गोड्डा। संवाददाता खेलो झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुश्ती, वूशु और योगासन से 60 सदस्यों की की टीम रविवार को रांची रवाना हुई। प्रतियोगिता 7-8 अक्टूबर को खेल गांव रांची में आयोजित होनी है। कुश्ती खेल में कोच व मैनेजर के रूप में गौतम कुमार शाह और सलाउद्दीन अंसारी खिलाड़ियों के साथ जा रहे हैं। वूशु में जहीर आलम मैनेजर के रूप में जा रहे हैं। योगा टीम के साथ अमर कुमार रजक व संगीता कुमारी कोच और मैनेजर के रूप में खिलाड़ियों के साथ जा रही हैं। खिलाड़ियों को शुभकामना देने के लिए कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू एवं सचिव सुरजीत झा उपस्थित रहे। उन्होंने कुश्ती के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि निसंदेह ही कुश्ती की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगी। शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीरज कुमार सिंह, सनी भारती, अजय कुमार राय, अनंत यादव, महानंद यादव, सुशील सिंह, संजीव रंजन, जहीर अब्बास, अंजर अहमद, संजय सोरेन, हर्षवर्धन, नीरज कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देकर विदा किया।
चुनाव पूर्व आर्म्स जमा कराने की परंपरा गलत : सर्वजीत
- वरिष्ठ अधिवक्ता सह लोक मंच के सचिव ने भारत सरकार के गृह मंत्री को दी अर्जी
गोड्डा। संवाददाता चुनाव पूर्व आर्म्स को जमा ले लेने की परंपरा को गलत और असंवैधानिक बताते हुए लोक मंच गोड्डा के सचिव सह अधिवक्ता सर्वजीत झा “अंतेवासी” ने इसके खिलाफ केंद्र सरकार के गृह मंत्री को आवेदन दिया है। शनिवार को रजिस्टर्ड पोस्ट से प्रेषित उक्त आवेदन में झा ने उच्च न्यायालय की याचिका संख्या-2844/2024 रवि शंकर तिवारी एवं चार अन्य बनाम उत्तरप्रदेश सरकार, 9064/2022 रामरंग जायसवाल बनाम उत्तरप्रदेश सरकार, 8774/2019 जियाउर रहमान अल्वी बनाम उत्तरप्रदेश सरकार, उच्च न्यायालय पटना के दो सदस्यीय खंडपीठ जस्टिस बीएस यादव, शशांक कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह बनाम बिहार सरकार में पारित आदेश, उच्च न्यायालय झारखंड की ओर से हाल में जस्टिस आनंद सेन ने डीजीएम रंजीत सिंह बनाम झारखंड राज्य में दिए गए निर्णय आदि का हवाला देते हुए कहा कि मामला जीवन रक्षा से जुड़े मौलिक अधिकार का है। किसी भी चुनाव से पूर्व शस्त्र जमा करवा लेना वस्तुत: न्यायालय की अवहेलना एवं नागरिकों के मौलिक अधिकार का हनन है। खास तौर पर जिला का नाम लेते हुए उन्होंने लिखा है कि यहां की स्थिति तो और भी निराशाजनक है। यहां तो निर्धारित शुल्क सहित तमाम शर्तें पूरी किए जाने के बावजूद अनुज्ञप्ति की नवीनीकरण में वर्षों लगता है और इस बीच शस्त्र थाना में पड़ा जंग खाता है, जो गंभीर जांच का विषय है। झा ने जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि चुनाव या अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के दौरान शस्त्र जमा नहीं लेने का स्पष्ट आदेश पारित किया जाए। आवेदन की प्रतिलिपि झा ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त, राज्य चुनाव आयुक्त, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के नाम प्रेषित की है।
कोचिंग संस्थानों के बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी मुद्दों पर किया गया जागरूक
-अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श और पॉक्सो के संबंध में विस्तार पूर्वक दी गयी जानकारी
गोड्डा। संवाददाता जिला प्रशासन के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने सहित उनके शिक्षा, कानूनी अधिकार, बाल विवाह, स्वास्थ्य एवं अन्य बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय चंदन बायोलॉजी क्लासेस, मोमेंटम क्लासेस, द कांसेप्ट कोचिंग में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके बाल अधिकारों सहित सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीतेश कुमार ने अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श एवं पॉक्सो के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे को यदि कोई गलत नीयत से पीछा करता है, स्पर्श करता है या गंदे कमेंट करता है या अश्लील संदेश भेजता है, अश्लील वीडियो भेजता है या किसी भी प्रकार से सेक्सुअल असाल्ट करता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना तथा चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर जरूर शिकायत करें। इसके साथ ही साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई। गैर संस्थागत अधिकारी ओम प्रकाश ने बच्चों से संबंधित सरकार की ओर से संचालित स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, अडॉप्शन, पालना योजना के बारे में जानकारी देते बताया कि ऐसे जरूरतमंद बच्चे जो अनाथ हैं अथवा जिनके माता-पिता को कोई गंभीर बीमारी है। बाल विवाह से मुक्त बच्चे के पोषण, शिक्षा, स्वास्थ के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है। अगर आपके आस पास कोई ऐसे जरूरतमंद बच्चा मिलता है तो उसे इस योजना के बारे में जरूर जानकारी दें। साथ ही अनवांटेड चाइल्ड को यत्र-तत्र न फेंकें। यदि ऐसे नवजात का पालन पोषण करने में परिवार असमर्थ है तो वे कार्यालय से संपर्क करें तथा सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य लें। उपस्थित एलपीओ ने किशोर न्याय अधिनियम-2015 तथा बाल विवाह के बारे में बताते हुए कहा कि किशोर न्याय अधिनियम एक वेलफेयर एक्ट है जो बच्चों के हित को देखते हुए बनाया गया है। बाल विवाह के क्या दुष्परिणाम है एवं इससे कैसे बचा जाए। इस बारे में भी उनके द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीतेश कुमार, गैर संस्थागत अधिकारी ओम प्रकाश, एलपीओ राजेश गुप्ता, चाइल्ड हेल्प लाइन के जमील, चंचल, संबंधित संस्थानों के निदेशक, और अध्ययनरत छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।
सदर विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
पथरगामा। संवाददाता। गोड्डा विधानसभा के भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल रविवार को तीन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। तूफानी दौरे में होम्योपैथिक कॉलेज पारसपानी कॉलेज प्रांगण में 50 बेड का गर्ल्स छात्रावास 03 करोड़, 69 लाख एवं ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पिपरा ग्राम मुख्य सड़क से जमुना होते हुए हटिया रोड तक 02 करोड़ की लागत का एवं परसपानी के चंचलटोला सभा भवन घेराबंदी 06 लाख विधायक निधि योजना का शिलान्यास किया गया। विधायक अमित मंडल ने कहा कि विकास के जितने भी वादे मैंने अपने विधानसभा में किया है। हद तक मैंने पूरा किया है, जनता का विश्वास जीता है निश्चित तौर पर जो भी अधूरे कार्य हैं उसे जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोलू पंडित, डॉली गुप्ता संजय मंडल, ्रअजय महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
विजय संकल्प यात्रा के पांचवें दिन भाजपा विधायक ने किया गांवों का दौरा
गोड्डा। संवाददाता विजय संकल्प यात्रा के पांचवें दिन रविवार को गोड्डा के भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। महिलाओं के समूह के साथ व्यापक बैठक की। दौरा मारखनपंचायत भवन एवं पारसपानी अखाड़ा भवन में करते हुए बंदनवार पहुंची। इस अवसर पर भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा महाथक बंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, अपने वादे को पूरा नहीं किया है। मैया योजना में एक हजार देकर ठगने का काम कर रही है। आज कई महीने से वृद्धा पेंशन बंद है, पांच लाख सरकारी नौकरी युवाओं को नहीं दे पाई, वृद्धा पेंशन एक हजार से पच्चीस सौ रुपए देने का वादा करके भी सरकार आज नहीं दे पा रही है। राज्य में भाजपा सरकार आते ही मैया योजना से बड़ी योजना प्रथम कैबिनेट में गोगो दीदी योजना के तहत दो हजार एक सौ रुपए प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही साल में दो फ्री गैस एवं पांच सौ रुपए प्रति माह गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा युवा, बेरोजगारों को पच्चीस सौ रुपए दिया जाएगा। वहीं सभी गरीब परिवारों को आवास मुफ्त में घर बनाने के लिए बालू और घर-घर नल से पानी एवं 05 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। राज्य में सुख शांति लाना है तो भाजपा को पुन: सत्ता पर बैठना होगा। उपस्थित महिलाओं में सरकार बदलने हुकार भी भरते देखा गया। समूह की महिलाओं में सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। विधायक मंडल ने कहा कि वह क्षेत्र में जहां भी घूम रहे हैं, हेमंत सरकार के विरोध में भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष डॉली गुप्ता समेत मंडल अध्यक्ष प्रताप दत्ता, मंडल अध्यक्ष गोलू पंडित, अजय महतो समेत कई लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिप में नौकरी दिलाने के नाम पर 37 लाख की ठगी का आरोप, केस दर्ज
ललमटिया। संवाददाता थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उक्त मामले में तालाबिटी किस्कू ने जिला परिषद दिनेश मुर्मू, बोआरीजोर को नौकरी दिलाने के नाम पर 37 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। राजमहल परियोजना के तहत हुर्रसी में नौकरी का वादा कर 37 लाख रुपये की ठगी को लेकर महिला आवेदन लेकर ललमटिया थाना पहुंची। तालाबिटी किस्कू ने बताया कि उन्होंने दिनेश मुर्मू और उनकी पत्नी रीना सोरेन को अलग-अलग चेक और नकद राशि के रूप में 37 लाख रुपये दिए। लेकिन 04 साल बाद उन्हें नौकरी भी नहीं मिली। इस धोखाधड़ी से परेशान होकर उन्होंने मजबूर होकर आवेदन लेकर ललमटिया थाना पहुंची है। मामले को लेकर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश रावत से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है जांचोंपरांत मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
धूमधाम और विधि-विधान से 32 वर्षों से हो रही है उर्जानगर के दुर्गा मंदिर में पूजा
-दुर्गा पूजा में मेले व रावण वध कार्यक्रम को लेकर की जा रही है तैयारी
-1992 से ईसीएल प्रबंधन की ओर से वैष्णव पद्धति से होते आ रही है दुर्गा पूजा
महागामा। संवाददाता प्रत्येक वर्ष की भांति महागामा ऊर्जानगर मेला मैदान में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मालूम हो कि महागामा के उर्जानगर के दुर्गा मंदिर में 32 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन विधि- विधान व धूमधाम से किया जाता रहा है। इस दुर्गा पूजा में भी मेले व रावण वध कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। दुर्गा मंदिर के पंडाल को सजावट के साथ भव्य रूप दिया जा रहा है। दुर्गा पूजा उर्जानगर दुर्गा पूजा समिति के सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि 1992 से ईसीएल प्रबंधन की ओर से वैष्णव पद्धति से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। सप्तमी पूजा को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर सहित पूरे मेला परिसर में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिससे मेला के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा सके। सभी दुकानों में अग्निशमन सिलेंडर रखने का निर्देश दिया गया। मेले में शांति व्यवस्था को लेकर सुरक्षा बल के साथ पूजा कमेटी के वॉलिंटियर्स भी तैयार रहेंगे। दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी की ओर से भव्य तैयारी जारी की जा रही है। स्टेडियम में रावण दहन के दौरान पर्याप्त रोशनी, बैरिकेटिंग की व्यवस्था व साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मेला के तारामांची, ब्रेक डांस सहित कई दुकानें सज गई है। सचिव प्रदीप सिंह ने बताया अष्टमी, नवमी व दशमी पूजा को मेला परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। देवी जागरण का उद्घाटन राजमहल क्षेत्र के महाप्रबंधक अरूपानंद नायक करेंगे। एकादशी तिथि को प्रतिमा का विसर्जन ऊर्जानगर, एनएचएस कॉलोनी के पोखर में किया जाएगा। उन्होंने बताया ऊर्जानगर के राजेंद्र स्टेडियम में दशमी तिथि की शाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल होंगी। वहीं पश्चिम बंगाल स्थित बोलपुर कलाकारों की ओर से 25 फीट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है। रावण दहन के दौरान भव्य आतिशबाजी का नजारा पेश किया जाएगा। दुर्गा पूजा आयोजन कमेटी के सचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह, सह सचिव मनीष भगत, डोमन महतो, प्रदीप राय सहित सभी कमेटी के सदस्य पूजा, रावण वध कार्यक्रम व भव्य मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं।