- महिला कॉलेज में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता महिला कॉलेज, गोड्डा के सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्राओं को फाइलेरिया होने के कारण, बचाव एवं इलाज से संबंधित जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ के अलावा कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं में अरविंद कुमार यादव, पूनम झा, डॉ. संजू सिंह, विभा सिंह, सुहागिनी मरांडी, डॉ संगीता एवं श्वेता दुबे ने अपने संबोधन से एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नूतन झा ने दुमका से ऑनलाइन वीडियो स्पीच के माध्यम से छात्राओं को विषय वस्तु की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम से मिली जानकारियों को अपने परिवार, समाज एवं सगे-संबंधियों तक प्रसारित कर गोड्डा को फाइलेरिया मुक्त बनाने में बढ़ चढ़कर अपना योगदान देना सुनिश्चित करने की अपील की। कार्यक्रम में स्वीटी हेंब्रम, सोनोती सोरेन, किरण किस्कू, मिनी पांवरिया, रेशमी मुर्मू, बसंती सोरेन, उर्मिला सोरेन, शांति टुडू, सुमंती सोरेन, सुष्मिता सोरेन, सोनी मुर्मू, अनिता सोरेन, पिंकी मुर्मू, सोलेखा बेसरा, जूली हेंब्रम, सोनी टुडू, सोनामुनी हेंब्रम, गीता मरांडी, अंजली मुर्मू, जोसिंता टुडू आदि छात्राएं शामिल हुईं।
अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का धरना 18वें दिन भी जारी
- 9 सूत्री मांगों को लेकर 22 जुलाई से हड़ताल पर है संघ
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय के अशोक स्तम्भ पर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग का धरना गुरुवार को 18वें दिन भी जारी रहा। समाहरणालय एवं संलग्न कार्यालयों, यथा- प्रखण्ड, अंचल, अनुमंडल कार्यालय के कर्मी धरना में शामिल हुए। मालूम हो कि संघ अपनी नौ सूत्री मांग को लेकर विगत 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। समाहरणालय संवर्गीय लिपिकों के हड़ताल में चले जाने से एक ओर जहां कर्मी धरना पर बैठ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरकारी काम-काज प्रभावित है। प्रखण्ड, अंचल, अनुमंडल तथा समाहरणालय में लिपिकों की गैर मौजूदगी में कार्य बाधित हो रहा है। संघ के जिला मंत्रो मोजाहिदुल इस्लाम ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल के अठारहवें दिन भी सरकार की तरफ से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं हुई है, जिससे कर्मियों में सरकार के प्रति नाराजगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द उनकी मांगों पर संज्ञान लेकर वार्ता की पहल करे, ताकि कर्मचारी पुन: अपने काम पर वापस लौट सके। उन्होंने कहा कि सामने विधानसभा चुनाव है। जल्द गतिरोध दूर नहीं होने की स्थिति में आम जनता का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसके लिए पूरी तरह सरकार जिम्मेवार है। उनकी मांगें दस वर्ष पुरानी है, जिस पर उच्चस्तरीय समिति अनुशंसा वर्ष 2014 में ही कर चुकी है तथा उसी समय सरकार का अनुमोदन भी उस अनुशंसा पर प्राप्त हो चुका है। सिर्फ उस अनुशंसा को लागू किया जाना है, जिस पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। विगत दो वर्षों से सरकार से पत्राचार कर एवं विभिन्न माध्यमों से सरकार द्वारा अनुमोदित अनुशंसा को लागू करने की मांग की जा रही है। लेकिन इस पर विभाग कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। ईश्वर सरकार को सद्बुद्धि दें, उसके लिए हृदय परिवर्तन सप्ताह मनाया गया। सर्वधर्म समभाव की नीति के तहत सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना एवं प्रार्थना की गयी है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईश्वर सरकार का हृदय परिवर्तन करेगा और जल्द उनकी मांगें पूरी होंगी। धरना में मुख्य रूप से आलोक कुमार, भुवनेश्वर कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार पंडित, विनोद कुमार, अभिमन्यु कुमार, संदीप टुडू, मनोज कुमार, कुंदन कुमार, सोनी कुमार, राजीव लोचन, जिसु मुर्मू, जीवन कुमार वाजपेयी, सुनील कुमार मिश्रा, नसीम अख्तर, प्रिंस कुमार, प्रवीण कुमार, विवेकानंद, काइम अंसारी, अनिता हेंब्रम, कंचन कुमारी, दीपिका हांसदा, सोनी मरांडी, प्रेमलता मालतो, मनोज कुमार, नागेश्वर महतो आदि शामिल थे।
पार्श्व गायक किशोर, मुकेश, रफी की याद में स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में साज म्यूजिकल ट्रस्ट की ओर से दिवंगत अमर पार्श्व गायक मो रफी, किशोर कुमार एवं मुकेश की याद में स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, बैद्यनाथ उरांव, जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो, गोड्डा कोर्ट के जीपी अबुल कलाम आजाद, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत सिंह एवं साज के वरिष्ठ सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन साज म्यूजिकल ट्रस्ट के निदेशक मो इस्लाम, सदस्य सुनील मित्रा एवं अमरेंद्र सिंह “बिट्टू” ने बारी-बारी से किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने किशोर, मुकेश और मो रफी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन में संगीत सफर के बारे में बताया। साथ ही, मित्रता दिवस पर भी अपने अपने विचारों को रखा। वहीं कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति देकर मौजूद श्रीताओं का मन मोह लिया। गायन के साथ-साथ नेटबॉल संघ के बच्चों द्वारा एकल व समूह नृत्य भी आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने करीब पांच गानों पर बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया, जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं गायकों में कुमार विकास चंद्रा, मो रिजवान, निखिल झा, मो फैजान, रूपेश कुमार, नैनसी आर्या, अभिषेक कुमार, अपराजिता रॉय, मो जावेद, जनार्दन राय, नरेंद्र झा, उज्ज्वल दीप, आदित्य राय थे। जबकि नृत्य में राजश्री कुमारी, नेटबॉल संघ से भवानी कुमारी, मेहर कुमारी, लखी कुमारी, स्वीटी कुमारी, किट्टू, कुहू कुमारी, चंचला कुमारी, शिवानी कुमारी, नंदनी कुमारी आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। म्यूजिशियन में साज के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक संजय पंडित, अमित भारती, मनोज कुमार मंडल, मो फैजान, ऋषभ कुमार आदि थे। वहीं बच्चों की बेहतर प्रस्तुति के बाद उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साज के सदस्य सुनील मित्रा, अमित सिंह “अप्पू”, निरंजन यादव, चंदन मित्रा, सुभाष चन्द्र, आलिम बेताब, मो इम्तियाज, अली उमर “गोल्डी” आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सुनील मित्रा ने किया।
छात्रों के बीच साइकिल वितरित
हनवारा। संवाददाता। उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार की ओर से आवंटित साइकिल का वितरण महागामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बिशनपुर के छात्रों के बीच किया गया। इस दौरान कोयला पंचायत मुखिया खतीजा खातून एवं प्रधानाध्यापक मोबारक करीम ने विद्यालय में 8वीं पास 23-24 सेशन के अध्यनरत 38 छात्र-छात्राओं साहिब खातून, नगमा आरा, शाहिस्ता खातून, सुमित कुमार, मिथुन कुमार, तरन्नुम खातून आदि के बीच साइकिल का वितरण किया। इस दौरान मुखिया खतीजा खातून ने कहा कि महागठबंधन सरकार की ओर से बच्चों की पढ़ाई व शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा। कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इस उद्देश्य से साइकिल वितरण किया गया है। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो इब्राहिम, कोषाध्यक्ष शकुंतला देवी, शिक्षक मो अलाउद्दीन, संतोष कुमार यादव के अलावे ग्रामीण मौजूद रहे।
अमित कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुने गए
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, रमला में प्रबंधन समिति के पुनर्गठन के लिए गुरुवार को विद्यालय सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकों ने भाग लिया। आमसभा की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद साह ने की। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में संकुल साधनसेवी मध्य विद्यालय, दुबराजपुर के सुनील कुमार उपस्थित थे। आम सभा में अध्यक्ष पद पर अमित कुमार एवं उपाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार पूर्वे का चयन हुआ। समिति के सदस्यों में सुनीता मुर्मू, निर्मल हाजरा, मुजम्मिल आलम, पूनम देवी, मधुमाला देवी, बसंती देवी, नवीन पूर्वे, मनोज कुमार राय, गणेश मंडल, आशा देवी का निर्वाचन हुआ। बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामप्रताप पांडेय समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।
भगैया में 1000 बुनकरों को दिया जाएगा
- दसवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी ने दी जानकारी
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता उद्योग भवन सभागार में दसवां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, ईओडीबी प्रबंधक मनीष कुमार, जिला उद्योग केंद्र के वरीय प्रबंधक झारक्राफ्ट अब्दुल कादिर, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र यादव, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारूल हसन आलम सहित अन्य गणमान्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुर्गाबनी बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्ष मो महफुजूद्दीन ने अतिथियों का स्वागत स्वयं हथकरघा से तैयार किए गए अंग वस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर ने कहा कि आज 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हमलोग मना रहे हैं। यह दिन भारत में बुनाई समुदाय और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने जिले में बुनकरों की असीम संभावनाओं को लेकर कहा कि भगैया में जल्द ही एक हजार बुनकरों, दस्तकारों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है, जो दस दिनों की होगी । प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे जिले में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो ने कहा कि बुनकरों का विभाग हमारे कला और संस्कृति विभाग से भी जुड़ा हुआ है। हमलोग कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जहां बुनकरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम ने कहा कि आज हथकरघा बुनकरों की सबसे बड़ी चुनौती उनको बाजार उपलब्ध कराना है, जिसको लेकर ठोस पहल की जा रही है। झारक्राफट की ओर से बुनकरों को धागा उपलब्ध कराकर उन्हें काम दिया जाता है बदले में बुनाई शुल्क भी दी जाती है। इकरारुल हसन आलम ने कहा कि जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में हथकरघा बुनकरों के द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों को बाजार मुहैया कराने के लिए एंपोरियम टाइप की दुकान उपलब्ध कराने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन झारखंड के वरीय प्रबंधक झारक्राफ्ट अब्दुल कादिर ने किया।