एक वर्ष में ऋण लौटाने पर लगता 1 फीसदी ब्याज: शाखा प्रबंधक
काठीकुंड/गोपीकांदर/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को मेगा केसीसी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में इंडियन बैंक मधुबन व तिलाईतांड शाखा एवं झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक की शाखा के आधा दर्जन से ज्यादा लाभुकों के बीच लोन स्वीकृति पत्र एवं किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। विधायक नलिन सोरेन ने लाभुकों को ऋण का सदुपयोग करते हुए समय पर ऋण अदा करने की सलाह दी। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे आर्थिक स्थिति को सुधारने की सलाह दी। जिप अध्यक्ष जोयेस लुप्सी बेसरा ने कहा कि ऋण से कृषक ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर कृषि कार्य करें। मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ अमर जॉन आइंद भी मौजूद थे। गोपीकांदर निज संवाददाता निज संवाददाता के अनुसार प्रखंड सभागार में आयोजित केसीसी कैंप में प्रखंड प्रमुख मरसीलता मरांडी भी शामिल हुई। बीडीओ अनन्त कुमार झा ने कहा कि किसानों को केसीसी ऋण पर सलाना 7 प्रतिशत ब्याज लगता है जिस पर 3 प्रतिशत राज्य और 3 प्रतिशत केंद्र सरकार माफ कर देती है, ऐसे परिस्थितियों में किसानों को सिर्फ एक प्रतिशत ब्याज सलाना देना है। गोपीकांदर एसबीआई के प्रबंधक ने कहा कि यदि किसान एक वर्ष के अंदर यदि अपने ऋण की राशि लौटा देती है तो राज्य और केंद्र की सरकार 3-3 प्रतिशत का ब्याज उनके खाते में भेज देती है और किसानों को एक प्रतिशत का ब्याज लगता है। एक वर्ष के अन्दर ऋण की राशि जमा नहीं करने पर उनसे 10 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। एसबीआई कुश्चिरा की शांति देवी, जोना देहरी, प्रोमिला हांसदा, मुन्नी मुर्मू, मरियम मरांडी गोपीकांदर एसबीआई शाखा संजीत कुमार राय, संतोष मंडल, विमला देवी और कारुडीह ग्रामीण बैंक से मरियम मरांडी, मेघी महारानी, सरदार मड़ैया, सीलबानुस हेम्ब्रम को ऋण स्वीकृत और चेक प्रदान किया गया। शिविर में कुल 11 किसानों को केसीसी ऋण दिया गया।
मेगा शिविर में 1507 किसानों ने दिया आवेदन
सरैयाहाट/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में केसीसी ऋण मेगा शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता विनय मनीष लकड़ा मौजूद थे। शिविर में केसीसी ऋण के 1507 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 640 आवेदनों को विभिन्न बैंको को अग्रसारित भी कर दिया गया। 867 आवेदन प्रखंड में लंबित है। 182 किसानों को केसीसी ऋण की स्वीकृति दी गई। मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक डा देवेश कुमार सिंह, बीडीओ दयानंद जायसवाल, प्रमुख ललिता मरांडी, उपप्रमुख सोनी देवी आदि मौजूद थे।
1.88 करोड़ का केसीसी ऋण स्वीकृत
जामा/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मेगा कृषि केसीसी कैंप में 1 करोड़ 88 लाख 59 हजार राशि का केसीसी ऋण सीओ आशिष कुमार मंडल ने वितरण किया। इंडियन बैंक शाखा परगोडीह ने 260 किसानों के बीच 1.04 करोड़ का केसीसी ऋण दिया। इंडियन बैंक लक्ष्मीपुर शाखा की ओर से 87 किसानों के बीच 39 लाख, इंडियन बैंक बेदिया ने 63 किसानों के बीच 11 लाख, एसबीआई बारापलासी की ओर से 17 किसानों के बीच 5 लाख 10 हजार, ग्रामीण बैंक चिकनियां ने 56 किसानों के बीच 17 लाख, ग्रामीण बैंक हरिपुर ने 44 किसानों के बीच 13 लाख, ग्रामीण बैंक जामा ने 6 किसानों के बीच 1.20 लाख एवं ग्रामीण बैंक महारो के द्वारा 15 किसानों के बीच 2.15 लाख का केसीसी ऋण दिया।
रानीश्वर कैंप में 950 केसीसी आवेदन
रानिश्वर/निज संवाददाता। प्रखंड कार्यलय सभागार में आयोजित मेगा केसीसी ऋण वितरण कैंप में जिला मत्स्य पदाधिकारी अरविंद कुमार, परिवहन पदाधिकारी पी वरला, प्रखंड के सीओ सह बीडीओ अतुल रंजन भगत, कई बैंक मैनेजर, प्रखंड के 17 पंचायत के मुखिया आदि शामिल हुए। कैंप में 8 स्टाल लगाकर केसीसी ऋण हेतु कुल 950 आवेदन लिये गये जिसमें 71 लोगों का कुल 33 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। मौके पर स्थानीय किसानों का भीड़ था।
केसीसी ऋण के लिये आए 2000 आवेदन
शिकारीपाड़ा/निज संवाददाता। शिकारीपाड़ा प्रखंड परिसर में बीडीओ संतोष कुमार चौधरी एवं सीओ राजू कमल के संयुक्त नेतृत्व में लगाये गये केसीसी ऋण स्वीकृति मेगा शिविर में 2000 कृषकों के आवेदन आये। बीडीओ ने बताया कि जिला मुख्यालय से 1500 केसीसी ऋण निर्गत करने का लक्ष्य मिला था। किसानों को जल्द केसीसी ऋण उपलब्ध करा दिया जाएगा। शिविर में 16 आवेदन पत्र बिल्कुल सही पाये गये थे इसलिए उन्हें केसीसी ऋण उपलब्ध करा दिया गया है।