सारवां/संवाददाता। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश पर ग्रामीण महिलाओं के आय वृद्धि को लेकर कृषि पशुपालन विभाग द्वारा बीएचओ डॉ सुनील टोप्पो की देखरेख में बकरा-बकरी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अनिल राउत, जेएमएम उपाध्यक्ष नेनेश्वर मांझी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय दत्त द्वारा वनवरिया व भंडारो पंचायत से चयनित महिला लाभुकों के बीच कुल 75 बकरा-बकरी के साथ टब, चारा, जग, बीमारी से बचाव को आवश्यक दवा प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मदन राय, बास्की यादव, भोला यादव, लालू यादव, हरेंद्र यादव, असराल के साथ लाभुक महिलाएं मौजूद थे। डॉ टोप्पो ने लाभुकों को बकरियों के पालन पोषक को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।
ग्राम गोष्ठी में ग्रामीणों को मिली मलेरिया से बचाव की जानकारी
सारवां/संवाददाता। जिले के निर्देश पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाध्किारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में प्रखंड क्षेत्र के घोरपरास व सिंहरायडीह में ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मलेरिया जैसे गंभीर बिमारी के लक्षण के साथ उससे बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि अपने अगल बगल में गंदे पानी को जमा नहीं होने दें। एडिस मच्छर गंदे पानी में ही पनपते हैं। कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिये व्यवहार में समय के अनुसार परिवर्तन आवश्यक है। मौके पर सबों को नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा गया। मौके पर बुखार से पीड़ित लोगों रक्तपट संग्रह कर रैपिड किट से जांच की गई। गोष्ठी में मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, एमपीडब्ल्यू सर्वेश्वर सिंह, विरेंद्र विक्रम, जयकांत तांती, सनोज राय, भीठल राय, भुषनी देव्या, मंजू देवी, महेश राय आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
वृद्ध की गुमशुदगी का सनहा दर्ज
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के नारंगी पंचायत अंतर्गत जिरूलिया गांव निवासी रमन कुमार मिश्रा ने थाने में आवेदन देकर अपने चाचा की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। आवेदन में बताया कि 19 जून को उसके चाचा निशिकांत मिश्रा (70) अपने घर से किसी को बिना कुछ बताये निकल गये और वापस नहीं आये। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पुलिस से सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी गयी है।
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पीढ़ाकट्ठा मैदान में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, बीडीओ विजय राजेश बारला, बीस सूत्री उपाध्यक्ष तेजनारायण बर्मा ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर व कटघरी विद्यालय के छात्रों बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में बालक वर्ग से प्लस टू उच्च विद्यालय केंदुआ एवं बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने बाजी मारी। सभी विजेता टीम को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ वीणा हेलेन टुडू, लेखपाल संतोष कुमार मंडल, अभिषेक सिंह, स्नेहा कुमारी, सीआरपी जपेश्वर दास, अमित रंजन आदि की भूमिका सराहनीय रही।
मलेरिया से बचाव और नियंत्रण को लेकर ग्रामीणों को दी गई जानकारी
जसीडीह/संवाददाता। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसीडीह के डॉ विश्वनाथ चौधरी दिशा निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र संग्रामलोढ़िया के अंतर्गत मिश्र जमुआ गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया रोधी माह (जून 2024) के तहत ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों और तरीकों की जानकारी दी। ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके। साथ ही सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं सोते समय मच्छरदानी का समुचित उपयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया। नीरज कुमार पांडेय, एमपीडब्ल्यू एवं संबंधित गांव की सहिया एवं सहिया साथी के द्वारा मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही साथ मिश्र जमुआ गांव में बुखार रोग से ग्रसित मरीजों का रक्त पट संग्रह एवं आरडी के जांच करते हुए फीवर सर्वे कार्य भी किया गया।
छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी को किया गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस अधीक्षक देवघर के निर्देश पर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने विभिन्न कांडों के अभियुक्तों एवं वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की टीम गठित कर जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। अभियान को दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई मुकेश कुमार सिंह, अजीत तिवारी, शशिभूषण राय एवं बलों की टीम गठित की गई। गठित टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र में अभियुक्तों एवं वारंटी की गिरफ्तारी को छापेमारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी अंतर्गत आजान टोला से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी का नाम विशाल राउत उर्फ विक्की राउत है। जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, तैयारी पूरी
चितरा/संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज चितरा कोलियरी क्षेत्र में मनाई जायेगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि आज कोलियरी के अतिथिशाला स्थित इंडोर स्टेडियम में कोलियरी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा योग दिवस मनाई जायेगी। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली के लिए योगाभ्यास भी करेंगे। इसके अलावा योग दिवस पर कोलियरी क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा, प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा, मध्य विद्यालय चितरा, इंटर कॉलेज चितरा सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय, शिक्षण संस्थान, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस मनाई जायेगी। मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो किसी प्रस्तावित दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित करने के लिए सबसे कम समय है।
करंट लगने से मवेशी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
देवीपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत टटकियो पंचायत के बहादुरपुर गांव में परशुराम सिंह के भैंस व बकरी का बच्चा बिजली करंट की चपेट में आने से मर गया। मौके पर पीड़ित परशुराम सिंह, माला देवी, ललिता देवी, दिलीप सिंह, ओमप्रकाश राय, ताराचंरण राय, निरंजन सिंह, सुभाष टुडू आदि ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परशुराम सिंह ने बताया की घऱ से कुछ ही दूरी पर विद्युत खंभे के पास भैंस व बकरी का बच्चा घास चर रही थी। करंट लगने से दोनों की मौत हो गयी। पीड़ित ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को दी और मुआवजे की मांग की। पशु चिकित्सा पदाधिकारी को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते तार को हटाया लिया जाता था तो यह घटना नहीं होती।
रेलवे ट्रैक से पुलिस ने युवक का शव किया बरामद
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेल खंड के मधुपुर-नवापतरो हाल्ट के समीप रेल पोल संख्या 297/16 के समीप डाउन रेल पटरी के पास से 23 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया।मौके पर स्थानीय थाना के एएसआई सामंत कुमार ने बताया की मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई है। मृतक बिहार के बेगूसराय जिला के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा नयाटोला निवासी सुजीत कुमार पिता मटरू महतो के रूप में पहचान हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक किसी अज्ञात ट्रेन से गिरकर हादसे का शिकार हुआ है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। बताया की उसके पास से कोई वैध टिकट प्राप्त नही हुआ है।जिससे पता चले कि मृतक कहा जा रहा था। परिजनों के आने के बाद ही जनाकारी मिल पाएगी। इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है। मामले मंे स्थानीय थाना में यूडी मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मारवाड़ी युवा मंच का मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर कल
मधुपुर/संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच मधुपुर शाखा व सजस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उक्त जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित मोदी ने देते हुए बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक डॉक्टर बी पृथ्वीराज व डॉक्टर ललितेश द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच करेंगे। जिसमें ईसीजी, पीएफटी, शुगर, पल्स ऑक्सीमेटर, ब्लड प्रेशर, डॉक्टर्स, कंसलटेंशन किया जाएगा। इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर करें पूरा : उपायुक्त
- आपसी समन्वय बनाकर शेष कार्यों को करें पूरा
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने देवघर व मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं को लेकर चल रहे कार्यों के अलावा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निदान हेतु किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने देवीपुर, पालोजोरी, मारगोमुंडा व करौं अंतर्गत जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के संचालन में हो रही देरी को लेकर वन विभाग वन विभाग के अधिकारियों को फोरेस्ट क्लियरेंस से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द निष्पादित करने के अलावा विभिन्न क्षेत्र अन्तर्गत गैस पाइप लाइन व राष्ट्रीय उच्च पथ के आसपास अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से जुड़े मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय के साथ जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने जल जीवन मिशन अन्तर्गत चल रहे कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निदेश कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग देवघर व मधुपुर को दिया। साथ ही गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने देखते हुए जलापूर्ति योजनाओं के माध्यम से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपुर, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभाग के अधिकारी व एजेंसी की टीम आदि उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव से पहले सारी कमियों को किया जाएगा दूर : प्रदीप बालमुचू
- कांग्रेस की समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की हुई समीक्षा
देवघर/वरीय संवाददाता। लोकसभा चुनाव के पश्चात कांग्रेस पार्टी ने गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक समीक्षा बैठक किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में यह बैठक चली, जिसमें मुख्य रूप से गोड्डा लोकसभा चुनाव परिणाम समिति के अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, सदस्य प्रदीप तुलस्यान,सुल्तान अहमद तथा भीम कुमार के साथ मंत्री बादल पत्रलेख ने भाग लिया। इस दौरान चुनाव परिणाम समिति द्वारा करीब चार घंटे चली लंबी समीक्षात्मक बैठक में सभी पार्टी नेता कार्यकर्ताओं से हर बिंदु को सुना एवं गहन समीक्षा की गयी। उपस्थित पार्टी नियतांक पदाधिकारी ने भी खुलकर हर बिंदु पर अपना पक्ष रखा। सभी का पक्ष लेकर समिति के अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने बताया कि सारे बिंदुओं को संकलित कर लिया गया है एवं हर बिंदुओं पर पार्टी नेतृत्व विचार करेगी एवं आने वाले चुनाव में सारी कमियों को दुरुस्त किया जाएगा। गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी के साथ कार्यकर्ताओं ने कड़ा संघर्ष किया। हम चुनाव हारे हैं, लेकिन हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा। चुनाव के दौरान जो भी त्रुटियां या कमियां देखी गई, उसे पूरा किया जाएगा। हम आगे आने वाले विधानसभा चुनाव को बेहतर करने के लिए अभी से लग जाऐं।
बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, दुमका जिलाध्यक्ष महेश चंद्रवंशी, दुमका प्रभारी रविन्द्र बर्मा, राजेन्द्र दास, अवधेश प्रजापति, नागेश्वर सिंह, डॉ सुशील मरांडी, दिनेश कुमार मंडल,रवि केशरी, जियाउल हसन, किशोर ठाकुर, दिनेशानंद झा, कुमार विनायक, प्रमिला देवी, राहुल सिंह, रवि वर्मा, महेशमणि द्वारी, अजय कुमार, रविन्द्र झा, आदित्य सरोलिया, धर्मेंद्र सिंह, अमित पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय, राजीव रंजन उर्फ़ गुलाब, त्रिपुरारी सिंह, हेमंत चौधरी, प्रदीप नटराज, संजीव चौधरी, मो सैफ, जयशंकर शरण, सत्यनारायण यादव, संजीत सिंह, अरविंद यादव, अनंत मिश्रा, आफताब आलम, विकास राउत, इम्तियाज शेख, रामाकांत कुमार, अश्विनी सिंह, रोशन सिंह, केदार दास, बैलालुद्दीन अंसारी, हुरो झा, राजेन्द्र तुरी, नारायण यादव, चंदन, नारायण यादव, मनोरंजन राणा, पीतांबर यादव, नजाबुल अंसारी, सिराज, विनोद मणि, राजा साहिल आदि मौजूद थे।