ने अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि सभी उपस्थित जन भौंचक रह गए। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसकी प्रतिभा को सैल्यूट किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने समारोह का साहित्यिक अंदाज में मंच संचालन कर प्रशंसा के पात्र बने और इसमें चार चांद लगा दिया।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने अग्नि ज्योति जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि मातृ शक्ति महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का आरंभ कर महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया। हमें भी बेटियों को जीवन में सफलता और सम्मान के साथ जीने का हक देना चाहिए। भ्रूण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिला उत्पीड़न जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगाना इस मुहिम का लक्ष्य है। श्रीमती शर्मा ने विकसित भारत के निर्माण के लिए इसे आवश्यक ही नहीं वरन् अनिवार्य करार दिया।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। उन्होंने आधी आबादी को हर मोड़ पर सम्मान दिए जाने की बात कही। श्री तिवारी ने समारोह आयोजन के लिए आयोजकों की तारीफ की और उन्हें साधुवाद दिया।
जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, डीसीएलआर मो. तारिक रजा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नीलाम पदाधिकारी शशांक बरनवाल, आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन, सीडीपीओ ज्योति, आभा, प्रेरणा, बिंदु, केंद्र प्रशासक शालू सिन्हा
समेत कई अधिकारी, विभागीय कर्मी, पंचायत जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण अलौकिक आयोजन के साक्ष्य बने।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कस्तूरबा बालिका विद्यालय चकाई, सोनो, जमुई और खैरा की दुलारियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बेटियों ने आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे के ज्ञान का प्रदर्शन किया जिसका सभी जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
अद्भुत प्रतिभा की धनी दुलारी सुता अनायशा ने घूमर-घूमर ….पर अचंभित करने वाला नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया। पंडाल में मौजूद नागरिक खड़े होकर बिटिया को जमकर आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सर्वविदित है कि देशभर में बुधवार को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जा रहा है। श्रद्धालु सुबह से ही पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का यह उत्सव मकर संक्रांति भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है।
इस त्योहार को भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल, गुजरात में उत्तरायण, पंजाब में माघी, असम में बीहू कहा जाता है। इस त्योहार का फसल कटनी से भी गहरा ताल्लुक है।
10 लीटर शराब जब्त,विक्रेता फरार
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ललुआमारन से एक उजले रंग के गैलन से दस लीटर देशी शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ललुआ मारन गांव के एक व्यक्ति अज्ञात जगह पर शराब बनाकर बिक्री कर रहा है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से एक गैलन में रखे दस लीटर शराब बरामद हुआ। जबकि पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहा। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति पर अवैध शराब निर्माण करने एवं बिक्री करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी धराया
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ इलाके से शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी की शराब पीकर दो व्यक्ति हो हल्ला-हंगामा कर रहा है। सूचना पर पुलिस जब कर्णगढ़ गांव पहुंची तो देखा की दो व्यक्ति सड़क पर हंगामा कर रहा और पुलिस गाड़ी देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफतार व्यक्ति की पहचान कर्णगढ़ बाजार निवासी विकास सिंह एवं आशीष सिंह के रूप में हुई है। बताया की थाना लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने के पुष्टि हुई। व्यक्ति के विरुद्ध विधि संगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया है।
बिचकोड़बा बाजार से बाइक की चोरी
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के अलग अलग हाट बाजारों में इन दिनों बाइक चोरों ने आतंक मचा रखा है और लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीचकोड़वा बाजार से उच्चकों ने बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, एकतारा गांव निवासी अजय कुमार मरांडी बीते रविवार की शाम बिचकोड़बा बाजार घर का जरूरी सामान खरीदने आया था। वह सड़क किनारे बाइक खड़ा कर सामान खरीदने दुकान चला गया। उधर से आधा घंटा बाद सामान खरीदकर जब वह वापस लौटा तो उसकी हीरो ग्लैमर ब्लू रंग की बाइक गायब मिली। वहां आस पास बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कुछ भी पता नही चला। पीड़ित अजय कुमार मरांडी ने बताया कि घटना की सूचना बिचकोड़बा थाने को दे दी गयी है।