- प्रमंडल के कई जिलों से 50 प्रगतिशील किसान हुए शामिल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह के सूजानी गांव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र देवघर में इफको देवघर के सौजन्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि पदाधिकारी, यशराज, डॉ शशिभूषण समदर्शी राज्य विपणन प्रबंधक, इफको झारखण्ड, केवीके के वैज्ञानिक डॉ विवेक कश्यप, डॉ पूनम सोरेन, देव कुमार क्षेत्र अधिकारी इफको देवघर, सागर कुमार क्षेत्र अधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य रूप से उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी यशराज ने प्रशिक्षण की चर्चा कर अहम जानकारी दी। साथ ही किसानों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। वहीं केबीके के वैज्ञानिक डॉ विवेक कश्यप एवं डॉ पूनम सोरेन ने प्रशिक्षणार्थी को कृषि की उपयोगिता एवं महत्ता पर चर्चा कर कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात कर लाभ उठाने की अपील की। जबकि इफको के झारखंड राज्य विपणन प्रबंधक डॉ शशि भूषण समदर्शी एवं क्षेत्र अधिकारी देव कुमार ने कहा कि समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, पौधे संरक्षण के साथ नवीनतम इफको नैनो यूरिया, डीएपी,जल विलय उर्वरक एवं जैव उर्वरक की चर्चा उपयोगी जानकारी दी। इस प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में संथाल परगना के विभिन्न जिलों से करीब 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
पुलिस से मारपीट का आरोपी धराया
जसीडीह/संवाददाता। पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधनी मोड़ से जसीडीह थाना कांड के नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रदीप मंडल है। जो जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरेवा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 को देवघर नगर थाना में पदस्थापित सअनि श्याम कुमार ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर गिरफ्तार प्रदीप मंडल सहित छह नामजद एवं 15-20 लोगों के खिलाफ आवेदन देकर कहा कि पुलिस बलों के साथ आठ दिसंबर 2024 को अवैध बालू उठाव एवं परिवहन के विरुद्ध विधि व्यवस्था ड्यूटी में था। इसी दौरान अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को चालक लेकर गिधनी से कुरेवा की ओर भाग रहा था। जिसे रोकने पर प्रदीप मंडल सहित छह नामजद एवं 15-20 अज्ञात लोगों ने पुलिस गाड़ी पर ईट पत्थर चलाकर पुलिस बलों के साथ लप्पड़-थप्पड़ कर हथियार छिनने का प्रयास किया। सअनि श्याम कुमार के आवेदन पर पुलिस ने जसीडीह थाना कांड-400/24 दर्ज की कार्रवाई शुरू की। इसी कार्रवाई के तहत उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा को समीप के जलाशय व तालाबो मे गाजेबाजे के साथ विसर्जन किया। विसर्जन के समय विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन काफी सतर्क रहा। विभिन्न पूजा समिति के युवा सदस्य प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ संगीत की धुन पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए जुलूस निकाला। दूसरी तरफ विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रही। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। शांतिपूर्ण रूप से विद्यादायनी को विदाई नम आंखों से दी गयी।
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट एक जख्मी
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पसिया गाँव निवासी निरंजन झा ने अपने चाचा दशरथ झा और उनका दो पुत्र विजय झा व अजय झा समेत 2-3 अज्ञात पर मारपीट करने और छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
उसने पुलिस को बताया कि विगत रविवार को अपने पैतृक जमीन पर काम करा रहा था। तभी आरोपितों ने रड व डंडा लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए हमलोगों को घेर लिया। काम बंद करने की धमकी भी दिया। हमलोगों ने जमीन बंटवारा की बात कही। तभी आरोपियों ने जान मारने की नीयत से डंडा से हमला कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया। जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा। इस बीच हमारे गले से दो भर का सोने का चेन छिन लिया। हल्ला पर लोग जुटने लगे तब जान बची। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर धटना की जांच में जुट गई है।
जेपी स्कूल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
- वाष्रिक प्रदर्शनी कोंबो एक्सपो का प्रदर्शन
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह रोहिणी मार्ग स्थित जसीडीह पब्लिक का वार्षिक स्थापना दिवस पर मंगलवार को विधालय परिसर में प्रदर्शनी कोंबो एक्सपो आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवघर सहोदया के प्रेसीडेंट डॉ राम सेवक सिंह गुंजन, देवघर कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर रामनंदन सिंह, शांतिनिकेतन के हिंदी विभाग के अध्यक्ष, डॉ सुभाष राय, डीएभी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल, बलराम झा, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध झा, रेड रोज स्कूल के प्रिंसिपल अनिल पांडेय, वास्को स्कूल के अध्यक्ष, प्रदीप सिंह देव, अवकाश प्राप्त डीडीसी देवघर, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय दीप नारायण एवं स्वर्गीया मनोरमा देवी के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रदर्शनी कार्यक्रम का आरंभ बच्चों के द्वारा बनाए गए ड्रोन को हवा में उड़ाकर की गई। कार्यक्रम में स्कूल बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर दर्शक मन्त्र मुग्ध हो गऐ। वहीं छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों के द्वारा कोंबो एक्सपो एग्जीबिशन 2025 में क्लास तृतीय से क्लास नवम के बच्चों के द्वारा हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित एवं कंप्यूटर कला विषय पर सैकड़ों प्रदर्शनी लगाई गई। जिनमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक अचल एवं चल मॉडल को प्रस्तुत कर अपनी कलात्मक एवं रचनात्मक और विश्लेषणात्मक चिंतन-शैली से लोगों को सोचने पर मजबूर किया। आगंतुकों ने जसीडीह पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विषय पर आधारित प्रदर्शनी को देखते हुए बच्चों के मनोबल को बढ़ाया। ए
सुबोध झा ने कहा कि आज समाज की सबसे बड़ी जरूरत शिक्षकों एवं बच्चों में तकनीकी कौशल का समावेश करना है। डॉ. सुभाष राय ने बच्चों में चरित्र का गठन एवं उनके संस्कार निर्माण पर जोड़ दिया। वहीं बाल कल्याण ट्रस्ट के सचिव एवं जसीडीह पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. भारतेंदु दुबे ने इस कोंबो एक्सपो एग्जिबिशन एवं बच्चों के कार्यकुशलता के लिए बच्चों को आशीर्वचन दिए और बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर करवाने का एवं हर तरह के संसाधन को मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया। स्कूल के अकादमिक डायरेक्टर सह प्रिंंसिपल उमाशंकर सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन एक अनूठा प्रयास है, जिसमें बच्चों की कलाकृति एवं उनके द्वारा बनाई हुई प्रदर्शनी संग रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समावेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम के पूर्व उमाशंकर सिंह ने आगुंतकों का स्वागत किया, एवं शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधुनिक शिक्षा प्रणाली कोऑपरेटिव लर्निंग इत्यादि अवधारणा के प्रयोग एवं उपयोगिता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में राजदीपक कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में सारे शिक्षकों की भागीदारी सराहनीय रही जिनमे मुख्य रूप से आशुतोष दुबे, शैलेंद्र सिंह, धरती सिंह चौधरी, अंतेश कुमार चक्रवर्ती, रेखा कुमारी, ज्योति कुमारी, अनुभा कुमारी, नेहा कुमारी, त्रिपुरारी कुमार पंकज कुमार, विप्लव मंडल, साक्षी कुमारी, एस. एस. उपाध्याय, स्वीटी सिंह, संध्या कुमारी, जयश्री सिन्हा, साधना सिंह, साक्षी कुमारी, शालू कुमारी, जटाशंकर शर्मा, सिमरन कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
ग्राम प्रधानों के साथ सीओ ने की बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान और मूल रैयतों की बैठक अंचल अधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में की गई।बैठक में कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम प्रधानों और मूल रैयतो को आठ महीने के बाद सम्मान राशि और आंशिक राशि वाले को समान भुगतान पर खुशी प्रकट कर अंचल अधिकारी और अंचल नाजिर को माला पहनाकर स्वागत कर मुंह मीठा कराया। बैठक के दौरान अंचल अधिकारी श्री मुंडा ने सभी ग्राम प्रधान एवं मूल रैयतों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने मौजा का राजस्व 15 फरवरी 2025 तक अंचल नाजिर के पास जमा कर ऑनलाइन रसीद अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा लापरवाही बरतने पर कानून संगत कार्रवाई के लिए तैयार रहे। साथ ही ग्राम प्रधान और मूल रैयतों से कहा कि सारठ अंचल के किसी मौजा के अनाबाद जमीन पर या गौचर जमीन पर किेसी के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो यथाशीघ्र अंचल कार्यालय में सूचना दें।बैठक में ग्राम प्रधान ओर मूल रैयतों ने प्रस्ताव रखा कि मौजा के विकास कार्यो में हमारी भागीदारी सुनिश्चित की जाय ताकि मौजा का समुचित विकास हो सके। ग्राम प्रधान और मूल रैयतों की मासिक बैठक में उपस्थिति अनिवार्य बताया गया। बैठक में तीन महीन तक अनुपस्थित रहने पर सम्मान राशि को रोक दिया जाएगा तथा कानून संगत कार्रवाई की प्रक्रिया अपनायी जाएगी, जिसके जिम्मेदार वे खुद होंगे। बैठक में कुछ प्रधानों द्वारा रसीद रैयतों को नहीं दे पाते हेैं, ऐसी स्थिति में वैसे प्रधान जानकार ग्राम प्रधानों से जानकारी प्राप्त कर रसीद निर्गत करें ताकि आगे चलकर कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। दनरबाद मौजा के मौजा नंबर- 535 का कुछ बकाया राशि रह गया है, जिसका अंचल अधिकारी से अग्रतर दिशा-निर्देशानुसार भुगतान करने को कहा गया। ग्राम प्रधानों ने बैठक में यह भी बताया कि झारखंड राज्य द्वारा निर्देश आया था कि राजस्व वसूली करने में सुविधा को ले ग्राम प्रधान और मूल रैयतों को स्कूटी उपलब्ध कराने एवं आवासों की सुविधाओं की मांग की भी बात रखी। मौके पर अंचल नाजिर फिलिप चौड़े, ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, मुकेश मिश्रा, वशिष्ठ राय, बद्री यादव, राजेश्वर भोक्ता, नजुल मियां, फिरोज अंसारी, राजेश सिंह, खलील मियां, मुकेश सिंह, लाल मोहन सिंह, भास्कर राय, अनुप कुमार राय, नकुल महरा, कृष्णानंद राय, अनिल राव, ज्योतिष चन्द्र यादव, बालेश्वर प्रसाद राय, सुरेश यादव, विश्वनाथ महतो, गोरांग प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार ंसिह, कानदेव मंडल, प्रदीप सिंह, कोकिल भोक्त, अशोक झा, कार्तिक मंडल समेत अन्य कई मौजूद थे।
नहीं रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक छोपीनाथ
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के सारठ पंचायत के खैरबनी गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक छोपीनाथ झा मंगलवार को अंतिम सांस ली। वे तकरीबन 98 वर्ष के थे। वे सादगी और सरल प्रवृति के धनी व्यक्ति थे।वे गरीबों को मदद भी करते थे। साथ ही गांव के सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाते थे। निधन से गांव में शोक की लहर है। उनका अंतिम दर्शन करने काफी संख्या में लोग उनके घर पर पहुंचे।
सरस्वती पूजा पर बाल विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- पूर्व विस अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं के बीच किया पुरस्कार वितरण
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी स्थित बाल विद्या मंदिर विद्यालय में सरस्वती पूजा पर सोमवार की रात विधायक के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसका समापन मंगलवार को किया गया। मौके पर सफल छात्र छात्राओं के बीच पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने पुरस्कार वितरण किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकल नृत्य के तहत, याद पिया की आने लगी… राम आएंगे…लुका छुपी बहुत हुई… तेरे वास्ते पलक से…एक तुम ही है यारा समेत अन्य रिकॉर्डिंग गीतों पर छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति दी। इसके अलावा, संदेशे आते हैं…देश रंगीला रंगीला… गीत पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। साथ ही, अरे रे मेरी जान है राधा…मेरा ही जलवा.. श्याम आन बसो.. गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं विद्यार्थियों ने, अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो…गीत पर झांकी भी प्रस्तुत की। डाकू अंगुलिमाल, अनपढ़ नेता आदि एकांकी भी प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के बीच लंबी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, गणित दौड़, घड़ा फोड़ समेत अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार खेलने सभी मानसिक व शारीरिक रूप से तंदरूस्ती मिलती है। सभी बच्चे खेल के साथ साथ पढ़ाई भी मन लगाकर करें और अपने माता पिता का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के दौरान रूपेश कुमार सिंह, चंदू दास, नमन,भवानी, कोमल, ज्योति, डेविड कुमार दास,राहुल मरांडी, आलोक, तारा, पूनम, शिवानी, अनुराग,आयुष, अर्चना, अंजली समेत दर्जनों विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रयाग सिंह, कामता प्रसाद, महेंद राय, जहीरूद्दीन अंसारी, प्रकाश राय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
भाकपा माले का जनाक्रोश रैली सात को
मोहनपुर/संवाददाता। भाकपा माले सात फरवरी को जनाक्रोश रैली निकालेगी। इस बात पार्टी नेताओं ने बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे दी है। पार्टी नेताओं ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकालने के बाद तीर नगर में एक दिवसीय धरना भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में भाकपा वाले के पूर्व विधायक सह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
दिनदहाडे नकाबपोश बाइक सवार दो उचक्कों ने महिला का चेन छीना
मधुपुर/संवाददाता। शहर के सीताराम डालमिया रोड निवासी प्राण गोपाल मिश्रा ने दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों के खिलाफ उनके बहू के गले से सोने का चेन छीनने का मामला थाना में दर्ज कराया है।
प्राण गोपाल मिश्रा ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि वह मूल रूप से चितरा थाना क्षेत्र के लगवां गांव के रहने वाले हैं। उनका घर सीताराम डालमिया रोड के पास भी है। उनकी बहू खुशबू देवी अपनी सास और बच्चों के साथ दोपहर में पूजा करके घर वापस आ रही थी। इसी दौरान लालगढ़ लकड़ी मिल के पास मधुपुर-पाथरोल मुख्य सडक पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो उच्चके जिनके मुंह कपड़े से ढंका था वह बहू के गले से 85 ग्राम का सोने का चेन छीनकर पथरोल की ओर भाग गए। चेन की कीमत करीब एक लाख चालीस हजार रुपए बताया गया है। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
ग्राम प्रधानों के साथ सीओ ने की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में ग्राम प्रधान -मूल रैयत प्रधान के साथ अंचल अधिकारी खौपलाल राम ने बैठक। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानी गांव का राजस्व वसूली हेतु विशेष चर्चा की गयी। अंचलअधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को कहा गया कि अविलंब अपने-अपने मौजे का राजस्व जमा कर दें। अध्यक्ष वरुण राय द्वारा अंचल अधिकारी से मांग किया गया कि जिनके पंजी टू ऑनलाइन हुआ है वह तो जमा कर देंगे लेकिन जिनका पंजी-2 ऑनलाइन नहीं हुआ है उनका अविलंब ऑनलाइन कराया जाए ताकि मार्च के पहले राजस्व वसूली करके सरकार को जमा दिया जा सके। बैठक में सम्मान राशि भुगतान पर भी चर्चा की गयी। कहा कि सरकार द्वारा दोगुना राशि बढ़ाने का भुगतान देवघर जिला के कुछ अंचलों में अगस्त माह से बढ़ोतरी के साथ भुगतान किया गया है लेकिन देवीपुर आंचल में अगस्त तक जो भुगतान हुआ है उसमें पुराना रेट से किया गया है। यहां भी नये रेट से भुगतान की मांग की गयी। अंचल अधिकारी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों को जल जंगल खास प्रतीकदीम नदी नाला गैर मजूरवा गोचर आदि की सुरक्षा के लिए भी कहा गया है, अगर कोई सरकारी जमीन का अधिग्रहण करता है तो उसकी सूचना अंचल अधिकारी को तुरंत दें ताकि उस पर कार्रवाई की जाएगी। खाली पड़े प्रधानी मौजा में अभिलंब नया प्रधान का नियुक्ति बहाली करनेकी बात कही गयी। मौके पर प्रभारी सीआई अमरनाथ, राजस्व उप निरीक्षक मुकेश मुर्मू, बालमुकुंद मोदी, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष वरुण राय, बबलू बरनवाल, प्रमोद सिंह, जयकांत बिहारी, नीतीश कुमार, वासुदेव यादव, बम शंकर चौधरी, मोजिबूर रहमान खान, सरिता देवी, नूनुलाल मरांडी, नारायण सोरेन, गोपाल झा, रघुनाथ चौधरी, विशन महतो, शिवप्रसाद तुरी, हीरो मुर्मू, कातो सिंह, उमेश दास, सीताराम रवानी समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद थे।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने एक व्यक्ति गंभीर
देवघर/संवाददाता। जिले के करौं थाना क्षेत्र के सालथर गांव में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल का नाम जागेश्वर महरा है। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल के भाई अनिल कुमार ने बताया कि घर में धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम चल रहा था। जागेश्वर घर के पुआल के छप्पर पर चढ़ा हुआ था। उसी के बगल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा था। वह उसी की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
एसएमसी का गठन छह को
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू विवद्यालय में 6 फरवरी को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंग्रेज मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबत इस विद्यालय के पोषक क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों एवं समाज के शिक्षाविद् अभिवाहकगण, समाज सेवी सहित तमाम विद्यालय के हितेषियों को सूचित किया गया है।
फाइनेंस कंपनी का एजेंट बता बाइक लेकर हुआ फरार
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में हीरो फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर बाइक लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया गया है। मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के संग्रामलोढ़िया निवासी मिठुन रमानी के बयान पर दर्ज किया गया है। उसका कहना है कि उसने एक मोटरसाइकिल हीरो फाइनांस कंपनी के माध्यम से खरीदारी की है। दो फरवरी को एक व्यक्ति उसके पास पहुंचा और खुद को हीरो फाइनांस कंपनी का एजेंट बताते हुए मोटरसाइकिल का कागजात दिलाने कास्टर टाउन स्थित कृष्णा हीरो ले गया। वहां से निकलकर उसने कहा कि गाड़ी का कागजात बंसल हीरो में मिलेगा। दोनों बाइक पर सवार होकर बंसल हीरो पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद एजेंट ने गाड़ी का कागजात लाने के बहाने से उससे चॉबी ले लिया। चॉबी लेने के बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।