झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ का दूसरा राज्य सम्मेलन फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। दुमका की कल्पना महारानी, पलामू की अनिता देवी, लातेहार की लीलावती, पलामू की रेखा देवी और देवघर की मीना देवी के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में सरोज चौबे, बिहार, बंगाल राज्य सचिव सोहीला दास, एक्टू महासचिव शुभेंदु सेन शामिल हुए। सरोज चौबे ने कहा कि हमारी रसोईया बहनें निहायत ही गरीब -लचार और समाज के वंचित समाज से आते हैं, इन्हें बहुत लड़ाई के बाद मात्र दो हजार मानदेय देकर दासी व नौकरानी की तरह बंधुवा गिरी करवाया जा रहा है जो मानवीय मायार्दा और न्याय के तराजू पर शर्मनाक और सरासर अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा केन्द्र की मोदी सरकार और झारखण्ड की सरकार दोनों मिलकर रसोईया के साथ धोखा कर रही है। मोदी सरकार रसोईया का मानदेय बढना तो दूर उल्टे कटौती कर दी। मोदी सरकार अडानी अम्बानी जैसे अमीर दोस्तों को लाखों रुपए का छूट दे दी है। वहीं रसोईया को अपनी लड़ाई के लिए कमर कसने की अपील किया। एक्टु महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि केन्द्र और राज्य का हेमंत सरकार में लड़ाई शुरू हो गई है। पुरानी पेंशन योजना, आरक्षण की घोषणा, 1932का खतियान जैसे लोकप्रिय घोषणा हेमंत सरकार कर रही है लेकिन रसोईया एवं जलसहिया के सवाल पर हेमंत सोरेन सरकार चुप रहकर भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार कर रही है। कार्यक्रम में जलसहिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष गीता मंडल, सचिव अनिता देवी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, रविन्द्र भुईयां, भुण्डा बास्की, दुमका जिला सचिव माले, बाबू लाल राय, देवघर जिला सचिव जय देव सिंह, जामताड़ा जिला सचिव सुनिल राणा, निर्माण मजदूर सचिव सुभाष मंडल के साथ जलसहिया जिला अध्यक्ष रजनी मिर्धा, रेखा किस्कू, नमिता देवी व सुमित्रा कुमारी गोड्डा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
बंद थाना राशन दुकान, डीलर को सो काउज
दुमका/नगर संवाददाता। दुमका सदर प्रखण्ड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को दुमका नगर अन्तर्गत मोचीपाड़ा स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार अमित कुमार दास के जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाया गया। बाद में अमित कुमार दास के आने पर वितरण संबंधी पंजी का जाँच किया गया। दुकान में 30 लाभुकों का कार्ड पाया गया जिसके संबंध में दुकानदार श्री दास के द्वारा बताया गया कि इन सभी कार्डधारियों का वितरण कर दिया गया है। परन्तु राशन कार्ड में प्रविष्टि नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त दुकान में 16 धोती – साड़ी भी पाया गया जिसके संबंध में दुकानदार दास के द्वारा बताया गया कि कार्डधारी धोती-साड़ी नहीं गये है जबकि इसका राशि जमा हो चुका है। निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि अभी तक 86 धोती-साड़ी लाभुकों का ऑनलाईन प्रविष्टि नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त 70 से अधिक राशनकार्ड धारियों का आधार सीडिंग अभी तक नहीं हुआ है। स्पष्ट है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अमित -कुमार दास द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए अमित दास को स्पष्टीकरण किया गया है। संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में दुकान की लाईसेंस रद्द करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अनुशंसा किया जायेगा। बीडीओ द्वारा दुकानदार अमित दास के साथ मोचीपाड़ा स्थित कुछ लाभुकों के घर जाकर लाभुकों से बात किया गया और उन्हें समझाया गया कि जल्द आधार सीडिंग करा लें अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा ।