साहिबगंज में मेगा मिल्क प्लंाट का जल्द होगा शुभारंभ
पाकुड़/ संवाददाता । राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मंगलवार को सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उनका स्वागत जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी के द्वारा किया गया। मंत्री पत्रलेख ने सर्किट हाउस सभागार कक्ष में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला में चल रहे विकास व कल्याणकारी योजना की जानकारी लेने के साथ-साथ बीज वितरण, मत्स्य पालन, पशुपालकों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी उन्होंने विभागवार अधिकारियों से ली। मंत्री ने अमृत सरोवर योजना के कार्य प्रगति के बाबत भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इस योजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। कृषि मंत्री ने समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को कहा कि उनकी प्राथमिकता अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाना है। इसके लिए कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में फ्लैक्स, कृषि मेला लगा कर, अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक करें। इस बैठक में अपर समाहर्ता मंजू रानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला पशुपालन पदाधिकारी केके भारती, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्चल, जिला सहकारिता पदाधिकारी रविंद्र दास, एसएमपीओ पवन कुमार एवं संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे। सर्किट हाउस में बादल पत्रलेख ने पत्रकारों को बताया कि जून के अंत तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा साहिबगंज में मेगा मिल्क प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला दौरा का मुख्य उद्देश्य है सरकार के द्वारा जो योजना बनाई जाती है उसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है कि नहीं यह जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य को दूध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसी के तहत साहिबगंज में मेगा मिल्क प्लांट प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया है। इसके साथ-साथ इस बार किसानों को समय से पूर्व बीज उपलब्ध करवाए गए हैं। मंत्री पत्रलेख ने कहा कि राज्य सरकार विकास व कल्याणकारी योजना का लाभ लोगों को उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। सभी लोगों को मिलकर योजना के बाबत आम लोगों को जानकारी देना होगा ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।