-मामला आयकर चोरी का
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित कॉल ट्रांसपोर्टर हकीम मोमिन के घर गुरुवार दोपहर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। वहीं सीबीआई की छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर मौजूद देखे गए। वहीं मौजूद कई लोगों ने बताया कि धनबाद नंबर की एक बोलेरो और नगर थाना की एक गश्ती वाहन हकीम के आवास पर पहुंची। बोलेरो उनके आवास के अंदर चली गई जबकि गश्ती वाहन बाहर खड़ी रही। आसपास के लोगों ने बताया कि वाहन के अंदर जाते ही मुख्य दरवाजा को बंद कर दिया गया और अंदर जो वाहन गया उसमें कुछ लोग उतरे और घर के अंदर चले गए। वहीं वाहन में बैठकर सीबीआई की टीम आई है या ईडी की, यह उनलोगों को मालूम नहीं है। वहीं दोपहर से लेकर देर शाम तक धनबाद से आई टीम हकीम के घर के अंदर ही मौजूद रही। खबर भेजे जाने तक टीम छापेमारी करने में जुटी हुई थी। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि आयकर चोरी मामले को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। हाल के दिनों में पटना में एक आयकर अधिकारी को सीबीआई की टीम ने घूस लेते हुए पकड़ा था और इसके बाद देवघर और धनबाद में भी छापेमारी करते हुए कुछ गिरफ्तारी हुई थी। संभवत: इसी मामले को लेकर सीबीआई की टीम ने हकीम के आवास पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल सीबीआई की छापेमारी को लेकर अटकलों का बाजार पूरी तरह से गर्म है। हकीम मोमिन पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक आलमगीर आलम के करीबी भी बताए जाते हैं।
न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो मेला-2024 का हुआ शुभारंभ
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित हरतकीतल्ला सर्कस मैदान में सारस्वत स्मृति के तत्वावधान में एक महीने तक आयोजित होने वाले न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो मेला-2024 का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार, भागीरथ तिवारी, संजय शुक्ला और रामरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर मौजूद जिला खेलकूद पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में उत्साह का संचार होता है। लोग मेला के महत्व से रू ब रू होते हैं। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कई प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इन प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राएं प्रोत्साहित होगी। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस मेले में कई राज्य की संस्कृति की जानकारी लोगों को होगी। इसके साथ-साथ कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। मौके पर सचिव रामरंजन सिंह ने कहा कि सारस्वत स्मृति की ओर से 2000 से लेकर 2016 तक इस प्रकार का मेला का आयोजन होता था। 2016 के बाद मेला का आयोजन किसी कारण से बंद कर दिया गया था। लेकिन पुन: सभी के प्रयास से इस मेला का आयोजन किया गया है और निश्चित रूप से इसका लाभ जिला वासियों को प्राप्त होगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
डायरिया से एक पुरुष और महिला की मौत
-मेडिकल टीम सभी पीड़ित बच्चों और व्यक्तियों का शिविर लगा कर रहा इलाज
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में बुधवार रात्रि डायरिया से एक पुरुष और महिला की मौत हो गयी। जबकि चार बच्चा समेत 16 व्यक्ति डायरिया से आक्रांत हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड से 11 किमी दूर घनघोर जंगल के बीच करमाटांड़ पंचायत के बड़ा कुड़िया गांव में कई दिनों से लोग नदी, नाले का पानी पीकर उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं। विगत 25 अगस्त को प्रधान बामना पहाड़िया की पत्नी आन्धारी पहाड़िन को कई बार उल्टी व दस्त होने पर उन्हें आसनबनी स्थित रिंची अस्पताल में भर्ती किया था। जहां स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें विगत मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी थी पर घर पहुंचते ही पुन: आन्धारी पहाड़िन को उल्टी व दस्त होने लगा और बुधवार रात्रि मौत हो गयी। वहीं गांव का बेंजामिन पहाड़िया (22) की भी मौत डायरिया से हो गया। मृतक आन्धारी पहाड़िन, पुत्री रामी पहाड़िन (24) व पुत्र मेसा पहाड़िया (03)भी डायरिया से ग्रसित है। वही जोमी पहाड़िन (20), पति सुरेश पहाड़िया (23), रूपी पहाड़िन (50) और दो पुत्र जालिया पहाड़िया (05), धरमा पहाड़िया (08), बैदी पहाड़िन (19), जालिया पहाड़िन (22), जबरी पहाड़िन (28), राजी पहाड़िन (18), धरमा पहाड़िया (16), जाबरी पहाड़िन (24), बामना पहाड़िया (48), निजरी पहाड़िन (50), सुरेश पहाड़िया (30), छोटा बामना पहाड़िया (02), बामना पहाड़िया (50) डायरिया से पीड़ित है। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल टीम शिविर लगा कर सभी पीड़ित बच्चों व व्यक्तियों को इलाज किया जा रहा है। सभी पीड़ितों को स्लाइन के साथ दवा दी गयी। डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि सभी पीड़ित व्यक्ति का स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया हुई है। लोगों को तत्काल पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गई है और भोजन भी बासी नहीं खाने की जानकारी दी गयी। घर के आसपास गंदगी और कचड़ा नहीं फेंकने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम में डॉ. आनंद के साथ केटियस सिमोन मालतो, रंजीत ठाकुर, पिंटू साहा, नर्स सुभाषिनी मुर्मू, प्रीति किस्कू व सूरज टुडू शामिल थे।
हत्या के फरार आरोपी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार
-एसपी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जानकारी
पाकुड़/अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा में बीते 27 अगस्त को दुकानदार और कथित योग शिक्षक की हत्या के फरार आरोपी जयराम तुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अमड़ापाड़ा थाना अंतर्गत पचुवाड़ा मोड़ के समीप मानव आहार शुद्ध शाकाहारी होटल के मालिक प्रमोद कुमार भगत की हत्या जयराम तुरी उर्फ़ बोरा ने चाकू से मारकर कर दिया था और मौके से फरार हो गया था। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, श्रीचंद किस्कू, अजय कुमार महतो, अरविंद कुमार मंडल के साथ-साथ आरक्षी विकास बृजय, सुनील पहाड़िया, ओम प्रकाश देहरी, लूथर सोरेन, संजीव टुडू को शामिल किया गया था। एसआईटी ने हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया और गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के प्राथमिक अभियुक्त जयराम तुरी को उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं मौके से खून लगा गंजी को बरामद किया। यहां बता दें कि रुपए की लेन देन को लेकर जयराम तुरी ने दुमका जिला अंतर्गत गोपीकंदर थाना क्षेत्र के कुश्र्चिरा के रहने वाले प्रमोद भगत जो एक योग शिक्षक थे और पचुवाड़ा में होटल का संचालन कर रहा था। उनकी हत्या चाकू मारकर कर दिया था और मौके से फरार हो गया था। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया था। वहीं पुलिस ने आखिरकार फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जनता दरबार में राशन लाभुकों ने डीसी से डीलर के विरुद्ध की शिकायत
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के जनता दरबार में पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत मटिया पहाड़ी गांव के राशन लाभुकों ने अप्रैल, मई, जून का अनाज नहीं मिलने की शिकायत की। लाभुकों ने बताया कि डीलर उनका बायोमैट्रिक लेने के बावजूद उन्हें अनाज नहीं दे रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है। डीसी ने कहा कि इस प्रकार के गबन के मामले में सिर्फ अनुज्ञप्ति निलम्बित किया जाना पर्याप्त नहीं है। डीसी ने परिवाद पत्र की मूल प्रति संलग्न करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता से एक सप्ताह के अंदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की देखरेख में संबंधित लाभुकों के बीच अनाज का वितरण कराते हुए उसका वीडियोग्राफी कराया जाए और उसका अनुज्ञप्ति रद्द करना सुनिश्चित की जाए। संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता की ओर से ऐसा नहीं किये जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध उचित धाराओं के तहत एफआईआर करते हुए सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई की जाए। इस मामले में अधोहस्ताक्षरी को एक्शन टेकन रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज से शुरू
महेशपुर/संवाददाता। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। शुक्रवार से शुरू होने वाली आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। वहीं बैठक में कुजूर ने कहा कि सभी विभागों की ओर से आमजनों को सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करना एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना, आवेदनों की प्राप्ति और ऑन द स्पॉट लाभों के विवरण की जानकारी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य है। कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से डीपीएम आनंद प्रकाश, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, सीआई सुबल यादव, महेशपुर थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार मोची, रद्दीपुर ओपी एएसआई अयोध्या राम, पंचायतीराज प्रखंड समन्वयक सायेम अख्तर सहित सभी वीएलई और पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।
जिप उपाध्यक्ष ने उप्रावि का किया निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने गुरुवार को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत नयापाडा स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय में नामांकित 53 बच्चों में से सभी को उपस्थित पाया गया। जिप उपाध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक सुखदेव भगत से विद्यालय को लेकर आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से रू ब रू हुआ और पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से कई प्रश्न पूछे। उन्होंने भवन, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, बिजली आदि का भी अवलोकन किया। जिप उपाध्यक्ष ने खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर विद्यालय के जीतने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को भी बधाई दी। इस अवसर पर बीपीओ किशन भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे।
हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण
-राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलों का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय की ओर से स्वदेशी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्टेडियम, बैंक कॉलोनी पाकुड़ में फुटबॉल और चित्रांकन का आयोजन किया गया। जिले के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में कबड्डी, रस्साकसी और बैडमिंटन का भी आयोजन किया गया। आयोजित खेल का उद्घाटन एसडीपीओ दयानंद आजाद, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रत्येक खेल में विजेता, उप विजेता होने वाले टीम को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खेल के आयोजन से खिलाड़ियों में उत्साह देखा गया।
सीबीआई टीम ने हकीम परिवार के सदस्यों का जब्त किया मोबाइल
पाकुड़/संवाददाता। सीबीआई की टीम जब छापेमारी करने हकीम मोमिन के घर पहुंची तो वे घर में मौजूद नहीं थे। परिजनों ने बताया कि वे रांची में हैं। वहीं सीबीआई की टीम ने उनसे संपर्क किया और उन्हें तुरंत रामपुर स्थित उनके आवास पहुंचने का निर्देश दिया। वहीं सीबीआई के निर्देश पर हकीम अपने निजी वाहन से रात्रि लगभग 8:30 बजे के करीब रामपुर स्थित अपने आवास पहुंचे और मुख्य द्वार से सीधे घर के अंदर प्रवेश कर गए। वहीं रात्रि लगभग 8:50 बजे उनके आवास से कुछ महिलाएं बाहर निकली। वहीं कुछ देर के लिए बाहर आए हकीम के पिता ने बताया कि अचानक एक वाहन घर के अंदर प्रवेश किया और घर में छापामारी करने लगा। सूत्र बताते हैं कि टीम ने घर में जितने भी लोग थे सभी का मोबाइल भी जब्त कर लिया था।