नियम भंग करने वाले का काटा गया चालान
जामताड़ा/संवाददाता पूरे देश भर में बेकाबू रफ्तार से बढ़ते कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं जिले में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल व गाइड लाइन की अनदेखी की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से जामताड़ा के इंदिरा चौक, रानी सती मंदिर के पास कोर्ट मोड़, ब्लॉक रोड सहित अन्य चौक चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की ओर से अशोक चौधरी, राजू भगत एवं पुलिस प्रशासन के दीपक साव के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों का चालान भी काटे गए। उन्होंने कहा कि एक सौ से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना भी वसूला जा रहा है।