मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह मोहनपुर पुलिस ने एक शव को कुएं से बरामद किया है। शव की पहचान थाना क्षेत्र के मरीकडीह गांव निवासी 42 वर्षीय राजेंद्र दास के रूप में की गयी। स्थानीय नेताओं ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी विपिन कुमार को दिया। सूचना मिलते ही एएसआई प्रमोद कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग शव को कुएं से बाहर निकला गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गयी। उधर घटना की जानकारी होने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक पुत्री व धर्मपत्नी को छोड़कर चल बसे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजनों को दाह संस्कार के लिए शव सौंप दिया है।
ठंड को देखते हुए रेडक्रॉस जरूतमंदों के बीच करेगा कंबल का वितरण
रेडक्रॉस के कार्यकारिणी की बैठक मे शामिल सदस्यगण
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में रविवार को फैयाज कैशर की अध्यक्षता में सक्रिय कार्यकारिणी व सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे पिछले कार्यो की संपुष्टि की गई। वही बढ़ते ठंड को देखते हुए आजीवन सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय किया गया। साथ ही मधुपुर के निर्वाचित विधायक सह संस्था के उपाध्यक्ष हफीजुल हसन व सारठ से निर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के विजयी होने पर सम्मान व अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसका तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी। मौके पर सचिव महेंद्र घोष ने कहा कि बैठक में एम्बुलेंस के संचालन को लेकर तीन सदस्य एक टीम बनाया गया है। जिसकी जिम्मेवारी एनुल होदा, मो. शाहिद उर्फ फेकू व सुचेता घोष को दी गई है। उन्होंने कहा जनवरी से ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किया जायेगा। संस्था के चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल देवघर उपायुक्त से मिलकर चुनाव जल्द करवाने को लेकर बात करेगा। मौके पर उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी अपनी-अपनी राय रखी। धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया। बैठक में सुबल प्रसाद सिंह, सचिदानंन्द सिंह, हाजी अल्ताफ हुसैन, शाहिद आलमी, शारदा सिन्हा, शाहिद अलिमी, रंजन कुमार, सुल्तान अहमद दिलीप, मो. असलम, सबिला अंजुम, सरोज शर्मा, राकेश वर्मा, अनिल शर्मा, राजेश कुमार साव, बबलू दास, दीपक मिश्रा, गौरव जयसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। केराकुंडी गांव निवासी समाज सेवी राशिद खान के अथक प्रयास से रविवार को ग्राम केराकुंडी हटिया मैदान में डे नाइट मेडिकल हॉल जरीडीह, धमनी के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान गिरिडीह के फिजिशियन डॉक्टर अब्दुल कासिफ हसन एवं उनके टीम शिविर में पहुंचे दर्जनों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच किया। साथ ही आवश्यक नि:शुल्क दवाई दी गयी। मौके पर मो शमीम, मो इरशाद, शिव नारायण, मेडिकल हाल के आशिक खान सहित शाहरियार खान, मशीर खान आदि शिविर में मौजूद थे।
सड़क ड्रेसिंग कार्य में ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप
चितरा/संवाददाता। चितरा दुलदुली मोड़ पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क में मरम्मती कार्य के बाद सड़क किनारे ड्रेसिंग कार्य में सड़क किनारे की मिट्टी का ही उपयोग करने के मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। बता दें कि कटहरा के समीप सड़क किनारे जेसीबी द्वारा ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में पलमा व कटहरा गांव के ग्रामीण उत्तम सिंह, विकास सिंह, जयराम राय, राकेश राय, संतोष राय आदि ने कहा कि सड़क किनारे ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसमें ठिकेदार के लोगों द्वारा जेसीबी के माध्यम सड़क किनारे की मिट्टी को काटकर मिट्टी को ड्रेसिंग कार्य लगाया जा रहा है। जिससे एक तो सड़क किनारे की मिट्टी उठाने से वहां गड्ढा हो रहा है। इससे राहगीर कभी भी घटना का शिकार हो सकते हैं। कहा कि दूसरे जगह से मिट्टी लाकर ड्रेसिंग किया जाना था, लेकिन संवेदक पैसे बचाने के लिए सड़क किनारे की ही मिट्टी उठाकर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस अनियमितता पर विभागीय अधिकारियों से जांच की करने की मांग की है।
समिति का प्रयास यहां आने वाले प्रतिभागी अच्छा अनुभव लेकर जाएं : प्राचार्य
- महेन्द्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 36वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
- तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 40 विद्यालय से 400 प्रतिभागी होंगे शामिल
मधुपुर/संवाददाता। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में झारखंड विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसको लेकर रविवार को विद्यालय की ओर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई।
मौके पर विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि 35वां प्रांतीय खेलकूद शिशु वर्ग का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सर्वांगीण विकास करना है। खेलकूद से बच्चों में मनोवैज्ञानिक व शारीरिक विकास होता है। कहा कि खेलकूद से बच्चों में टीम भावना और लीडरशिप जागृत होती है। बचपन से बच्चे खेल के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं। आयोजन का विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। खेलकूद वैज्ञानिक ढंग से आयोजित होगा। आयोजन को सफल संचालन में आयोजन समिति और प्रबंधन समिति का भरपूर सहयोग रहा है। पूरे प्रांत से 450 बच्चें-बच्चियां प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। कहा कि प्रबंधन समिति का प्रयास है कि बाहर से जो बच्चे आ रहे है वह अच्छा अनुभव लेकर जाएं।
आज होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ : प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को दोपहर 2.30 बजे होगा। जबकि समापन बुधवार को सुबह 10.30 बजे होगा। प्रांतीय खेलकूद विशेषज्ञ मदन मोहन राय ने बताया कि पूरे प्रतियोगिता मे पूरे प्रांत से कुल 40 विद्यालय के 400 सौ भैया-बहन, 52 स्कूल के संरक्षक आचार्य व 38 निर्णायक इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। यह खेलकूद तीन वर्गो में बांटा गया है। पहला एथेलेटिक्स जिसमें जम्प, थ्रो व रनिंग का इवेंट होगा। दूसरा कब्बडी जिसमें भैया-बहनों की टीम रहेंगी। तीसरा खो-खो है। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों का आना प्रारंभ हो गया है। बैठक में विद्यालय की सचिव राजेश कुमार कोठारी, कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार बथवाल, उप प्राचार्य शिवनाथ झा, शारीरिक आचार्य, गिरिडीह प्रश्न कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
देवघर गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल का हुआ गठन
- देवनारायण रजक बने मुख्य प्रबंध ट्रस्टी
जसीडीह/संवाददाता। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर रविवार को जसीडीह स्थित डाबर ग्राम के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर के सभागार में प्रांतीय जोन समन्वयक रामनरेश प्रसाद, सहायक प्रसेन सिंह, उपजोन समन्वयक बुधन प्रसाद वर्मा के मार्गदर्शन में देवघर गायत्री परिवार ट्रस्ट मंडल पुनर्गठन को लेकर गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्यों की अहम गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का शुभारंभ गुरु गायत्री वंदना एवं वैदिक स्वस्तिवाचन से किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ को समर्थ एवं सशक्त बनाने के लिए ट्रस्ट मंडल, चार प्रबंधन समितियां तथा कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। चयनित सभी ट्रस्टी सदस्य भावनात्मक स्तर पर एवं नैतिक अनुशासनों के माध्यम से शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। सर्वसम्मति से देवनारायण रजक को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के रूप में चयन किया गया। शांतिपाठ से गोष्ठी का समापन किया गया। गोष्ठी को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला समन्वयक बरूण कुमार, जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय, रतन भारद्वाज, भानु प्रताप, ब्रह्मचारी ज्ञान प्रकाश, शोभा बरनवाल, निशा देवी, अनुपमा देवी, आशुतोष झा, संजीव लोचन मिश्र आदि सक्रिय रहे।
बाइक सवार दुर्घटना में घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना अंतर्गत बोचबांध मोड पास मोटरसाइकिल के अगले पहिया में अचानक कुत्ता घुस जाने के कारण दोंदिया गांव गुड्डू राउत गिरकर घायल हो गया। परिजनों व स्थानीय गांव वालों के सहयोग से उसे सीएचसी में लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई उसी जगह पर तीन दिन पहले उसे कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया था।
अमावस्या पर मां काली का हुआ अभिषेक
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र दुखियानाथ महादेव मंदिर प्रांगण स्थित मां काली का अमावस्या पर भव्य अभिषेक किया गया। पंडित हनु झा द्वारा विधि विधान के साथ विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से उन्हें अभिषेक किया गया। मां को कई प्रकार के भोग चढ़ाये गये। आरती कर क्षेत्र के साथ परिवार की मंगलकामना की गयी। व्यवस्था संचालन में सुगन मिश्रा, लक्ष्मण शर्मा, राम राउत, शंभु वर्णवाल, नंदलाल राणा, अशोक राणा, नरेश वर्मा, मंटू वर्णवाल, संजय वर्मा, पागो पोद्दार, ब्रह्मा पोद्दार, शशि राणा आदि समिति सदस्यों ने अहम योगदान दिया। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
कस्तूरबा गांधी स्कूल में आज मनाया जाएगा वार्षिकोत्सव
पालोजोरी/संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आज सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और कई संदेशपरक प्रस्तुति दी जाएगी। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होने संभावना है।
अगहन मां काली की पूजा संपन्न
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह नीचे बाजार स्थित माहुरी टोला के समीप मां रक्षा काली मंदिर में बीती रात विधि-विधान से अगहनी मां काली पूजा कराई गई। मां काली पूजा जसीडीह मां रक्षा काली समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लोगों के सहयोग से मंदिर को सजा-धजा कर धार्मिक वातावरण के बीच मां की पूजा अर्चना करायी। पंडित उमाकांत ठाकुर ने मोंटी गुप्ता के हाथों तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा करायी। इस दौरान बकरे की बलि दी गई। पूजा के बाद सैकड़ों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शेखर राउत उर्फ कारू राउत, सचिव मोंटी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कैलाश माहुरी, हरि किशोर सिंह, बादल गुप्ता, रजत गुप्ता, सोनू, निशांत, राजा, अनिस, मनोज राम, रानी पटेल आदि ने सहयोग किया।
झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बैठक
जसीडीह/संवाददाता। झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट-2024-25 का 25वां टूर्नामेंट को लेकर जसीडीह के चटर्जी मैदान में रविवार को मां मनसा क्लब संथाली की बैठक हुई। क्लब के अध्यक्ष तरुण कुमार राय उर्फ शैलेश एवं सदस्यों ने बताया कि मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 22 दिसंबर को एवं फाइनल मैच 14 जनवरी 2025 को तिथि निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट को लेकर चटर्जी मैदान की साफ-सफाई आदि शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर तरूण कुमार राय उर्फ शैलेश, संदीप विश्वकर्मा, अजीत कुमार उर्फ अप्पू, रंजीत कुमार, संजय सिंह, अशोक दास, अनिल राम, विनोद कुमार, कृष्ण कन्हैया, आशीष कुमार, सनोज कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित विधायक का करौं में हुआ भव्य स्वागत
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं मंे सारठ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के विजय जुलूस में विधानसभा क्षेत्र सारठ में जाने के क्रम में करौं के पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।
मौके पर विधायक चुन्ना सिंह ने कहा कि झारखंड में की जनता ने हेमंत सरकार को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया है। आम जनता द्वारा दिए गए मतदान से पार्टी बेहद मजबूत बना है। पार्टी दोबारा आम जानता से जो वादा किया है उसके अनुरूप कार्य करेगी। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार प्रदेश के सभी वर्गों का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत हेमंत सोरेन को झारखंड से हटा नहीं सकता है। आने वाले दिनों में झारखंड का विकास होगा। गुरूजी द्वारा झारखंड के लिए जो आंदोलन किया गया था उसका आज फल झारखंड की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र को ऊंचाइयों पर वह ले जाएंगे जिसको जनता खुद देखेगी। विधानसभा क्षेत्र का खोयी हुइ्र प्रतिष्ठा को वापस लायेंगे। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर धनंजय सिंह, मुनि मंडल, भजन मंडल, सुबल मंडल, जितेंद्र यादव, हृदय नारायण चौधरी, दिगंबर मंडल, दिलदार हुसैन, मंडरूद्दीन मियां, फुदन अंसारी, डब्लू सिंह, दिनेश कुमार मंडल, जगन्नाथ सोरेन, जोगिंदर टुडू, आदि मौके पर मौजूद थे।