महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत भाजपा कैराछत्तर मंडल अध्यक्ष गौतम पाल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा नेता नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम उपस्थित थे। बैठक में पश्चिम बंगाल के एससी मोर्चा प्रवासी प्रभारी मदनरूई दास और संथालपरगना प्रभारी नरेन साहा भी उपस्थित थे। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से नवनीत हेम्ब्रम को माला पहना कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकसित झारखंड एवं राष्ट्र बनाने के दृढ़ संकल्प एवं जन कल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर एसडीपीओ पद से त्याग पत्र देकर आज उनसबों के बीच हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। क्षेत्र में विकास की कमी को देखते हुए उनके अंदर पहले से ही सेवा की भावना थी। उन्होंने बताया कि पुलिस में रहने के बावजूद भी उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है। आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों की जो समस्या है, उन समस्याओं का समाधान करना है। मौके पर रतन प्रसाद साहा, सुजित यादव, सुकुर मियां, सुरेन्द्र भगत, साधन झा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
महेशपुर/संवाददाता।थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने शनिवार को दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड जयपुर, खांपुर में पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। पूजा समिति के लोगों को कई दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा में किसी तरह की कोई अफवाह पर ध्यान न दें। सुप्रभात ने कहा कि पूजा शांति ढंग से गाइड लाइन को फ्लो करते हुए पूजा को संपन्न करने का निर्देश दिया।
झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मियों ने मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
पाकुड़/संवाददाता। सेवा नियमितीकरण, 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि करते हुए महंगाई की तर्ज पर सीपीआई लागू करने, समूह एवं चिकित्सा बीमा की मांग को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ शनिवार को स्थानीय झारखंड शिक्षा परियोजना से जुड़े कर्मियों ने समाहरणालय स्थित परियोजना के जिला स्तरीय कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद बीपीओ गणेश भगत, मुकेश कुमार, सुमन कुमार समेत दर्जनों परियोजना कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगंे पूरी तरह से जायज है और वर्षों से हम लोग परियोजना से जुड़े हुए हैं और अपना कार्य ईमानदारी से करते आ रहे हैं। लेकिन जब हम अपनी मांग को उठाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिलता है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी तरह से जायज है और इसको पूरा किया जाए। वहीं उनलोगों ने बताया कि मांग के आलोक में सात और आठ अक्टूबर को रांची में मुख्यमंत्री आवास के पास दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें हम लोग शामिल होंगे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कंपनी की ओर से किया गया पौधा-रोपण
प्रधानमंत्री के आह्वान को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए पौधा रोपण की जरूरत : अभिजीत
पाकुड़/संवाददाता। प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पेड़, मां के नाम अभियान के तहत निजी विद्यालय में एल एंड टी कंपनी की ओर से पौधा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अभिजीत किशोर ने एक पौधा लगा कर किया। मौके पर मौजूद एल एंड टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीपन घोष, प्रोजेक्ट अकाउंटेंट नीरज कुमार, मुखत्यार रावत, महेश राज, सुमन हाजरा, राजकुमार के अलावा विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक और बच्चों ने बारी-बारी से विद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण किया। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर संदीपन घोष ने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से आह्वान किया कि पौधा रोपण के बाद उसका देखभाल करना जरूरी है। पौधे का देखभाल नहीं करेंगे तो पौधा लगाने का जो उद्देश्य है वह पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद वह सुरक्षित रहे, इसके लिए हमलोगों को पौधे की देखभाल करने की जरूरत है। मौके पर मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अभिजीत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए हमें पौधा-रोपण करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सके। पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें पौधा रोपण करने के लिए आगे आना है। कार्यक्रम के बाबत एल एंड टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर घोष ने बताया कि सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए एल एंड टी कंपनी जहां प्रोजेक्ट चलती है वहां पौधा रोपण करती है। पिछले वित्तीय वर्ष में पाकुड़ और हिरणपुर में 12,000 पेड़ लगाए गए और इस वर्ष 3,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 600 पेड़ लगाए जा चुके हैं।
डीएवी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन
-कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किया शानदार झांकी
पाकुड़/संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय के प्रात: कालीन सभा में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार झांकी प्रस्तुत किया। बच्चों ने मां दुर्गा बन कर नारी शक्ति की झलक प्रस्तुत किया। विद्यालय के एलकेजी से तीसरी कक्षा तक के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने शिक्षक के मार्गदर्शन में दुर्गा के सभी स्वरूपों में आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर नृत्य व झाकियां प्रस्तुत किया। सभी छोटे-छोटे बच्चों के आकर्षक स्वरूपों ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने देवी दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएं दी। उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने और उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है। वहीं विद्यालय में दोस्त से 08 अक्टूबर तक चलने वाले वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के तहत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया गया। वर्ग सिक्स से बारहवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमश: आहोना बनर्जी, तूलिका चटर्जी एवं रिधिमा कुमारी रहीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमश: तान्या सिंह, हिमाद्रि गोस्वामी एवं प्रार्थना राज रहे। वहीं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमश: तनीषा चक्रवर्ती, स्वरूप मंडल एवं सौरव शांडिल्य रहे। क्विज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमश: तृषा कुमारी, रिशव कुमार एवं अंकित कुमार रहे। सभी विजेताओं को वन प्रमंडल पदाधिकारी ने ट्रॉफी एवं पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरव चंद्रा, फॉरेस्टर बबलू कुमार डेहरी एवं वरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी चंद्रा ने वन्य प्राणी के महत्व को समझाया एवं इसके महत्ता के बारे में चर्चा की।
शुरू किया गया नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा
पाकुड़/संवाददाता। ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए, इस उद्देश्य को लेकर श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से साईं होम्यो सेंटर छोटी अलीगंज में 24 घंटा नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा शुरू किया गया। बताया गया कि किसी को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर फ्री दी जाएगी। इसमें रिफिल भर कर नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। जिसमें कोई रुपया नहीं लिया जाएगा। इनका सभी खर्च संगठन करेगी। शनिवार सुबह 09 से 01 बजे तक होम्योपैथीय जांच कर 96 रोगियों को दवा दी गई। कैंप में प्रति शनिवार को नि:शुल्क सेवा दी जाएगी। ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा का उद्घाटन जिला अध्यक्ष डॉ. देवकांत ठाकुर, उत्तम कुमार, सोरेन दास, सोमशेेखर पांडेय, कैलाश चौधरी, चांदना यादव, रवि ठाकुर, बसंती दास समेत कई साईं भक्त मौजूद थे।
आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रखंड की सभी सेविकाएं आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर शनिवार से चली गई। हड़ताल का नेतृत्वकर्ता अध्यक्ष शबाना बेगम ने बताया कि झारखंड सरकार महिला सम्मान के नाम पर राज्य भर में नाच गाना व सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम कर अपनी कमजोरी छुपा रही है। सेविका, सहायिका को रिटायर्डमेंट में पेंशन देना होगा। उन्होंने कहा आठ सूत्री मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। मौके पर कल्पना कुमारी, जोहरा खातून, डेजी देवी, रानी टुडू, फूूलमुनी सौरेन, रीता शील, शीला टुडू, पानसुरी टुडू, ज्योति मालतो, मेसी मालतो सहित दर्जनों सेविका, सहायिका उपस्थित हुए।
पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से किसानों का पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीएओ केसी दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में सीड एग्रोटेक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड रांची के अनूप कुमार रवि और पवन यादव ने किसानों को मशरूम की खेती के बाबत विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, उद्यान मित्र शिवरात मरांडी सहित विभिन्न ग्राम-पंचायत के 62 किसान उपस्थित थे।
पूर्व जिप अध्यक्ष ने चलाया जनसंपर्क अभियान
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत तालपहाड़ी पंचायत के गांडू पहाड़ी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों का हालचाल जाना। ग्रामीणों की विभिन्न जनसमस्या से रू ब रू हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्या से भाजपा नेता को अवगत कराया। ग्रामीणों ने गांव की सड़क, बिजली, पानी की समस्या का निदान करने की मांग की। बताया कि गांव के दर्जनों ग्रामीण अबुआ आवास योजना के लाभ से वंचित हैं। भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने कहा राज्य में गठबंधन सरकार की गलत नीति नियम से आम जनता परेशान है। अबकी बार क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है कि झारखंड में गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अबकी बार भाजपा को जिताएं। भाजपा पार्टी आप सबका हर दु:ख, तकलीफ में साथ खड़ा रहेगी। मौके पर मुखिया पति बानेश्वर हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
लिट्टीपाड़ा विधायक ने बिजली बिल माफ लाभार्थियों के बीच किया प्रमाण पत्र का वितरण
-लाभार्थियों को अगस्त, 2024 तक मिलेगा बिजली बिल माफी लाभ
हिरणपुर/संवाददाता। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाल योजना के तहत विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को मोहनपुर स्थित पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने बिजली बिल माफ लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कल्याणकारी व लाभप्रद योजनाओं को धरातल में लाई है। विद्युत के घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी गई है। वहीं पुराने बकाये को भी एकमुश्त माफ कर दिया गया है। जिससे लोगों को राहत मिली है। वहीं मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 49 वर्ष तक की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1,000 रुपये की राशि दी जा रही है। इसके साथ ही बेघरों को अबुआ आवास योजना से जोड़ा जा रहा है। विद्युत अधीक्षण अभियंता साहेबगंज नत्थन रजक ने बताया कि इस योजना के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने घरेलू उपभोक्ताओं जो प्रतिमाह 200 यूनिट और सालाना 2400 यूनिट बिजली खपत करने की श्रेणी में आते हैं। उन्हें माह अगस्त, 2024 तक का लाभ दिया जा रहा है। वैसे उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ कर प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, उपप्रमुख अब्दुल गनी, मुखिया विलासिनी किस्कू, सहायक अभियंता गिरिधारी सिंह मुंडा, जेई विदेश मांझी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।