मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे झंडोत्तोलन, केवल 100 अतिथियों को आमंत्रण
आयुक्त ने डीआईजी, डीसी व एसी के साथ की की तैयारियों की समीक्षा
दुमका/वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में प्रमण्डलीय आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप की अध्यक्षता में दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में बैठक की गयी जिसमें डीआईजी सुदर्शन मंडल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी शामिल हुए। 26 जनवरी के मौके पर दुमका के पुलिस लाईन मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे। प्रमण्डलीय आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उन्हें सम्मानित करें। पुरस्कार का वितरण झांकी, परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले तथा बैंड में प्रथम आने वाले के बीच किया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाली कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी अवश्य रहे। डबल एवं ट्रीपल सीटर सोफा कार्यक्रम स्थल पर नहीं लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सीमित संख्या में झांकी निकाला जाएगा एवं झांकी में 6 से अधिक लोग नहीं रहेंगे। नगर परिषद कार्यक्रम स्थल का समय समय पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। प्रभात फेरी एवं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को छोड़कर लगभग 100 की संख्या में सम्मानित अतिथियों को कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रण कार्ड भेजा जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के सम्मानित लोग कार्यक्रम में भाग नहीं ले। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था रहे। वाहनों के पाकिंर्ग हेतु स्थल का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के बाद विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां दोपहर 1 बजे से 6 बजे शाम तक पुलिस लाइन मैदान में लगी रहेंगी। इस दौरान 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को छोड़कर अन्य लोग पुलिस लाइन मैदान पहुँचकर झांकी को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि परेड की रिहर्सल के दौरान भी कोविड-19 व्यवहार का पालन सुनिश्चित किया जाए।
एक दिन में रिकवर हुए कोरोना के 296 मरीज
दुमका/वरीय संवाददाता। दुमका में कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच शनिवार को एक राहत भरी खबर आयी है। यहां एक दिन में 296 कोरोना संक्रमित इस वायरल बीमारी से ठीक हो गये हैं। शनिवार को जिले में कोरोना के 93 नये मामले भी सामने आये हैं जिनमें से 32 मसलिया और 26 जामा प्रखण्ड में मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 645 रह गयी है। शनिवार को दुमका सदर के 136, जरमुण्डी के 37, जामा के 31, शिकारीपाड़ा के 28, रानीश्वर के 21, गोपीकांदर के 15, मसलिया के 9, काठीकुण्ड के 7, सरैयाहाट एवं रामगढ़ के 6-6 कोरोना संक्रमित फॉलोअप जांच में कोरोना निगेटिव पाये गये हैं। वहीं शनिवार को दुमका में 15, शिकारीपाड़ा में 8, जरमुण्डी में 6, काठीकुण्ड में 4 और सरैयाहाट व गोपीकांदर में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं।
2 से 17 वर्ष के 14 बच्चों समेत 93 पोजिटिव
दुमका। शनिवार को पांेजिटिव पाये गये लोगों में 2 से 17 वर्ष के 14 बच्चे भी शामिल हैं। मसलिया के बाथियाबांक का दो वर्षीय बालक, जरमुण्डी का तीन वर्षीय, मसलिया के केशोरायडीह के 6 से लेकर 17 वर्ष के सात बच्चे, गोलबजार का नौ वर्षीय बच्चा, जामा का आठ वर्षीय बच्चा और दुमका शहर के श्रीराम पाड़ा मोहल्ले के 15 व 17 वर्ष के बच्चे भी कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। मसलिया के केशोरायडीह में एक परिवार के 10, दूसरे परिवार के 6 सदस्यों समेत 17 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। इसी प्रखण्ड के गोलबाजार में पांच, धोधरा में 4, हथियापाथर व बेहराबांक में दो-दो व सीएचसी व रानीघाघर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अबतक कोरोना से 5729 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 47 की पहले और दूसरे लहर में मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित 645 में से केवल दो मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पताल में भर्ती है जबकि अन्य सभी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। शनिवार को कोरोना की जांच के लिए जिले के 3370 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया है।