- प्लास्टिक पार्क और देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन अधर में
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर प्लास्टिक पार्क और देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की सुध लेने के संबंध में संताल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव प्रमोद छावछरिया ने मुख्यमंत्री -सह- उद्योग मंत्री को देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की वस्तुस्थिति पर एक भावुक पत्र लिखा है।
पत्र में मुख्यमंत्री को बताया है कि देवघर एवं पूरे संताल परगना क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर एक तरह से ग्रहण लगा हुआ है। संताल परगना एवं कमोबेश पूरे झारखण्ड में औद्योगिक प्रगति राजनैतिक इच्छाशक्ति में कमी, अधिकारियों की उदासीनता और अव्यावहारिक अड़चनों का शिकार होकर रह गई है। देवीपुर की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया गया है कि देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए सितम्बर 2012 में लगभग 414 एकड़ जमीन अधिसूचित हुई थी। इसमें से लगभग 169 एकड़ जमीन एम्स को तथा 93 एकड़ जमीन प्लास्टिक पार्क को स्थानांतरित कर दी गई। लगभग 153 एकड़ जमीन उद्योगों के लिए बची है। 2018-19 में लगभग 100 एकड़ जमीन कुल 77 यूनिट को विधिवत ऑनलाइन प्रक्रिया से उद्यमियों को आवंटित की गई है। अभी भी वहां 52.54 एकड़ जमीन उद्योगों के लिए खाली पड़ी है। विडंबना देखिए औद्योगिक क्षेत्र की जमीन में से 169 एकड़ जमीन पर एम्स खड़ी हो गई है और परिचालन में भी आ गई है। लेकिन उद्योगों के लिए बचे जमीन पर आवंटन होने ओर प्लास्टिक पार्क बनकर तैयार रहने के बावजूद अभी तक वहां एक भी उद्योग नहीं लगे जबकि कम से कम 200 औद्योगिक ईकाईयां यहां लग सकती है।
प्लास्टिक पार्क के बारे में संप चैम्बर के अध्यक्ष श्री मल्लिक ने हालात बयां किया है कि 93 एकड़ जमीन पर प्लास्टिक पार्क बनकर तैयार है, लेकिन उद्योग लगाने के लिए यहां निवेशकों को जमीन आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी करने में विभागीय उदासीनता स्पष्ट परिलक्षित है। 15.6.2021 से 10.7.20121 तक जिडको ने प्लास्टिक पार्क में आवेदन तो लिया, मगर लंबे समय तक कोई कारवाई नहीं की और बाद में 2022 के अंतिम महीनों में उक्त आवंटन नोटिश को रद्द कर फिर से 01.12.2022 से 21.12.2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इन आवेदनों को भी 6 महीने से अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डालकर रख दिया है। विदित हो कि भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तथा झारखण्ड सरकार द्वारा मार्च 2018 में पारित यह पार्क मई-जून 2022 में ही पूरी तरह से बनकर तैयार है। देवघर के देवीपुर में स्थित इस प्लास्टिक पार्क में छोटे-बड़े 110 यूनिट लगेंगे। इसके सुगम संचालन हेतु झारखण्ड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड की स्थापना हुई है जिसमें उद्योग सचिव को चेयरमैन और विभिन्न विभागों के 5 सचिवों, विद्युत वितरण बोर्ड के चेयरमेन, उद्योग निदेशक और जिडको के एमडीे को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में रखा गया है। इसके बावजूद पूरी तरह से तैयार इस प्लास्टिक पार्क को संचालन में लाने से सरकार पिछड़ रही है। ऐसे में झारखंड में उद्योगों की प्रगति की दुर्दशा साफ झलकती है।
चैम्बर के महासचिव प्रमोद छावछरिया ने बताया कि देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में शेष बचे 153 एकड़ जमीन में से लगभग 100 एकड़ जमीन 82 उद्यमियों को 2018-19 में ही आवंटित हुई, लेकिन आज 3 वर्षों बाद भी उद्यमियों को एक भी प्लॉट पर फिजिकल पोजीशन नहीं मिल पाया। यहां बेवजह राजनीतिक अड़चनों और विभागीय निष्क्रियताओं के कारण उद्योग नहीं लग पाए। पत्र के अंत में चैम्बर ने मुख्यमंत्री जिनके पास उद्योग मंत्री का प्रभार भी है से अनुरोध किया है कि संताल परगना सहित झारखंड में औद्योगिक विकास के प्रति सरकार उदासीनता खतम कर सुधि ले और देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित जमीनों पर उद्यमियों को ड्राइव चलाकर पोजीशन दिलाए। प्लास्टिक पार्क में जमीन आवंटन के लिए आवेदित भूखंडों पर यथाशीघ्र आवंटन की प्रक्रिया पूरी करते हुए 6 महीने के अंदर सभी 110 प्लॉटों को निवेशकों को आवंटन करना सुनिश्चित करे।
फोटोग्राफी वर्कशॉप का हुआ आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। फोटोग्राफ एसोसिएशन एवं फुजीफिल्म द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन होटल ग्रैंड के सभागार में आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप का उद्घाटन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केशरी द्वारा किया गया। श्री केशरी ने कहा कि आज के दौर में जिस तरह तकनीक हर दिन बदल रही है, उससे सभी फोटोग्राफरों अपडेट कराने जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।
इस वर्कशॉप का उद्देश्य फोटोग्राफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को एकांत द्वारा एकत्रित करना और उन्हें फोटोग्राफी के क्षेत्र में नवीनतम ट्रेंड्स, तकनीकें और नवाचारों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
झारखंड फोटोग्राफ एसोसिएशन सेंट्रल व देवघर फोटोग्राफ एसोसिएशन एक समूह है जो फोटोग्राफी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को जोड़ने और उनकी कौशल को संवर्धित करने का प्रयास करता है। इस वर्कशॉप में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, प्रदर्शनी, और संवाद का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही, फुजीफिल्म के साथ मिलकर, फोटोग्राफरों को विभिन्न फुजीफिल्म कैमरों, लेंसेस और अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी कोलकाता से आए विशेषज्ञ अर्घ्य चैटर्जी ने दी।
इस कार्यक्रम में फौजी फिल्म के ईस्ट जोन के एसोसिएट मैनेजर राकेश सोनी, तकनीकी विशेषज्ञ बीके पटनायक वह सुमन सिंह, देवघर फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष बैद्यनाथ वर्मा, सचिव नकुल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, चंद्र किशोर पोद्दार, विक्की मठपति, राजेश जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
श्यामाकांत बने झामुमो व्यवसायिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष
देवघर/वरीय संवाददाता। झामुमो व्यवसायिक मोर्चा का अध्यक्ष श्यामाकांत झा को बनाया गया। श्री झा ने कहा कि मोर्चा की ओर से व्यवसायियों को सारी सुविधा दी जाएगी। दो जून को व्यवसायिक मोर्चा के पदाधिकारियों की एक बैठक रखी गई है। जिसमें व्यवसायी के हित में कई निर्णय लिये जाएंगे। इधर मंत्री हफीजुल हसन ने भी इस संगठन को बधाई देते हुए कहा की राज्य सरकार व्यवसायियों के लिए लगातार प्रयासरत है कि उन्हें भयमुक्त वातावरण में व्यवसाय करने का अवसर प्रदान किया जाए।
मौनी बाबा आश्रम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 29 मई को
देवघर/वरीय संवाददाता। मौनी बाबा आश्रम चांदपुर में में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 29 मई को आयोजित किया जाएगा। यह आश्रम चार मंजिला है जिसमें राम दरबार, त्रिपुर सुंदरी, अर्धनारीश्वर एवं शिव मंदिर है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से उनके अनुयायी यहां पहुंचेंगे।
बता दें कि मौनी बाबा मूलत: बिहार के दरभंगा जिले के मुरेठा निवासी हैं। 35 वर्षों तक उन्होंने मौन धारण किया है।
कॉनिक ने मनाया 33वां स्थापना दिवस
देवघर/वरीय संवाददाता। 21 मई से चलने वाली वार्षिक प्रदर्शनी का समापन समारोह तथा कॉनिक संस्था का 33वां स्थापना दिवस मनाया गया। बच्चों के द्वारा केक काट कर कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 116 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के प्रदर्शनी के लिए कुल 240 कलाकिृत में हर्षित राज केशरी, संगम मरांडी, मंदिरा मुखर्जी, हर्षवीर प्रकाश, शिव केशरी, सुन्दरम कुमार, श्रेया मुखर्जी, एंजल कुमारी भिवानीवाला, आर्यन राज, आयुष राव, सर्वोत्तम कुमार, रिती सुन्दर राय, पर्ल वत्सलम, आशुतोष वैभव, आरुषि शर्मा, शुभ भिवानीवाला, स्वर्नाली पाल, गीता टुडू, सनाया राय, कीर्ति नव्या, अमृता घोष, आयुष कुमार, सिद्धार्थ राय, सोनत कुमार, प्रेम कुमार, साम्यवी, प्रभाकर कुमार प्रींस, रमण कुमार, लिपिका मुंद्रा, अमृता कुमारी, धान्या कुमारी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अद्रिजा, अरित्रा चक्रवर्ती, एंजल भिवानीवाला ने नृत्य प्रस्तुत किया। बुगी-बुगीके जॉनी राग के निर्देशन में अस्मि राज, शताक्षी चौहान, इशिका सिंह, स्वेता कुमारी, निषा कुमारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रशांत कुमार सिन्हा, फुलो चंद्र मिस्त्री, सुधा पांडे, ज्योतिका मजूमदार, सीता कुमारी, मोनिका रॉय, मनोज चौधरी, गुड्डी भिवानी वाला एवं कॉनिक के छात्र एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
अतं में कॉर्निक के सचिव पावन राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रौशन कुमार मिश्र, शुभोदीप सरकार, रितोदीपा बरुआ, संजीत कुमार रमाणी, प्रतीक कुमार खोवाला, सुमन कुमार अंबष्ट, संदीप मजुमदार, राजू यादव एवं उमेश कुमार विशेष योगदान रहा।