मांगा, राजमहल में गंगा पुल और साहिबगंज-रांची फोरलेन एक्सप्रेसवे
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनसे राजमहल-मानिकचक गंगा पुल और साहिबगंज से रांची तक ग्रीन फील्ड फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे निर्माण कराने की मांग की। विधायक ने उन्हें बताया कि झारखंड के साहिबगंज और पश्चिम बंगाल के फरक्का के बीच गंगा में लगभग 80 किमी तक कोई पुल नहीं है। जिससे गंगा नदी के दोनों ओर के क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। पुल के नहीं होने से आर्थिक विकास में बाधा आ रही है। राजमहल और मानिकचक के बीच उच्च स्तरीय गंगा पुल क्षेत्र में आर्थिक विकास करेगा। झारखंड और बंगाल के एक बड़े क्षेत्र को कनेक्टिविटी मिलेगी। आजादी के पूर्व से ही साहिबगंज व राजमहल में गंगा पुल निर्माण की मांग होती रही है। साहिबगंज व मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। राजमहल में भी पुल की नितांत आवश्यकता है। विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि साहिबगंज से रांची तक ग्रीन फील्ड फोरलेन एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण के बाद माल ढुलाई की लागत में कमी आयेगी। वर्तमान मार्ग पर परिवहन के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है। जिससे ईंधन और समय की बर्बादी होती है। वर्तमान में राजधानी रांची से साहिबगंज जाने में करीब 520 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को पूरा करने में करीब 10 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद रांची से साहिबगंज की दूरी महज 325 किलोमीटर रह जाएगी। इसके बनने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे। विधायक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिंदुवार सभी मांगों पर विभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है।
डीसी ने की पथ प्रमंडल और एनएच-80 के कार्यों की समीक्षा
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीसी हेमंत सती ने पथ प्रमंडल एवं एनएच-80 अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी ने सड़क निर्माण के लिए हुए भू-अर्जन, अवार्ड, मुआवजा व लंबित मामलों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास एवं अन्य उपस्थित थे।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने बिहार के सीएम नीतीश से की मुलाकात
-समेकित बाढ़ राहत व बचाव कार्य पर की चर्चा
राजमहल। संवाददाता। क्षेत्र में बाढ़ की समस्या को लेकर कांग्रेस के राजमहल नगर अध्यक्ष नीरज आनंद ने उत्तर मालदा संसदीय सीट से सांसद खगेन मुर्मू के साथ मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साहिबगंज जिले एवं राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ की समस्या से अवगत कराया। उन्हें बताया कि बाढ़ से साहिबगंज, राजमहल, उधवा व अन्य क्षेत्र के दियारा वासियों को प्रत्येक वर्ष अपना घर, द्वार छोड़ कर अन्यत्र पलायन करना पड़ता है। हर साल आने वाली बाढ़ की वजह से काफी मात्रा में खेती योग्य भूमि गंगा में समा जाती है। बाढ़ की विभीषिका से हर साल इस क्षेत्र के किसान को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। नीरज आनंद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बिहार सरकार को झारखंड और बंगाल सरकार के साथ मिल कर समेकित बाढ़ राहत व बचाव कार्य करना चाहिए। नीरज आंनद ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है।
गंगा की तेज बहाव में बह गये बुजुर्ग का नहीं चला पता
राजमहल। संवाददाता। शहर के मुक्तिधाम श्मशान घाट में सोमवार की देर संध्या गोड्डा थाना अंतर्गत नुनभट्टा गांव के 70 वर्षीय वृद्ध वासुदेव महतो अपने परिजन के अंतिम संस्कार के क्रम में पांव फिसलने के कारण गंगा नदी में गिर कर तेज बहाव में बह गए थे। मंगलवार को भी प्रशासन और पुलिस की खोजबीन में वृद्ध का पता नहीं चल पाया। उन्हें गंगा नदी में ढूंढ़ने का प्रयास किया गया। मंगलवार अपराह्न नगर प्रशासक स्मिता किरण ने नगर पंचायत की टीम के साथ श्मशान घाट का निरीक्षण किया। अभियंताओं, नपं कर्मियों तथा सफाई कर्मियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही श्मशान घाट की देखरेख कर रहे रणजीत व उसके परिजनों को आवश्यक देखरेख व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निर्देश दिया। मौके पर जेई गौतम मंडल, प्रधान सहायक दिनेश मंडल नपं कर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
न्यायालय कर्मी का निबंधित डीड गुम
राजमहल। संवाददाता। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कार्यरत एक कर्मी का जमीन संबंधी दस्तावेज गुम हो गया। इस संदर्भ में न्यायालय कर्मी प्रभाषचंद्र गुप्ता ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया है कि बीते सोमवार को राजमहल रेलवे स्टेशन से व्यवहार न्यायालय आने के क्रम में रांची निबंधन कार्यालय से निबंधित डीड संख्या 6730/19 गुम हो गया। दस्तावेज गुम हो जाने को लेकर प्रभाष चंद्र गुप्ता ने थाना में सनहा दर्ज करवाया है।
दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन घायल, दो रेफर
राजमहल। संवाददाता। राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर सोमवार को राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के पुन्नी टोला वार्ड 04 मोहल्ले में घुमावदार सड़क पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। दोनों मोटरसाइकिलों के चालक की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजमहल की ओर से बभनगामा निवासी कृष्ण भगत (40) एवं उनकी पत्नी द्रोपदी देवी (30) वापस अपने घर बमनगामा जा रहे थे। वहीं तीनपहाड़ निवासी अनवारुल शेख (20) राजमहल की ओर आ रहा था। पुन्नी टोला में घुमावदार सड़क एवं तीव्र रफ्तार होने के कारण दोनों की मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल में सवार कृष्ण भगत व द्रौपदी देवी तथा दूसरे में सवार अनवारूल शेख घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने तीनों घायलों का इलाज किया। कृष्ण भगत और अनवारुल शेख की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
भू-अर्जन के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज बनने में हो रहा विलंब : अनंत
-राजमहल विधायक ने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिख कर मांगी भूमि
साहिबगंज। संवाददाता। भूमि उपलब्ध नहीं होने के चलते जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना में विलम्ब हो रहा है। उक्त बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहीं। उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने को लेकर राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। विधायक ने बताया कि जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति 2018 में मिली है। सरकार के अवर सचिव ने 2018 में ही डीसी को पत्र लिख कर जिला में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए कम से कम 25 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अक्टूबर 2019 में मौजा विषहरी स्थान में थाना नंबर-25 के विभिन्न मौजा का 2687.5 एकड़ भूमि को चिन्हित कर संथालपरगना आयुक्त को भेजा गया था। झारखंड विधानसभा में उन्होंने लगातार अब तक भूमि अधिग्रहण नहीं किये जाने का प्रश्न उठाया। जिसके बाद सरकार के अपर सचिव और उच्च व तकनीकी शिक्षा निदेशक ने डीसी को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने और अब तक इस दिशा में हुई कार्रवाई की डिटेल मांगी थी। प्रमंडलीय आयुक्त के यहां से अब भूमि अर्जन की प्रक्रिया विभागीय सचिव के यहां लंबित है। विधायक ने जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कर उपलब्ध कराने की मांग की है।
मैट्रिक के एक और इंटर के दो परीक्षा केंद्र पर संपूरक परीक्षा शुरू
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड अधिविद्य परिषद रांची बोर्ड की ओर से मैट्रिक व इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स विषय की संपूरक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। मैट्रिक के लिए संत जेवियर्स हिन्दी मीडियम को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। वहीं इंटर के लिए संध्या महाविद्यालय व यमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम पाली में हिन्दी ए व बी की परीक्षा में कुल 32 अभ्यर्थियों में 26 उपस्थित व छह अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में उर्दू विषय की परीक्षा में एक अभ्यर्थी में एक उपस्थित रहे। वहीं इंटर की दोनों परीक्षा केंद्र में पहली पाली में साइकोलॉजी विषय की परीक्षा में 67 अभ्यर्थी में 62 उपस्थित, पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सोशोलॉजी की परीक्षा में कुल तीन अभ्यर्थी में दो उपस्थित व एक अनुपस्थित रहे। डीईओ कुमार हर्ष ने बताया कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में हुई।