देवघर/वरीय संवाददाता। शनिवार मार्गशीर्ष अगहन मास अमावस्या को पुरवारी कोठिया में मां तारा की वार्षिक पूजा तांत्रिक विधि से की गयी। इस मंदिर की स्थापना तीन भाई मिलकर की थी। पुजारी उमाकांत झा, छतर यादव, नकुल यादव, सकुन यादव, सुधीर यादव, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, शिवम कुमार, सुदामा देवी, रुका देवी, सरस्वती देवी आदि पूजा को सफल बनाने में लगे रहे। ज्ञात हो कि गत वर्ष मां तारा मंदिर का निर्माण नकुल यादव, शकुन यादव और सुधीर यादव ने करवाया था। इस वर्ष सुबह में ग्रामीण महिलाएं गांव से पवित्र कुआं से कलश में जल भरकर मंदिर लाकर पूजा पाठ किया। इस अवसर पर पुजारी के रूप में बाघमारी ग्राम के पंडित उमाकांत झा ने पूरे भक्ति भाव से पूजा करवाया।
जिले में 15 दिसंबर से धान खरीद होगा प्रारंभ : उपायुक्त
- धान अधिप्राप्ति को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
- धान अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक पैक्स कर सकते है सहकारिता कार्यालय में अपना आवेदन
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में शनिवार को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा राज्य से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों से धान अधिप्राप्ति एवं उन्हें निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से राशि के भुगतान को लेकर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों/पैक्स का चयन किया गया है। साथ ही पैक्सों की संख्या और बढ़ाने के उद्देश्य से इच्छुक पैक्सों को जोड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है, ताकि पैक्स की संख्या बढ़ाते हुए जिले में और अधिक धान अधिप्राप्ति की जा सके। आगे उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी पैक्स को संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अधिप्राप्ति के चल रहे कार्यों को अनुश्रवण करेंगे। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि किसानों को पैक्स में धान देने हेतु जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो सके। उन्होंने जानकारी दी कि विभाग के निर्देश के आलोक में 15 दिसंबर से धान खरीद प्रारंभ होगी, इसके पूर्व सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग करें और किसानों का भुगतान ससमय हो यह सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, परियोजना उप निदेशक आत्मा, सहायक जनसम्पर्क जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
परिवार नियोजन को लेकर शहरी पीएचसी कल्याणपुर में हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। सिविल सर्जन देवघर के निर्देशानुसार एनयूएचएम की समीक्षा के साथ ही साथ पीएसआई इंडिया के द्वारा प्रदान किए जा रहे तकनीकी सहयोग के तहत टी सी आई कार्यक्रम की अद्यतन जानकारी साझा करने हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीपीसी प्रवीण कुमार ने एन एस वी फोर्टनाईट के संबंध में पुरुष नसबंदी के संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिए एवं परिवार नियोजन के लक्ष्यों को साझा किया गया। साथ ही उसे पूरा कैसे करे इस पे चर्चा हुई। पी एस आई इंडिया के सुनील कुमार एवं शैलेंद्र पांडेय ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार नियोजन संबंधी डेटा पे चर्चा किया एवम इसे हम किस तरीके से और बेहतर कर सकते है। पी एस आई इंडिया से प्रशांत सिंह ने कार्यक्रम में सभी स्टॉफ को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। बैठक में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, बीटीटी, एएनएम, फार्मासिस्ट, जीएनएम तथा सहायक कर्मी उपस्थित थे।
वाणी जयराम आधुनिक भारत की मीरा : डॉ. प्रदीप
देवघर/वरीय संवाददाता। वाणी जयराम प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायिका थीं। उनका जन्म आज ही के दिन 30 नवंबर, 1945 को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक तमिल परिवार में हुआ था। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- वाणी जयराम को “आधुनिक भारत की मीरा” भी कहा जाता है। वह अक्सर 1970 के दशक से लेकर 1990 के दशक के अंत तक भारत भर के कई संगीतकारों की पसंद रहीं। हिन्दी के अलावा वाणी जयराम ने कई भारतीय भाषाओं, जैसे- तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, ओड़िया, गुजराती और बंगाली भाषाओं में भी गाया। उन्होंने तीन बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका के लिए ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ जीता था। साल 2012 में उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म संगीत में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’-साउथ से सम्मानित किया गया। इनके बचपन का नाम कलैवनी था। इनके पिता का नाम दुरईसामी अयंगर और माता का नाम पद्मावती था जो रंगा रामुनाजा अयंगर के अधीन प्रशिक्षित संगीतकार थे। अपनी पढ़ाई के बाद वाणी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मद्रास में नौकरी लग गई थीं और बाद में साल 1967 में उनका स्थानांतरण हैदराबाद में हो गया। उनकी शादी एक ऐसे परिवार में हुई जो पहले से ही संगीतमय था। उनके पति का नाम टी.एस. जयरमण और उनकी सास पद्मा स्वामीनाथन थीं जो सामाजिक कार्यकर्ता थी। साल 1969 में वे अपने परिवार संग मुंबई आ गईं। कुछ समय बाद वाणी के गायन को सुनकर उनके पति जयराम ने उन्हें हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण दिलवाया और पटियाला घराने के उस्ताद अब्दुल रहमान खान से संगीत की शिक्षा लेने लगी। यहां संगीत सीखते समय उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी और संगीत को अपना पेशा बना लिया। संगीत में उन्होंने ठुमरी, ग़ज़ल और भजन स्वर सीखे और साल 1969 में अपना पहला म्यूजिक शो किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात संगीतकार वसंत देसाई से हुई। इन्होंने वाणी की आवाज सुनी और अपने एल्बम के लिए गाना गाने का मौका दिया। यह एल्बम मराठी लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद उनके पास एक के बाद एक गाने आने लगे। साल 1971 से अपने 50 साल के कॅरियर में उन्होंने 19 से अधिक भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए, जिनमें हिंदी, तमिल, भोजपुरी, तेलुगु, उड़िया , मलयालम, तुलु, कन्नड़, मराठी, उर्दू और बंगाली भाषा थी।
बिजली दर और फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव न्याय संगत नहीं
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने बिजली दर एवं फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं करार देते हुए कहा की उक्त प्रस्ताव इस प्रदेश के व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता को आर्थिक परेशानियों में डालने वाला है। सुविधा के नाम पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड शून्य है मगर बिजली उपभोक्ताओं के सर पर बिजली दर एवं फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी को थोपने के मामले में आगे है। श्री कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं (व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता) पर पडने वाले आर्थिक बोझ को देखते हुए बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस हो नहीं तो बिजली उपभोक्ताओं (व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता) के सहयोग से इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही, विद्वान राजनीतिज्ञ एवं कुशल कूटनीतिज्ञ थे। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जिस जिस विभाग को संभाला अपने कार्यकलापों से उन्होंने उस विभाग की गरिमा ही बढ़ाई, खासकर विदेश मंत्री रहते हुए गुजराल सिद्धांत के रूप में विदेश नीति को नया आयाम देने के लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 को ले कस्तूरबा विद्यालय में चला जागरूकता अभियान
-भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रोहणी में तंबाकू निषेद पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन देवघर डॉ युगल किशोर चौधरी एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखना है। कार्यक्रम में बच्चो को तंबाकू से होने वाले बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास संबधित बीमारी के बारे में चर्चा की गयी तथा इससे होने वाले आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे मे भी बतलाया गया। विद्यालयों के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर साकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया गया। साथ ही कोटपा अधिनियम से संबंधित प्रावधनों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया की तंबाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा 2003 के मुख्यत: चार धाराओं के बारे में बिस्तर से बताया गया। बच्चों को सर्व प्रथम धारा 4 के बारे में बतलाया गया कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है तथा इसके उल्लंघन करने पर दो सौ तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। धारा 5 में बताया गया कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 5 के अनुसार किसी भी तंबाकू उत्पादकों के प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष विज्ञापन प्रोत्साहन एवं तंबाकू कंपनियों द्वारा किसी इवेंट का प्रयोजन करना अथवा स्पॉन्सरशिप करना प्रतिबंध है। इसके उल्लंघन करने पर एक हजार तक का जुर्माना अथवा 2 साल तक का कारावास अथवा दोनों हो सकता है। धारा 6 ए तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 6ए के अनुसार किसी भी अवयस्क या बच्चों को तंबाकू उत्पादन बेचना या उसके द्वारा बेचवाना प्रतिबंध है। इसके लिए उल्लंघन करता को 200 तक का जुर्माना लिया जा सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 6बी के अनुसार किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादन बेचना अपराध है। उल्लंघनकर्ता के द्वारा 200 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 7 के अनुसार किसी भी तंबाकू उत्पादकों के पैकेट के मुख्य भागों पर 85 प्रतिशत हिस्से पर चित्रित स्वास्थ्य चेतावनी के बिना नहीं बचा जा सकता है। ऐसे उल्लंघन करने पर 5000 तक का जुर्माना तथा 2 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को तंबाकू दुष्परिणाम के बारे में बड़े ही रोचक तरीके से समझाया गया। साथ ही बच्चों के बीच तम्बाकू निषेद पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे निशा कुमारी, खुशी कुमारी, कुन्दनी कुमारी एवं अन्य पांच को एनसीडी कोषांग देवघर द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यशाला में स्कूल के प्रचार्य अर्चना कुमारी, शिक्षक रोशनी कुमारी, बिट्टू कुमारी, मिथु दस एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी अभिमन्यु दांगी, विजय सिंह एवं अन्य शामिल थे।
पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक संपन्न
- बैठक में परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच सहित अन्य आंकड़ों की एचएमआईएस में ससमय रिपोर्टिंग करने का निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक आयोजित की गई। सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी के निर्देश में परिवार नियोजन, टीकाकरण, प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़ों की एचएमआईएस में ससमय रिपोर्टिंग करने हेतु क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों को निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने हेतु कहा एवं सभी रिपोर्ट को बिना किसी आशंका और भय से सरकार के ऑनलाइन पोर्टल एचएमआईएस के जरिये साझा करने को कहा। बैठक की शुरुआत पीएसआई इंडिया के अकबर अली खान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया तथा प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक मे निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों, प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की 3 तारीख तक परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं, बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही जोर दिया कि ज़लिा के सभी निजी चिकित्सालयों समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। जिसके जिला का रैंकिंग राज्य स्तर पर बढ़ सके। कार्यक्रम में बताया गया कि जल्द ही सभी निजी चिकित्सालयों को एचएमआईएस आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा और जिला स्तर पर एचएमआईएस का ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा। बैठक में 21 निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सभी अस्पतालों व क्लिनिक को पीएसआई इंडिया द्वारा रजिस्टर एवं परिवार नियोजन संबंधी संचार सामग्री का उन्मुखीकरण किया गया। बैठक में देवघर शहरी क्षेत्र से निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। बैठक में डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ प्रभात रंजन, पीएसआई इंडिया से अकबर अली खान, शैलेन्द्र कुमार पांडेय, एवं प्रशांत कुमार ने भाग लिया।
हत्याकांड के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
- अपराधियों ने चाकू से गोदकर कांवरिया असीत की कर दी थी हत्या
देवघर/संवाददाता। कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरहिया धर्मशाला के पास हुई कांवरिया असीत मंडल हत्याकांड के फरार अभियुक्त के देवघर स्थित घर पर शुक्रवार को कटोरिया पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में अनि रितेश सिंह, अनि अश्वनी कुमार, सअनि उपेंद्र तिवारी सदल बल मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर एवं माइकिंग कर देवघर के मानसिंही रोड स्थित फरार अभियुक्त शिवम कुमार पिता हरेराम राय के राय भवन में इश्तेहार चिपकाया। मौके थानाध्यक्ष ने माइकिंग करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर फरार अभियुक्त न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो आगे की कार्रवाई करते हुए उसके घर को ध्वस्त कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उक्त फरार अभियुक्त को शरण देने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। बताते चलें कि बीते 25 जुलाई को छपरहिया धर्मशाला के दूसरी ओर जंगल किनारे शौच करने गये धनबाद के टुंडी थाना अंतर्गत बेहड़ा निवासी कांवरिया असीत मंडल की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है, जबकि शिवम राय फरार चल रहा है।
ट्रैक्टर से गिरकर किशोर की मौत
देवघर/संवाददाता। दुमका जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र के डुमरडीहा गांव के पास ट्रैक्टर से गिरकर एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिये पहुुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम लगभग 8 वर्षीय जितेंद्र कुमार दास है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले को लेकर सदर अस्पताल पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पिरजनों द्वारा बैद्यनाथ ओपी में आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की मांग किया। घटना कि बावत मृतक किशोर के पिता चिमड़ दास ने बताया वह और उसकी पत्नी दोनों गांव से बाहर गए थे। परिजनों ने सूचना दी की जितेंद्र कुमार चलती ट्रैक्टर में लटका हुआ था उसी क्रम में उसका हाथ छूट गया और नीचे गिर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपरांत परिजनों ने किशोर को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मारपीट में एक घायल, छिनतई का आरोप
देवघर/संवाददाता। देवीपुर थाना क्षेत्र के मन्नार पुरम चौक के पास पैसे के लेनदेन को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने देखने के बाद इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया। घायल का नाम कासीम अंसारी है जो बरबा गांव का रहने वाला है। घटना के संबंध में घायल के भाई एलुर अंसारी ने बताया कि कासिम एक ऑटो वाला को पैसा दिया था। वह रुपए मांगने के लिए गया था उसी क्रम में दोनों के बीच मारपीट होने लगा। ऑटो चालक एवं अन्य चार अज्ञात लोगों ने मिलकर कासिम को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के क्रम में उससे 25 हजार नकद भी छीन लिया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी देवीपुर थाना की पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलोना मोड़ के पास दो बाइक के बीच आमने सामनेटक्कर हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल का नाम राहुल कुमार है जो गिरिडीह जिला के आनंदपुर का रहने वाला है। उसका साथी अशोक कुमार ने बताया कि देवघर से दोनों अलग-अलग बाइक से घर जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक चालक ने राहुल के बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल से धक्का मारने वाला बाइक चालक अपना बाइक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना की जानकारी देवीपुर थाना पुलिस को दे दी गई है पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है।
प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता बरामद
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस प्रेमी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। बताया जाता है कि प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को नगर थाना क्षैत्र के सुभाष चौक स्थित एक होटल से बरामद किया गया है। प्रेमी- प्रेमिका को देखने के लिये नगर थाना परिसर में परिजनों की भीड़ लग गयी। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी लगभग छह माह पूर्व बुढ़ई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से हुई थी। बताया जाता है कि विवाहिता का शादी के पूर्व से ही गांव के बगल के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके घर वालों ने उसकी शादी देवघर नगर थाना इलाके के रहने वाले एक युवक से करा दी। शादी के बाद भी वह मोबाइल से अपने प्रेमी के संपर्क में थी। तीन दिन पूर्व ही वह अपने ससुराल से अचानक गायब हो गयी। इसे लेकर उसके पति के द्वारा नगर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। रविवार की शाम नगर पुलिस ने मोबाइल लॉकेशन के आधार पर विवाहिता और उसके प्रेमी को थाना क्षेत्र स्थित एक होटल से बरामद कर लिया।