जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह के सुजानी गांव स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र देवघर के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केवीके के वैज्ञानिक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संयोजक डॉ पुनम सोरेन ने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के साथ प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। डॉ सोरेन ने बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम की चर्चा कर कहा कि यह प्रशिक्षण 29 जुलाई से दो अगस्त तक चलेगा। जिसमें पशु-चिकित्सकों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में देवघर सहित दुमका के युवक सहित दर्जनों युवतियों ने भाग लिया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रायोगिक क्लासेस की व्यवस्था की जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ सोरेन ने बकरियों के रोगोपचार एवं सही प्रबंधन आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर एसबीआई के पदाधिकारी द्वारा ऋण एवं स्कीम की चर्चा जानकारी दी। बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसबीआई देवघर के अमीत कुमार, रोहित कुमार, रंजीत कुमार सहित ग्रामीण युवक एवं युवतियां प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
देवतुल्य कांवरियों की सेवा ही पूजा : अनुज
देवघर/नगर संवाददाता। पतंजलि परिवार द्वारा सावन की दूसरी सोमवारी को भारत स्वाभिमान के संरक्षक संजय मालवीय एवं जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में अंजुला मेंशन होटल के पास अहले सुबह से ही अनवरत पानी, शरबत, फलाहारी में केला, सेब, अमरूद आदि वितरण कांवरियों के बीच किया गया। वहीं रविवार को भी रात भर नंदन पहाड़ से तिवारी चौक तक दर्जनों की संख्या में पतंजलि के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा बोल बम की सेवा करते देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखीसराय के जिला प्रभारी आनंदी मंडल, डॉक्टर अनिल कुमार, समाजसेवी राजकुमार बरनवाल, योग शिक्षक सुबोध कुमार, उमाशंकर, सुमन, महिला मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल, आरती मिश्रा, ज्योति बरनवाल, सुनीता, नेहा, आदित्या कुमारी आदि ने सहयोग किया, जिला अध्यक्ष श्री त्यागी ने कहा कि बाबा नगरी में देवतुल्य कांवरियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पूजा है उन्होंने बताया कि पतंजलि के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह सेवा अनवरत जारी रहेगा।
ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की पुण्यतिथि मनाई
पालोजोरी/संवाददाता। विद्यासागर स्मृति रक्षा समिति ने सोमवार को सारठ विधानसभा के विद्यासागर में ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की पुण्यतिथि मनाई। समिति से जुड़े प्रबुद्घ लोगों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। तपन सेन शर्मा ने बताया कि पुण्यतिथि पर प्रबुद्घ लोगों ने अपने विचार दिए और समाज की उन्नति के लिए एकजुटता पर बल दिया। वहीं झारखण्ड बंगाली समिति के स्टेट प्रेसिडेंट विद्रोह मित्रा ने कहा कि ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की यह कर्मभूमि रही है। समाज के दीन हीन के लिए उन्होंने काम किया। समिति के माध्यम से उनकी कर्मभूमि को सहेजने का काम किया जा रहा है। मौके पर सिद्धार्थ राय, सपन चौधरी, बुद्धदेव घोष, मृणाल क्रांति चटर्जी, सच्चिदानंद सिन्हा, देवाशीष मिश्रा, चन्दन मुखर्जी, डॉक्टर दुर्गा दास भंडारी, विकास दे आदि मौजूद थे।
दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
पालोजोरी/संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी को पालोजोरी के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से लोग पूजा के लिए शिवालयों में पहुंच रहे थे। पालोजोरी बाजार स्थित शिवालय में सुबह से ही चहल पहल लगी हुई थी। पालोजोरी सहित आसपास के दर्जनों गांवों से लोग बाबा भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने पहुंच रहे थे। पालोजोरी सहित फतेहनाथ, खागा, बगदाहा, आमगाछी, जामधारा आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
अबुआ आवास चयन को लेकर पलमा में ग्रामसभा का आयोजन
चितरा/संवाददाता। अबुआ आवास योजना में जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने एवं सत्यापन को लेकर पलमा पंचायत के पंचायत भवन स्थित सभागार में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुखिया मदन कोल, पंचायत सचिव सुबोध राय, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित लाभुक ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया। इस संबंध में मुखिया मदन कोल ने बताया कि पंचायत में कुल 224 आवास का लक्ष्य दिया गया है। कहा कि इसके लिए योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का सत्यापन एवं अन्य कागजी त्रुटियों को सुधारने का काम किया जायेगा। मौके पर बैठक में पूर्व उपप्रमुख अजीत महतो, झामुमो नेता रामगति सिंह, वार्ड सदस्य राजकुमार मिर्धा, दशरथ यादव, राजीव सिंह, अभिजीत राय, दिनेश यादव, सुभाष महतो, पाबिर सिंह, निताय यादव, विकास सिंह, किंकर सिंह, पप्पू सिंह, उत्तम सिंह, जयप्रकाश सिंह, किशन यादव, लखी महतो, पांडव सोरेन, धनंजय सिंह, मिसिल मुर्मू, अला देवी, चंपा देवी, उर्मिला देवी, प्रवीन महतो, विवेक महतो, गुड्डी यादव, सुरेश महतो आदि मौजूद थे।
दुम्मा मुख्य द्वार के पास जारी है लोकहित सेवा संस्थान की सेवा
- इस शिविर में मिट रही है कांवरियों की थकान
देवघर। संवाददाता। बिहार-झाखंड सीमा पर दुम्मा मुख्य द्वार के निकट लगाये गये लोकहित सेवा संस्थान शिविर में थके हुए कांवरियों की खूब सेवा हो रही है। शिविर के सदस्यों की ओर से किये गये सेवा से कांवरियों की थकान मिट रही है। बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी की यह संस्था वर्ष 2001 से लगातर दुम्मा बोर्डर पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगा रही है। सेवा शिविर संस्था की सचिव अनामिका सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। शिविर में कांवरियों को नि:शुल्क चाय, शरबत, स्वच्छ पेयजल तथा प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जाता है। मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी शशि सिंह ने शिविर में पहुंचकर कांवरियों की सेवा की। उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा करने में बहुत ही आनन्द आता है और मन प्रसन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि कांवरियों की सेवा ही सही मायने में सच्ची शिवभक्ति है। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर के संचालिका अनामिका सिंह भी उपस्थित थीं। शिविर के संचालन में श्रीमती सिंह के अलावा सी ए रंजन कुमार सिंह, शाश्वत कुमार सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, धनंजय मिश्र, साधन आर दास, मुकेश सिंह, प्रियांशु, शांभवी प्रियंवदा, ऋषु मिश्रा के अलावा कई अन्य लोग महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।
करंजो में दूबे बाबा की वार्षिक पूजा में उमड़ी भीड़
मारगोमुंडा/संवाददाता। करंजो गांव स्थित दूबे बाबा की वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की गयी। जहां चटिया सपन तिवारी, फूलधरिया निवास तिवारी, पंडित कामदेव ओझा, नागेश्वर तिवारी, प्रिर्यनाथ तिवारी द्वारा विधिवत बाबा दूबे की वार्षिक पूजा अर्चना कराई गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा दुबे मंडा में सुपारी, जनेऊ, पकवान, खीर प्रसाद आदि भेंट कर अपने और अपने परिवार के सुख समृद्धि, शांति और बारिश को लेकर मनोकामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
भयहरण दूबे बाबा की हुई पूजा
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अति प्राचीन भयहरण बाबा दुबे से प्रसिद्ध सरसकुंडा गांव में दूबे बाबा की वार्षिक पूजा सोमवार को हुई। वार्षिक पूजा को लेकर आसपास के दर्जनों गांव में महिला-पुरूष बाबा के दरबार में माथा टेका। मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया के दूबे बाबा की पूजा को लेकर दर्जनों गांव में उत्साह का माहौल है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वार्षिक पूजा में कई तरह के फल, फूल और पूजन सामग्री बाबा पर अर्पित किया गया। खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप बांटा गया। मेला के सफल संचालन को लेकर थाना प्रभारी ललित खलखो पैनी नजर बनाए हुए थे। जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वही दोपहर को बकरे की बलि दी गयी।
साइबर अपराध : देश के कई प्रदेशों से अब तक हुई 30 करोड़ की ठगी
- जिले के 14 साइबर अपराधियों ने दिया इस फ्रॉड को अंजाम
- नेशनल सीडीआर से हुआ खुलासा
- राज्य एवं जिले की साइबर पुलिस सघन जांच में जुटी
सुमरजीत सिंह/देवघर। जिले के 14 साइबर अपराधियोंं ने देश के लगभग 35 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश के लोगों से करोड़ों की ठगी किया है। इसका पता तब चला जब नेशनल सीडीआर निकालकर जांच की गयी। देश के विभिन्न प्रदेश के लोगों के साथ हुए 30 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले की जांच पड़ताल साइबर पुलिस ने कर दिया है। मामले को लेकर इंडियन साइबर क्राइम को-ऑडिनेशन सेंटर द्वारा अंतरराज्यीय विश्लेषण रिपोर्ट जारी किया गया है। यह रिपोर्ट देवघर साइबर थाना की पुलिस को भी भेजा दिया गया है। सूत्रों की माने तो आइसीसीसीसी द्वारा किए गए जांच के क्रम में 14 साइबर ठगों के 26 मोबाइल एवं 38 आइएमईआइ नंबर की जांच की गई। जांच के क्रम में 8540 साइबर क्राइम लिंक व देश के कई राज्य में दर्ज 329 साइबर ठगी के मामले से इन 14 साइबर अपराधियों का नाम सत्यापित हुआ मिला है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश का 2255 साइबर क्राइम लिंक और तेलंगाना में 124 एफआइआर का इस विशलेषण रिपोर्ट में चर्चा किया गया है। राज्य तथा देवघर पुलिस उक्त मामले की जांच करने में जुट गयी है।
इन साइबर अपराधियों की हो रही जांच : उपरोक्त ठगी में शामिल जिन साइबर ठगों की जांच की जा रही है उनमें जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी अमित दास उर्फ शक्ति व पवन दास, गोनैया गांव निवासी विजय कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के जितनाकरानी गांव निवासी शब्बीर अंसारी, जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा गांव निवासी कुंदन कुमार मंडल, देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव निवासी नाजीर दास, विकास दास, पंचानन कुमार दास, नीतेश दास व प्रकाश दास, कुंडा थाना क्षेत्र निवासी कुंदन कुमार दास, अनुप दास, उदय कुमार दास, सारठ थाना क्षेत्र के पथरड्डा ओपी क्षेत्र बस्कीचारो गांव निवासी मनोज दास शामिल है। इनके पास से कई ऐसे सिम मिले हैं जिनका साइबर ठगी के कई मामलों से जुड़ा हुआ है। इन सिम की मदद से कई साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है। इन साइबर ठगों के द्वारा 106 आइएमईआइ का प्रयोग कर बार-बार ठगी किया गया है। जांच में 8425 साइबर क्राइम लिंक का पता चला है। जिसकी साइबर पुलिस गहनतापूर्वक जांच कर रही है।
मेला क्षेत्र में फूड सेफ्टी की टीम ने खाद्य पदार्थों का लिया सैंपल
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर खाने-पीने की सामग्री को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवारी को फूड सेफ्टी टीम द्वारा स्थाई खानपान की दुकानों तथा अस्थाई ढाबों, रेस्टोरेंट व होटल दुकानों का निरीक्षण किया। इन खाद्य सामग्री विक्रेताओं की दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। इन सैम्पल को गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। साथ ही लैब की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चेन छिनतई करते संदिग्ध धराया
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के अंबेदकर चौक स्थित लाइब्रेरी के पास एक युवक के गले से चांदी का चेन छिनतई करते एक संदिग्ध को पकड़ कर श्रावणी मेला में ड्यूटी कर रहे जवानों ने नगर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं उसका एक अन्य साथी चेन लेकर फरार होने में सफल रहा। हिरासत में लिया गया संदिग्ध कुंडा थाना इलाके का रहने वाला है। वह पूर्व में भी कई अपराध के संगीन मामले में जेल जा चूका है। बताया जाता है कि होंडा शोरूम में कार्यरत एक प्राइवेट बैंक के फाइनेंस कर्मी अपने एक साथी के साथ बाइक से लाइब्रेरी की और से जा रहा था। सड़क पर भीड़ रहने के दौरान वह बाइक धीरे-धीरे चला रहा था उसी दौरान दो युवक उसके नजदीकी पहुंचा और चेन छिन कर फरार होने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर श्रावणी मेला में तैनात पुलिस कार्मियों ने भाग रहे एक बदमाश को पकड़ लिया। उसका दूसरा साथी भाग गया। सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटना स्थल पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाना ले आई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस संदिग्ध से पूछताछ करने में जुटी थी।