25 क्विंटल कोयला जब्त
महेशपुर/संवाददाता। अवैध कोयला चोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किये गये कोयले के खिलाफ शुक्रवार को महेशपुर-शहरग्राम मुख्य सड़क धावाबथान गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क को एक घंटे के लिए जाम कर दिया। ग्रामीण, पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होकर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस पक्षपात कर रही है। सिर्फ आदिवासियों को ही पहचान कर पकड़ रही है जबकि कोयला सिर्फ आदिवासी ही नही सभी वर्ग के लोग चोरी करते हैं। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, जेएसआई आनंद पंडित पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे। जहां थाना प्रभारी ने सड़क जाम कर रहे लोगों को चोरी, ऊपर से सीना जोरी की बात करते हुए फटकार लगाया। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करना गलत बात है। ऊपर से सड़क जाम कर लोगों को समस्या में डालना और भी गलत है। थाना प्रभारी ने सभी लोगों को बताया कि चोरी का काम छोड़ कर अन्य काम करें। थाना प्रभारी के समझाने के बाद लगभग एक घंटे बाद सड़क जाम हटा दिया गया। सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ अहले सुबह गढ़बाड़ी पुल के पास छापेमारी कर लगभग 25 क्विंटल कोयला जब्त किया गया था। पुलिस को देखते ही कोयला ले जाने वाले लोग भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला चोरी के खिलाफ आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
पुलिस ने आरोपी समेत बाइक में लदे विस्फोटक को किया जब्त
-260 जिलेटिन और 13 बंडल में 260 डेटोनेटर बरामद
-पुलिस निरीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
महेशपुर/संवाददाता । महेशपुर पुलिस कालूपाड़ा गांव के पास बाइक पर लदे विस्फोटक के साथ बीते गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का ने थाना में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति पश्चिमबंगाल के गोपालपुर गांव से बाइक पर विस्फोटक लेकर महेशपुर थाना अंतर्गत कालूपाड़ा-पीरपहाड़ सड़क होते हुए शहरग्राम चौक की ओर आ रहा था। उक्त बाइक चालक को जब छापेमारी टीम के द्वारा रोका गया तो बाइक चालक छापामारी टीम के सदस्य को चकमा देकर कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया। लेकिन छापेमारी दल में शामिल पुलिस जवानों ने उक्त बाइक चालक को खदेड़ कर दबोच लिया। बाइक सवार व्यक्ति से पूछे जाने पर उसने अपना नाम सरुद्दीन अंसारी, ग्राम-पलियादहा, थाना-पाकुड़िया बताया। बाइक में बंधे बोरा की तलाशी ली गई तो उसमें काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जब्त विस्फोटक के साथ थाना लाया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने अवैध विस्फोटक चोरी-छिपे ले जाने के आरोप में उससे पूछताछ के बाद नबीरुल शेख, बनोरामपुर, मुरारोई, पश्चिमबंगाल एवं रवि भंडारी हाथीगढ़, लिट्टीपाड़ा तथा सरुद्दीन अंसारी पलियादहा, पाकुड़िया थाना के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का ने बताया कि जब्त पीले रंग के बोरे में 260 जिलेटिन और 13 बंडल में कुल 260 डेटोनेटर बरामद किये गये। नामजद प्राथमिकी अभियुक्त सरुद्दीन अंसारी को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ जेल भेज दिया गया। इसके खिलाफ हिरणपुर थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 17/19 तथा पाकुड़िया थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज थाना कांड संख्या 15/19 भी दर्ज है। गिरफ्तार व्यक्ति दोनों कांडों में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त है।
किराना दुकान से शराब जब्त, दुकानदार हिरासत में
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के पृथ्वी नगर गांव स्थित एक किराना दुकान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त करते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पृथ्वी नगर में समीर शेख के किराना दुकान में छापेमारी की गई तो दुकान से बड़ी मात्रा में शराब मिला। वहीं तुरंत दुकान के मालिक समीर शेख को हिरासत में ले लिया गया। थाना प्रभारी मिंटू भारती ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। फोटो : 7
फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित केकेएम महाविद्यालय पाकुड़ की एनएसएस इकाईयों की ओर से क्लीन इंडिया 2.0 कार्यक्रम तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन करवाया गया। क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए नो पॉलिथीन के नारे के साथ संपूर्ण परिसर की सफाई की गई। फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई। जागरूकता रैली भी निकाली गई। फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत स्वयंसेवकों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में शकीरूल शेख ने प्रथम स्थान तथा आलमगीर आलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते स्वयं तथा समाज को स्वच्छ बनाने की अपील की। फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्देश्य समाज में स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मौके पर महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला हांसदा, एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ. मनोहर कुमार समेत महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर हुआ विचार-विमर्श
पाकुड़/निसं । भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने विचार रखा। जिला अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर, 2022 को पूरे जिला से सैकड़ों की संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का हरमू मैदान, रांची में भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इस अभिनंदन समारोह में जिले से शत-प्रतिशत सहभागिता हो। इसी उद्देश्य से जिला कार्यालय में हर विषय पर मंथन हुआ। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा से शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। बैठक में मिस्त्री सोरेन, अनुग्रहित प्रसाद साह, बलराम दुबे, दानियल किस्कू, हिसाबी राय एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।