- मंत्री ने बढ़ाया किशोरियों का मनोबल
मधुपुर/संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री रेलवे इंस्टीट्यूट के सभागार में रविवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती द्वारा किशोरी मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित थे।
मौके पर मंत्री श्री हसन ने कहा कि प्रेरणा भारती द्वारा समय-समय पर किशोरियों के उत्थान और विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जाते रहे हैं। संस्था द्वारा किशोरियों में आत्मविश्वास का संचार करने के लिए फुटबॉल सहित अनेक खेलकूद के कार्यक्रम लगातार संचालित किया जा रहे हैं। जो अत्यंत ही सराहनीय है। किशोरियों और उनके फुटबॉल सहित अन्य खेलकूद के कार्यक्रम के विकास में अगर संस्था को लगे तो उसके लिए हर संभव मदद देने के लिए मैं तत्पर हूं। साथ ही उन्होंने संस्था के गेट के समीप स्थित बाबा साहब की छोटी प्रतिमा को आदमकद व छतरी युक्त बनाने की भी बात कही। इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने संस्था की ओर से तीन व्यक्तियों क्रमश: विद्रोह मित्र, महेंद्र घोष व धनंजय प्रसाद को उनके सामाजिक कार्यों और खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यपिका वाणी मुखर्जी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह मित्र, डॉ भीमराव अंबेदकर समिति की सचिव सावित्री देवी, सामाजिक कार्यकर्ता लुकमान अंसारी व संस्था सचिव कल्याणी मीणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संस्था द्वारा गत शुक्रवार को शहर के आम बागान में कराए गए किशोरी कोचिंग सेंटर की बच्चियों के खेलकूद की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्था द्वारा चयनित कोचिंग सेंटर के बेहतरीन संचालन के लिए चार कोचिंग शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा संचालित महिला फुटबॉल क्लब की पथरचपटी की खिलाड़ियों ने जर्सी पहनकर फुटबॉल के साथ एक फुटबॉल नृत्य की भी प्रस्तुति की। जिसे मंत्री सहित दर्शकों की भी खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का संचालन नेहा कुमारी, कांति कुमारी व सोनम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण कुमार निर्झर, शंकर दास, पिंटू बॉस, विष्णु टुडू, संजीत झा, सिमोति मुर्मू, कांति कुमारी, वहीदा फिरोजी, मोनिका मित्रा आदि की भूमिका सराहनीय थी।
एक सितंबर से महिला व पुरुष लीग का होगा आयोजन : बिद्रोह
- जिला फुटबॉल संघ की बैठक में लिया गया निर्णय
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पंच मंदिर रोड स्थित निजी आवास मे जिला फुटबाल संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पुरुष और महिला लीग पर फुटबॉल प्रतियोजन आयोजन पर विचार-विमर्श हुआ। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला के महिला टीमों को लेकर लीग मैच पहली सितम्बर से तदोपरांत जिले के आठ पुरुष टीमों को लेकर लीग मैच सम्पन्न कराया जाय। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस लीग मैच से शहरी तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को चिह्नित कर एक 30 सदस्यीय शसक्त टीम तैयार कर अन्तर जिला प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाय। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झारखंड फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय शिविर में महिला तथा पुरुष वर्ग के लिए खिलाड़ी भेजा जाएगा। बैठक में सचिव विष्णु टुडू के साथ राजेश सोरेन, उमेश प्रसाद राय,साबरा खातुन,राजा हासदा, बबीता हांसदा, सबिता सोरेन, राहुल कुमार राय, शीला सोरेन, संजना सोरेन उपस्थित थे।
जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड के लहरजोरी पंचायत अंतर्गत खैराबाद गांव में शनिवार को झारखंड भाषा खतियाण संघर्ष समिति के बैनर तले क्रांतिकारी युवा नेता सद्दाम हुसैन की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान क्रांतिकारी युवा नेता सद्दाम हुसैन ने बताया कि झारखंड भाषा खतियान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जय राम महतो के निर्देशानुसार झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित कर लोगों को पार्टी के विचार व उनके नीतियों को लोगों के बीच रखने का अभियान चलाया है। मौके पर इमरान अंसारी, उस्मानअंसारी, अब्दुल अंसारी, मोहम्मदअंसारी, नईम अंसारी, जहांगीर अंसारी आदि मौजूद थे।